100 sqft chhat dhalai me kitna Material lagega

100 sqft chhat dhalai me kitna Material lagega – 100 Sqft छत ढलाई में कितना मटेरियल लगेगा ?

100 sqft chhat dhalai me kitna Material lagega : 100 स्क्वायर फीट छत बनाने में कितना सीमेंट, सरिया, बालू, गिट्टी, लेबर लगेगा आज हम आपको इस पोस्ट में इन सभी की जानकारी देने वाले हैं .How many Materials required 100 sqft यह बहुत लोगों का सवाल रहता है ?. हम आपको आज इस पोस्ट में बहुत ही आसान भाषा में बताएंगे कैसे आप 100 स्क्वायर फीट छत ढलाई में पदार्थ की गणना कर सकते हैं . 

100 स्क्वायर फीट छत ढलाई में कितना खर्चा आता है यह भी हम आपको इस पोस्ट में सिखाने वाले हैं . 100 स्क्वायर फीट छत ढलाई में कितना सीमेंट लगेगा, कितना बालू लगेगा, कितना सरिया लगेगा ,इन सभी की गणना करना आप आसानी से सीख जाएंगे .

100 sqft chhat dhalai me kitna Material lagega ऐसे जाने

100 वर्ग फुट कंक्रीट की छत बनाने के लिए कितने सीमेंट, स्टील और पत्थर की आवश्यकता होगी? यह हम आपको एक टेबल की माध्यम से समझने वाले हैं .

कैसे पता करें कि 100 Sqft छत ढलाई में कितना
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

जैसा की टेबल में आपको बताया गया है की 100 वर्ग फुट की छत ढलाई में आपको 25 क्यूबिक फीट बालू की मात्रा की आवश्यकता होगी ,13 बैग आपको सीमेंट की आवश्यकता होगी, 49 क्यूबिक फीट आपको गिट्टी की आवश्यकता होगी और लगभग 140 किलो सरिया की आवश्यकता होती है .

गांव में बनाने के लिए शानदार घर के नक्शे : Click Here

एक मंजिला घर के नक्शे : Click Here

पोर्च के साथ गांव में घर के डिजाइन : Click Here

100 स्क्वायर फीट छत ढलाई में कितना खर्चा आता है

जैसा कि ऊपर हमनेसारणी में बताया है की 100 स्क्वायर फीट छत ढलाई में कितने पदार्थ की आवश्यकता होती है . उसमें मैं सभी सरिया बालू ,सीमेंट ,गिट्टी आदि की मात्रा की गणना करना बता दिया है .अब आप आसानी से यह पता कर सकते हैं की 10 फीट लंबी वह 10 फीट चौड़ी वह 5 इंच ऊंचाई की छत ढलाईमें कितना खर्च आएगा . आपके यहां पदार्थ की जो भी कीमत चल रही हो उनको उनकी मात्रा से गुणा करके उसे पदार्थ की कीमत निकाल सकते हैं . इसके पश्चात सभी को जोड़ने पर आपको100 वर्ग स्क्वायर फीट छत ढलाई में कितना खर्च आएगा यह पता चल जाएगा  .जैसा कि मैं टेबल में गाना किया है इस हिसाब से यदि लेबर का खर्च भी जोड़ा जाए तो आपको 100 स्क्वायर फीट छत ढलाई में लगभग 24425 की लागत आएगी .दोस्तों आपको यह ध्यान रखना है कि यहलागत हमने 22 अगस्त 2024 के पदार्थ के हिसाब से कैलकुलेट की है यह समय समय पर घटती बढ़ती रहेगी .

100 sqft chhat dhalai me kitna Material lagega- FAQ

100 sqft chhat dhalai me kitna balu lagega

यदि आप 100 स्क्वायर फीट छत की ढलाई कर रहे हैं तो छत के चारों ओर बिम ढलाई में आपको 7 क्यूबिक फीट व छत में18 क्यूबिक फीट बालू की आवश्यकता होगी .

100 sqft chhat dhalai me kitna cement lagega

100 वर्गफीट छत ढलाई में आपको चार बैग सीमेंट के बिम के चारों ओर वहीं 9 बैग छत ढलाई में लगेगा ऐसे कुल मिलाकर आपको 14 बैग की आवश्यकता होगी .

100 sqft chhat dhalai me kitna gitti lagega

यदि आप 100 स्क्वायर फीट की छत बन रहे हैं तो आपको 14 क्यूबिक फीट गिट्टी की आवश्यकता बिम में लगेगी वहीं 35 क्यूबिट फिटी की आवश्यकता छत में लगेगी ऐसे कुल मिलाकर 49 क्यूबिक फीट में आपकी10 फीट बाय 10 फीट की छत की ढलाई हो जाएगी  .

100 sqft chhat dhalai me kitna sariya lagega

100 स्क्वायर फीट छत ढलाई में सरिया की मात्रा 140 किलोग्राम लगने वाली है . जिसमें की छत के चारों ओर बिम में आपको 4 सरिया की आवश्यकता होगी . वहीं छत में आपको 10 सरिया की आवश्यकता होगी .इन सारी की मोटाई की बात करें तो 12 mm या 4 सूट की सरिया की हमने यहां पर गणना रखी है .

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top