छोटे से प्लॉट में एक सुंदर सा घर बनाने का सपना अगर आपने भी देखा है तो यह आज साकार होने वाला है आज हम आपके लिए लेकर आए हैं 2 BHK House Plan in Village आज का यह नक्शा गांव के हिसाब से होने वाला है यदि आप भी गांव में रहते हैं और गांव के लिए एक मकान का नक्शा ढूंढ रहे हैं तो इससे बेहतर नक्शा आपको नहीं मिल सकता है इस प्लॉट का साइज 25 फुट x 25 फीट है और इसमें दो बेडरूम निकल गए हैं जो आपको बहुत ही पसंद आएंगे
इस 2BHK हाउस प्लान में हमने दो बड़े-बड़े बेडरूम बनाए हुए हैं, एक आपके यहां पर किचन देखने को मिलता है यह किचन आप ओपन किचन के हिसाब से डिजाइन करवा सकते हैं किचन का साइज 7 फुट 6 इंच बाय 8 फुट 4 इंच रखा गया है किचन काफी बड़ा है
पीछे की तरफ में यहां पर हमने जीना दिया हुआ है और जीने के नीचे ही लैट्रिन बाथरूम बनाए गए हैं सामने में हमने एक बरामदा दिया हुआ है और बीच में या कोई छोटा सा हाल देखने को मिल जाएगा
2 bhk single floor house plan
फिर 2 बीएचके हाउस का एक छोटा 2D प्लान है इसमें आप सभी कैमरे किचन बाथरूम लैट्रिन आदि सभी की लंबाई चौड़ाई देख सकते हो इस टुडे प्लान की मदद से आप अपने मकान की नींव खुदवा सकते हो और अपना मकान बनाना शुरू कर सकते हो 2D प्लान की मदद से ही आपको सभी कमरों की और प्लाट की यहां पर लंबाई चौड़ाई देखने को मिलती है
स्टडी प्लान में आपको सभी चीजों के बारे में जानकारी दी गई है इसमें कितने लंबाई चौड़ाई वाले खिड़की दरवाजे लगेंगे उन सब की जानकारी भी यहां पर दी हुई है
मकान में बाहर की तरफ चारों दीवारों 9 इंची की बनाई गई हैं और अंदर की सभी दीवारें 4 इंची की बनाई गई हैं और मकान में आपको जितने भी कोने देखने को मिलते हैं सभी कोने में एक-एक column आपको देना है और column की यहां पर चौड़ाई लंबाई 9 इंच बाय 9 इंच रखी गई है
2 BHK House Plan in Village | Size |
Plot area | 25×25 (625sq.ft) |
Room | 2 bedroom |
Kitchen | 7′-6″ x8′-4″ |
Toilet | Available |
Bramda | Available |
25 by 25 ka ghar ka naksha
यह 25 बाई 25 घर का नक्शा है इसमें आपको 2D 3D दोनों प्रकार की ड्राइंग देखने को मिलती हैं आप इस ड्राइंग की मदद से अपना मकान बनवा सकते हैं 2D ड्राइंग की मदद से आप अपने मकान की नींव आदि का काम चालू कर सकते हैं 2D ड्राइंग आपको beam, column, खुदाई आदि के बारे में जानकारी देती है इससे आपको पता चलता है कि आपको कितने मोटी beam और column डालना है आपको इस ड्राइंग की हेल्प से सभी पैमाइश के बारे में भी जानकारी मिलती है
3D ड्राइंग के बनाने का सबसे बड़ा कारण यह है कि इस आपके मकान का फ्रंट और साइड एलिवेशन दोनों मिल जाता है यदि आप इंटीरियर डिजाइन भी बनवेट हैं तो 3D में आपको इंटीरियर डिजाइन की देखने को मिल जाता है
3D ड्राइंग आपको दिखाता है कि आपका मकान बनने के बाद कैसा दिखेगा 3D ड्राइंग में प्लास्टर टाइल पत्थर ग्रेनाइट आदि का डिजाइन भी बनाया जाता है जिसकी मदद से मिस्त्री आदि देखकर उस प्रकार का डिजाइन बनाते हैं
2 bhk house plan in village 3d model
यह 2BHK हाउस प्लान का फ्रंट और साइड एलिवेशन ड्राइंग है, यह ड्राइंग में आपके मकान का फ्रंट एलिवेशन और साइड एलिवेशन दोनों दिख रहे होंगे, फ्रंट एलिवेशन में आपके यहां पर सामने में दो पिलर, बड़ी सी खिड़की और सामने में एक छोटा बरामदा देखने को मिल रहा होगा
इस बरामदे में आप कर मोटरसाइकिल साइकिल स्कूटर आदि खड़ी कर सकते हो कर चढ़ाने के लिए यहां पर एक रैंप दिया हुआ है और बीच में छोटा जीना बनाया हुआ है जिससे आप मकान के अंदर जा सकते हैं
मकान का आप सामने में एलिवेशन देख सकते हैं और ऊपर की छत में यहां पर स्टेनलेस स्टील की रेलिंग बनाई गई है और चारों तरफ में परपेट वॉल दी हुई है दीवाल की हाइट यहां पर 3 फीट है और सामने में दीवाल के ऊपर प्लास्टर का डिजाइन किया गया है जो देखने में बहुत ही सुंदर लग रहा है
दोनों पिलर के ऊपर 4 फुट हाइट तक ग्रेनाइट पत्थर लगाया हुआ है और रैंप के ऊपर हमने यहां पर ग्रेनाइट पत्थर का डिजाइन बनाया हुआ है मकान के अंदर आपके पूरे फर्श पर मार्बल और ग्रेनाइट देखने को मिलता है
2 bhk house front design | 2 BHK House Plan in Village
यह ( 2 BHK House Plan in Village) मकान का फ्रंट एलिवेशन है मकान बनने के बाद सामने से आपको कुछ इस प्रकार का दिखाई देगा जैसा कि इस 3D ड्राइंग में दिखाया गया है मकान के सामने में हमने छोटा सा एक बगीचा रखा है सामने में आप कुछ ऐसे गमले रख सकते हैं जिससे मकान की शोभा पड़ती है
वास्तु के हिसाब से आपको अपने मकान में बाहर और अंदर पेड़ पौधे लगाने चाहिए वास्तु में बताया गया है कि कुछ पेड़ पौधे ऐसे होते हैं जो आपके घर में सुख शांति समृद्धि और धन की प्राप्ति करते हैं
जैसा कि आप सभी जानते होंगे भारत में प्राचीन काल से ही तुलसी के पेड़ की पूजा की जाती है और इस पौधे को शुभ भी माना जाता है आपको तुलसी स्नेक प्लांट एलोवेरा मनी प्लांट आदि जैसे पेड़ पौधे अपने घर में लगाने चाहिए
2 room set ghar ka naksha
यह दो रूम मकान का डिजाइन है यह 2D डिजाइन हमने बनाया हुआ है इस ड्राइंग में मकान में बनने वाले सभी कमरों की लंबाई चौड़ाई दी गई है इस पूरे मकान की लंबाई चौड़ाई की बात करें तो इसकी चौड़ाई 16 फीट है और इसकी लंबाई 20 फीट है
यदि आपका मकान भी 20 बाय 16 फुट का है तो आप इस हिसाब से अपना मकान बना सकते हैं यहां पर आपको दो कमरे देखने को मिल जाते हैं पहले कमरे की लंबाई 9 फुट 3 इंच है और इसकी चौड़ाई 7 फुट 2 इंच है दूसरे कमरे की लंबाई यहां पर 9 फुट 6 इंच है और चौड़ाई 4 फुट 6 इंच है
यहां पर एक छोटा सा किचन बनाया गया है जिसकी लंबाई 6 फुट 3 इंच और चौड़ाई 5 फुट 4 इंच है बीच में एक आपको बाथरूम देखने को मिल जाता है बाथरूम की यहां पर लंबाई चौड़ाई 5 फुट 9 इंच बाय 4 फुट 4 इंच है यदि आप इस छोटे वाले कमरे को बड़ा करना चाहते हैं तो आप किचन की लंबाई को कम कर सकते हैं
25 by 25 ka ghar banane ka kharcha
यदि आप अपना मकान बनवाना चाहते हैं और यह भी पता करना चाहते हैं कि मकान बनाने में कितना खर्चा आता है तो आज हम आपको इस 25 बाय 25 घर के नक्शे के हिसाब से बताएंगे कि यह घर बनाने में आपका कितना खर्चा आएगा
यदि आप अपना मकान बनाने का ठेका किसी ठेकेदार को पदार्थ के साथ में देते हैं तो ठेकेदार आपसे ₹1500 स्क्वायर फीट के हिसाब से मकान बनाने का ठेका लगा
पूरा मकान बनाने का खर्चा आपका 937000 आएगा इस खर्चे में आपके प्लंबिंग की फिटिंग इलेक्ट्रिसिटी की फिटिंग पेंट प्लास्टर आदि सभी शामिल है आपको यह पूरा तैयार घर मिलेगा
यदि आप अपना मकान विद बिना पदार्थ के ठेकेदार को ठेके देना चाहते हैं तो ठेकेदार आपसे लेबर रेट लगा और आपको ₹250 स्क्वायर फीट लेबर चार्ज लगेगा
250 रुपए स्क्वायर फिट रेट के हिसाब से आपका मकान बनाने का खर्चा 1.5 लाख रुपए आएगा यह खर्चा ऊपर नीचे हो सकता है इस पूरे मकान को बनाने के लिए आपको 1 से 2 महीने लग सकते हैं
Download pdf
अगर आपको (2 BHK House Plan in Village) ये सभी ड्राइंग की pdf चाहिए तो आप हमे whatsapp कर सकते है यदि आप हमसे अपनी मनपसंद मकान का नक्शा बनवाना चाहते है तो भी आप हमें (7398460368) whatsapp message कर है
आप किसी भी प्रकार का डिजाइन बनवाना चाहते हैं आप हमें संपर्क कर सकते हैं हम आपके लिए आपके हिसाब से कोई भी 2D या 3D प्लान बना देंगे यह सर्विस हमारी paid है इसके लिए आपको चार्ज देना होगा आप हमें कांटेक्ट करने के लिए हमारी ईमेल आईडी या हमारे व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज कर सकते हैं और अपनी सारी जानकारी भेज सकते हैं जो जो आपको एक मकान के अंदर चाहिए।
Our YouTube Channel – Visit
Also, read