40x40 house plan 4 bedroom

40×40 house plan 4 bedroom: दो भाइयों के लिए एक बेहतरीन हाउस डिजाइन

40×40 house plan 4 bedroom: इस डिजाइन में हम दो भाइयों के लिए एक बेहतरीन सा डिजाइन लेकर आए हैं 40*40 house plan 4 bedroom इस डिजाइन में आपको अच्छी स्पेसिंग के साथ बराबर स्पेस देखने को मिलेगा। इस शानदार से डिजाइन में प्रत्येक भाई को दो बेडरूम और एक हल मिलता है जिसकी पूरी डिटेल इस आर्टिकल में हम आपके साथ साझा करेंगे इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।

19 कलम के साथ बनाया डिजाइन दो परिवार के लिए एक बेहतरीन प्लेन होने वाला है जिसमें वेंटिलेशन का खास का ध्यान रखा गया है। 19 कॉलम में एकदम शानदार घर बनाकर रेडी हो जाएगा जिसमें दो परिवार आसानी से रह सकते हैं।

40×40 house plan font desgin

40x40 house plan font desgin

सबसे पहले इस मकान के वॉल की बात की जाए तो हमने इसे 9 इंच रखी है आप चाहे तो इसे 5 इंच भी कर सकते हैं। फ्रंट की बात की जाए तो हमने इसमें सिंगल डोर के साथ प्रॉपर वेंटिलेशन के लिए तीन खिड़कियां ऐड की है जिसमें एक-एक खिड़कियां बेडरूम में है तो एक खिड़की एंट्रेंस गेट पर लगाई गई है।

40x40 house plan stairs
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इस डिजाइन में फ्रंट एंट्री करने के बाद आप देख सकते हैं हमने जीना दिया है घर में दोनों परिवार के लिए एक ही जिन लगाया जा सकता है और वही एक छोटी सी बरांडा टाइप में जगह छोड़ी जा सकती है। अब इसके बाद हम अंदर की ओर प्रवेश करते हैं और जानते हैं कि इसके अलावा इस डिजाइन में और क्या-क्या खास है।

4 bedroom house plan

दो भाइयों के लिए हमने लेफ्ट और राइट साइड में एक-एक गेस्ट रूम दिया है इसे आप बेडरूम भी बना सकते हैं जिसमें हमने वेंटिलेशन के लिए फ्रंट साइड पर खिड़कियां भी लगाई है ताकि अच्छे से घर में हवा का आवागमन हो सके।

house plan 4 bedroom

गेस्ट रूम के बाद अगर आगे बढ़े तो हमें दोनों तरफ डाइनिंग हाल देखने को मिलते हैं उसी के पास में हमने एक अटैच टॉयलेट एवं बाथरूम के लिए स्पेस दी है जो एक गेस्ट रूम की ओर है और एक डाइनिंग हॉल पर बना है।

kitchen design

दोस्तों अगर आप बात करें किचन के तो डाइनिंग हॉल और बेडरूम से अटैक एक बेहतरीन सा किचन स्पेस दी है जो दोनों तरफ समान आकार की है।इसके बाद इसके पीछे अगर वेंटिलेशन के लिए देखें तो इसमें हमने डक बना बनाई है जिस हवा किचन से बाहर एवं अंदर आ सके। छत में आप जाल जाल डालकर प्रॉपर वेंटीलेशन के लिए किचन में विंडो दे सकते हैं।किचन के ओवरऑल साइज की बात की जाए 8 फीट बाय 6 फीट 6 इंच है।

backside house design

इस घर के प्लिंथ की हाइट की बात की जाए तो यह 2 फीट रखा गया है और मकान के साइड से वेंटिलेशन की बात की जाए तो हमने बाथरूम में एक छोटी-छोटी खिड़कियां वेंटीलेशन के लिए दी है।

40×40 house plan 4 bedroom

दोस्तों ओवरऑल घर के नक्शे की बात जाए तो यह 40×40 का बेहतरीन डिजाइन है जो दो भाइयों या परिवार के लिए एक परफेक्ट विकल्प होगा, ऐसे ही नए-नए डिजाइन जो शहर एवं गांव दोनों में बनाए जा सकते हैं उन्हें हम हमारी वेबसाइट पर डेली अपडेट करते हैं इसके अलावा हमारा एक यूट्यूब चैनल भी है जिसे आप सब्सक्राइब कर सकते हैं और विजुअल में सभी डिजाइन को आसानी से समझ सकते हैं। चैनल के लिंक नीचे दी गई है जिसे आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

YouTube channel – Link

Homepage – Link

यह भी पढ़ें:  –

1600 Sq Ft House Plans With 4 Bedrooms

40 by 50 house plan 4 bedroom

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top