3 Bedroom 10 Lakh House Design: अगर आप ऐसा मकान का डिज़ाइन बनाना चाहते है जोकि 10 लाख रूपये में फिनिशिंग के साथ पूरा हो जाये और उसमे 3 बैडरूम, किचन, बाथरूम, आँगन आदि मिल जाये तो कुछ सेसे ही डिज़ाइन यहाँ पर प्रस्तुत किये गए है। जिनसे आप एक आईडिया ले सकते है कि आपको किस तरह का डिज़ाइन बनवाना चाहिए।
आज के महंगाई के समय में मकान बनाना बहुत ही चलैगिंग टास्क बन गया है क्योकि सभी बिल्डिंग मटेरियल इतने महंगे कि एक मजबूत और टिकाऊ मकान बनाना 20 से 30 लाख रूपये से कम में नहीं बनाया जा सकता। परन्तु मकान निर्माण का खर्च प्लाट एरिया और बनाये जाने एरिया यानि कारपेट एरिया के ऊपर निर्भर करता है।
हालंकि हम जानते है आप ऐसे हाउस डिज़ाइन की तलाश में है जो दस लाख रूपये में बन जाये तो निचे दिए गए 3d डिज़ाइन को आप देख सकते है जिसमे 3 बैडरूम बनाये गए है और जरूरत की सभी चीजे भी उपलब्ध है इस मकान को आप 10 लाख रूपये में बना सकते है।
10 Lakh House Design in Village
इस घर के डिजाइन में आपको घर के अंदर 2 बेडरूम, बाथरूम, किचन और सीढ़ियां मिलेंगी। घर का डिजाइन गांव के हिसाब से और मध्यम वर्गीय परिवार के लिए, अगर आप बजट के हिसाब से घर बनाना चाहते हैं तो यह आपके लिए सबसे अच्छा डिजाइन हो सकता है।
प्लॉट का क्षेत्रफल लगभग 250 गज है, लेकिन घर 100 गज में बनाया गया है, आप अपनी कार को घर की खुली जगह में भी पार्क कर सकते हैं, आपको सामने की ऊंचाई पर एक लॉन क्षेत्र और पोर्च डिजाइन भी मिला है।
10 Lakh Mein Shandar Ghar
यह शानदार मकान का डिजाइन मार्च 10 लाख रुपए के अंदर में बनकर तैयार हो जाएगा यदि आप गांव या शहर में अपना मकान बनाना चाहते हैं और आपका बजट 10 लाख रुपए है तो यह डिजाइन बेहद खूबसूरत और बजट फ्रेंडली है इस डिजाइन में आपको दो बेडरूम किचन लैट्रिन बाथरूम और सीढ़ियां मिलती हैं, इस प्लॉट का साइज लगभग 750 स्क्वायर फीट है।
यदि आप एक खूबसूरत और आकर्षक मकान का डिजाइन बनाना चाहते हैं तो आप इस डिजाइन को डाउनलोड कर सकते हैं और इसके हिसाब से अपना मकान बनवा सकते हैं यदि आपको और भी अलग डिजाइन चाहिए या आप कोई भी डिजाइन बनवाना चाहते हैं तो आप हमसे सीधा व्हाट्सएप पर संपर्क कर सकते हैं।
10 Lakh Budget House Images
10 लाख रुपए के बजट में बनाए जाने वाला यह मकान का नक्शा जिसमें आपको दो बेडरूम एक आंगन किचन लैट्रिन बाथरूम और बरामदा देखने को मिलता है व मकान के अंदर से ही सीढ़ियाँ का डिजाइन दिया गया है।
घर के फ्रंट डिजाइन को आकर्षक बनाने के लिए सामने की तरफ बरामदा डिजाइन किया गया है और चौकोर आकार की खिड़की बनाई गई है। जिसमें आपको ग्लास डिजाइन भी देखने को मिलता है। सामने की तरफ लाइन की पट्टी देकर प्लास्टर का डिजाइन बनाया गया है जो देखने में बहुत सुंदर लगता है।
किसी भी मकान का फ्रंट एलिवेशन शानदार बनाने के लिए उसकी परपेट वॉल और ग्रिल का डिजाइन बहुत ही सोच समझ कर रखना चाहिए जिससे मकान का सामने का लुक आकर्षक लगता है इस 10 लाख रुपए के बजट फ्रेंडली मकान को बहुत ही ध्यानपूर्वक डिजाइन किया गया है जो कि बाद में बनने के बाद काफी खूबसूरत दिखेगा।
Low Budget House Design in India Under 10 Lakh
कम बजट में एक अच्छा मकान बनाना चाहते हैं तो यह मकान का डिजाइन 10 लाख रुपए के बजट में डिजाइन किया गया है इस मकान को बनाने में आपका लगभग 10 से 12 लाख रुपए का खर्च आएगा।
इस घर के डिजाइन में आपको पीछे की तरफ दो बेडरूम, एक हॉल, किचन, टॉयलेट, बाथरूम आदि मिलते हैं और अंदर की तरफ सीढ़ियां दी गई हैं, इस घर के डिजाइन में आपको एक गेस्ट रूम और बाहर की तरफ भी देखने को मिलता है। आपको साइड में पोर्च का डिजाइन दिया गया है।
10 लाख रुपये में मकान कैसे बनाये
भारत में 10 लाख के बजट के तहत घर बनाने के लिए सावधानीपूर्वक योजना बनाने, लागत प्रभावी विकल्पों की खोज करने और विशिष्ट चरणों का पालन करने की आवश्यकता होती है। यहां एक सामान्य दिशानिर्देश है
- अपने परिवार की ज़रूरतों और बजट के आधार पर आकार, कमरों की संख्या और सुविधाएं निर्धारित करें। आवश्यक चीजों को प्राथमिकता दें और गैर-जरूरी चीजों को कम करने पर विचार करें।
- एक घर डिज़ाइन तैयार करने के लिए एक वास्तुकार या इंजीनियर से परामर्श लें जो बजट के अंदर घर को डिज़ाइन कर सके ।
- एक सरल और कार्यात्मक डिज़ाइन चुनें जो जटिल वास्तुशिल्प तत्वों को कम करता है, जिससे निर्माण लागत कम हो जाती है।
- मिट्टी की स्थिति के आधार पर स्ट्रिप फ़ुटिंग या राफ्ट फाउंडेशन जैसे लागत प्रभावी फाउंडेशन विकल्प चुनें।
- दीवारों की चिनाई के लिए लाल ईटों के बजाय फ्लाई ऐश ईटों का प्रयोग करे।
- कुशल और जान पहचान वाले ठेकेदार से मकान बनवाये।
- अनावश्यक खर्चों से बचने और निर्माण के दौरान बर्बादी को कम करने के लिए सामग्री खरीद की सावधानीपूर्वक योजना बनाएं।
- सरकारी योजनाओं का पता लगाकर योजना के अंतर्गत अपना मकान बनाने की कोशिश करें।
Also Read,
- गांव छोटे घर का डिजाइन फोटो | नया घर का फोटो
- village house Design low budget | village single floor home front design
- सिंगल मकान फ्लोर हाउस डिजाइन
- Village Normal House Front Elevation Designs
- 100 Gaj House Design | 100 Gaj House Front Design
Watch Our Youtube Channel
Pingback: पैराफिट वॉल डिजाइन | Parapet Wall Design | Para Feet Wall Design - Small House Plane