Top 10 Front elevation design

Top 10 Village Normal House Front Elevation Designs

Village Normal House Front Elevation Designs: किसी भी मकान का उसका सामने का एलिवेशन उसे घर की सुंदरता और आकषर्कता को दर्शाता है। एक सुंदर मकान बनाने के लिए सिर्फ आर्किटेक्चर ही नहीं उसमें लगने वाले सभी खिड़की दरवाजे पेंट प्लास्टर सभी का डिजाइन मायने रखता है। अगर आप भी अपने गांव के मकान को सुंदर और उसका फ्रंट एलिवेशन ऐसा डिजाइन करना चाहते हैं कि देखने वाले मकान को देखते ही रह जाएं तो आज आपके यहां पर गांव में बनने वाले मकान के फ्रंट एलिवेशन देखने को मिलेंगे जो बेहद आकर्षक और अद्भुत हैं।

Normal house front elevation designs पर सभी लगातार विचार करते हैं, कि कैसे इसको और भी ज्यादा सुंदर बनाया जाए, किसी भी मकान को सुंदर बनाने के लिए और उसके बाहर के डिजाइन को आकर्षक बनाने के लिए बहुत सारे विकल्प उपलब्ध हैं, जैसे की कहां से लेकर लकड़ी तक बनाए गए खिड़की दरवाजों के डिजाइन, बाहर की दीवारों को सजाने के लिए Stone cladding, फर्श को सुंदर बनाने के लिए मार्बल ग्रेनाइट टाइल आदि।

अगर आप भी अपने घर को बाहर से सुंदर बनाना चाहते हैं तो हमने यहां पर कुछ डिजाइन उपलब्ध कराए हैं जिससे आप आइडिया लेकर अपने घर का फ्रंट एलिवेशन बना सकते हैं।

Normal House Front Elevation Designs

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

यह गांव में बनने वाला एक नॉर्मल हाउस का डिजाइन है, इस डिजाइन से आप आइडिया लेकर अपने घर का डिजाइन बना सकते हैं इस घर का साइज 42 फुट by 42 फुट है, आप देख सकते हैं रेलिंग और सामने के डिजाइन को किस प्रकार से बनाया गया है।

किसी भी घर की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए सबसे जरूरी चीज उसके छत की रेलिंग और प्लास्टर का डिजाइन होता है, यदि आपके पास लकड़ी या फिर कांच का डिजाइन करवाने के लिए पैसे नहीं है तो आप रेलिंग और प्लास्टर की डिजाइन में ध्यान दे सकते हैं जिससे आपका घर का बाहरी डिजाइन बहुत ही आकर्षक बन सकता है।

Village house front design images

इस मकान का साइज 50 फुट बाय 25 फीट है और आप इसका फ्रंट का डिजाइन देख सकते हैं किस प्रकार से बनाया गया है इस मकान के डिजाइन में आपको बाहर की तरफ से पार्किंग देखने को मिल जाती है और सामने में आपको बड़ा सा बरांडा देखने को मिलेगा

मकान के खिड़की दरवाजे और रेलिंग के डिजाइन की बात करें तो सभी को हमने सिंपल और नॉर्मल डिजाइन से बनाया हुआ है इस प्रकार के फ्रंट डिजाइन को बनाने के लिए आपका ज्यादा खर्चा नहीं आएगा यदि आप कोई है डिजाइन पसंद आता है तो आप इस डिजाइन को अपने घर के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह एक सिंपल गांव का मकान का फ्रंट डिजाइन है इस प्लॉट का साइज 15 फुट बाय 30 फीट है, इस छोटे से मकान को फ्रंट से खूबसूरत बनाने के लिए बाहर से इसमें सीढ़ियां दी हुई हैं और सामने में आपको बरामदा देखने को मिलता है यह मकान गली के कोने के हिसाब से डिजाइन किया गया है यदि आपका मकान गली के कोने पर है तो आप इस डिजाइन को बनवा सकते हैं।

यह छोटा सा प्लाट अगर आप अपने गली या रोड पर इस डिजाइन के हिसाब से बनाते हैं तो यह सबसे खूबसूरत मकान होने वाला है और आने-जाने वाले लोग इस मकान की बहुत तारीफ करने वाले हैं इस प्रकार के फ्रंट एलिवेशन बनाने में आपका खर्चा भी बहुत काम आएगा।

2 floor house design in village

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

यदि आपका भी दो मंजिल का मकान है और आप सोच रहे हैं फ्रंट का एलिवेशन कैसा बनाया जाए तो आप इस डिजाइन से आइडिया ले सकते हैं। मकान को खूबसूरत बनाने के लिए आपको उसके प्रवेश द्वार को डिजाइन करना होगा ।

जैसा कि आप इस फ्रंट एलिवेशन डिजाइन में देख सकते हैं बाहर की तरफ में बाउंड्री वॉल को कैसे डिजाइन किया गया है और प्रवेश द्वार को ARCH डिजाइन में बनाया गया है।

आप मकान के बालकनी के नीचे का डिजाइन देख सकते हैं इस प्रकार का डिजाइन आपको पाप के डिजाइन से ढलाई के समय करवाना होता है और आप बालकनी और छत के रेलिंग का डिजाइन भी देख सकते हैं मॉडर्न रेलिंग का डिजाइन यहां पर लिया गया है।

सीढ़ियों के लिए जो mummty बनाई गई है आप उसके छठ का डिजाइन देख सकते हैं mummty की छत को एक झोपड़ी के डिजाइन की तरह बनाया गया है जो देखने में बेहद खूबसूरत लगता है और ऊपर आपके मकान का नाम भी देखने को मिलता है

House Front Elevation Design Simple

यदि आप एक कम बजट में अच्छा सा मकान का फ्रंट एलिवेशन बनवाना चाहते हैं तो आप इस प्रकार के डिजाइन से आइडिया ले सकते हैं इस मकान का प्लॉट साइज 100 गज का है, यदि आपका प्लॉट भी 100 गज का है तो आप इस डिजाइन को बनवा सकते हैं।

मकान के फ्रंट एलिवेशन डिजाइन को आकर्षक बनाने के लिए सामने में दो बड़ी खिड़कियों को डिजाइन दिया गया है, और सामने मैं आपको बड़ा सा बरामदा देखने को मिलता है जहां पर आप अपनी गाड़ी पार्क कर सकते हैं और बाहर की तरफ से ही छत पर जाने के लिए सीढ़ियां दी हुई है।

यह छोटा सा मकान का डिजाइन काफी सिंपल रखा गया है और देखने में भी बहुत खूबसूरत लग रहा है आप इस मकान के डिजाइन से आइडिया ले सकते हैं इस प्लॉट का साइज 22 फुट by 35 फीट है,

घर के फ्रंट एलिवेशन को खूबसूरत बनाने के लिए सामने की तरफ खिड़कियों के डिजाइन को आधुनिक रखा गया है और रेलिंग के डिजाइन को बनाने के लिए इसमें पुराने जमाने की सीमेंट से बनी रेलिंग लगाई गई है।

यह भी एक गांव के हिसाब से बनाया गया मकान का फ्रंट एलिवेशन डिजाइन है मकान के फ्रंट को और भी खूबसूरत बनाने के लिए ऊपर में आपको झोपड़ी का डिजाइन देखने को मिलता है जो एक देसी गांव का दृश्य प्रदान करता है

यदि आप गांव में अपना मकान बना रहे हैं और सामने की डिजाइन के बारे में विचार कर रहे हैं तो यह डिजाइन आपके लिए बेहद खूबसूरत हो सकता है।

गांव में इसी प्रकार की कोठी के डिजाइन भी बनाए जाते हैं अगर आप एक कोठी बना रहे हैं तो उसको ठीक का फ्रंट का डिजाइन इस प्रकार रख सकते हैं।

Modern Front Elevation Designs for Small Village Houses

इस मकान के सामने के डिजाइन को बेहद आकर्षक बनाने के लिए इसके पिलर पर आपको ब्लैक और वाइट कलर की पत्तियां देखने को मिल जाएगी जिस मकान के पिलर का डिजाइन इसकी सीडीओ से मेल खाता है और मकान की खिड़कियों का डिजाइन भी आप देख सकते हैं मॉडर्न जमाने की खिड़कियां यहां पर लगाई हुई है।

मकान की सभी रेलिंग और छज्जे को आप देख सकते हैं छज्जे के नीचे में प्लास्टर से डिजाइन को बनाया गया है इस प्रकार के डिजाइन बनाने के लिए आपको यह डिजाइन पहले छत की ढलाई में देना होता है,

इस मकान का साइज 50 फुट By तेरी 56 फीट है यदि आपका मकान भी इतना बड़ा है तो आप इस मकान से आइडिया लेकर अपने मकान का फ्रंट एलिवेशन डिजाइन बनवा सकते हैं।

यह एक सिंपल मकान का नक्शा है जिसमें आपका बहुत ही कम खर्च होने वाला है, इस प्रकार का डिजाइन बनाने के लिए आपको अपने मकान के प्लास्टर पर ज्यादा ध्यान देना होगा, और आपको अपने मकान की सामने की रेलिंग की डिजाइन को खूबसूरत बनाने के लिए उसके पिलर भी बनाने होंगे।

आप यहां से मकान के सामने का डिजाइन के लिए कुछ आईडिया ले सकते हैं और अपने मकान में उन सभी डिजाइन को बनवा सकते हैं यदि आपको यह सभी डिजाइन पसंद आए हैं तो आप इन डिजाइन को बनवा सकते हैं या फिर आप कोई नया डिजाइन बनवाना चाहते हैं तो आप हमसे संपर्क कर सकते हैं।

अगर आपको Modern house design small ड्राइंग की pdf चाहिए तो आप हमे whatsapp कर सकते है यदि आप हमसे अपनी मनपसंद मकान का नक्शा बनवाना चाहते है तो भी आप हमें (7398460368) whatsapp message कर है

आप किसी भी प्रकार का डिजाइन बनवाना चाहते हैं आप हमें संपर्क कर सकते हैं हम आपके लिए आपके हिसाब से कोई भी 2D या 3D प्लान बना देंगे यह सर्विस हमारी paid है 50 % शुल्क पहले और 50 % शुल्क बाद में देना होगा इसके लिए आपको चार्ज देना होगा आप हमें कांटेक्ट करने के लिए हमारी ईमेल आईडी या हमारे व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज कर सकते हैं और अपनी सारी जानकारी भेज सकते हैं जो जो आपको एक मकान के अंदर चाहिए।

Low Cost Village House Design in India 2023 जो भी लोग कम बजट में या कम खर्चे में अपना घर बनाना चाहते हैं तो आप तो वह इस नक्शे के अनुसार अपना घर बना सकते हैं…

Our YouTube channel

Also read

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top