छत के लिए डॉ फिक्सिट वॉटरप्रूफिंग का उपयोग कैसे करें: मकान की छत हो या फिर बाथरूम से सटी हुई दीवाल ऐसी जगह जहां पर पानी इकट्ठा होता है। उन जगहों पर सीलन और पानी का हिसाब होना अनिवार्य है। परंतु आप इन सभी परेशानियों को खत्म करना चाहते हैं।
आज हम आपको बताएंगे कि डॉ फिक्सिट वॉटरप्रूफिंग का उपयोग कैसे कर सकते हैं। जिसकी मदद से आपकी छत से पानी टपकना और बाथरूम की दीवारों से पानी का हिसाब कैसे काम किया जा सकता है।
वैसे तो हम सभी जानते हैं कि डॉक्टर फिक्सिट एक वॉटरप्रूफिंग केमिकल प्रोडक्ट है परंतु हम सभी कोई है नहीं पता होता है कि हमें डॉक्टर फिक्सिट को किस तरीके से इस्तेमाल करना चाहिए आज के इस आर्टिकल में आपको डॉक्टर फिक्सिट का उपयोग करने की संपूर्ण जानकारी मिलेगी।
यदि आपके घर में भी छत से पानी रिसाव होता है, या आपका बेसमेंट में पानी का रिसाव हो रहा है या फिर आपके पानी की टंकी लीक हो रही है तो आपको इन सभी परेशानियों का हाल आज देखने को मिल जाएगा।
डॉ फिक्सिट वॉटरप्रूफिंग का उपयोग कैसे करें
किसी भी मकान की सबसे जरूरी चीज होती है उसकी छत क्योंकि छत ही वह जगह है जो हर प्रकार के मौसम को सहन करती है छठ के ऊपर बारिश कड़ी धूप आंधी तूफान आदि समस्याएं आती हैं जिस छत पर क्रैक पड़ जाते हैं। इन क्रैक से ही बारिश के समय में पानी का हिसाब होता है। छत में सीलन आने लगती है आज हम बात करेंगे कि कैसे हम इन सभी परेशानियों को दूर कर सकते हैं।
पहले के समय में छत की वॉटरप्रूफ करने के लिए ब्रिक बेड कोरबा किया जाता था जो की बिल्कुल भी elasticity प्रदान नहीं करता है। जिसकी वजह से छत में आसानी से किराए आ जाते हैं परंतु आज हम आपको बताने वाले हैं।
कैसे आप डॉक्टर फिक्सिट का प्रयोग करके अपनी छत को वाटरप्रूफ और UV रेजिस्टेंस बना सकते हैंछत को पानी से साफ करें और उसे सूखने दीजिये अब आपकी छत वाटरप्रूफिंग करने के लिए तैयार है।
Dr fixit waterproofing chemical
- Dr fixit Newcoat
- Dr fixit Newcoat Cool
- Dr. Fixit Newcoat Ezee
इन तीनों प्रोडक्ट में से आप कोई भी एक प्रोडक्ट अपनी छत की वॉटरप्रूफ के लिए प्रयोग कर सकते हैं Dr fixit Newcoat cool को इस्तेमाल करने से गर्मियों में के समय में आपकी 8 डिग्री Temperature तक काम कर सकती है
डॉ फिक्सिट लगाने का तरीका
डॉक्टर फिक्सिट लगाने के लिए आपको पहले अपनी छत को अच्छी तरीके से साफ करना होगा, यदि आपकी छत पर cracks है। तो आपको उन सभी cracks को cement mortar में Dr Fixit 301 URP मिलाकर उसे भरना होगा, आपको पूरी छत को तार Brush से साफ करना चाहिए जिससे छत में सभी loose material निकल जाये।
- डॉ. फिक्सिट प्राइमसील को 2:1 के अनुपात में पानी के साथ मिलाएं।
- छत को साफ करने के बाद सबसे पहले Dr fixit prime seal का coat लगाए इसे 2-3 घंटे सूखने दें।
- Dr Fixit Newcoat ready to use आता है इसमें आपको पानी मिलाने की जरूरत नहीं है।
- पूरी छत पर एक समान लगाने के लिए आप 4 वर्ग मीटर का बॉक्स बना सकते हैं।
- ध्यान रहे कि 2 लीटर का मिश्रण एक 4 वर्ग मीटर के बॉक्स में पूरा खत्म हो जाना चाहिए।
- पहले कोर्ट लगने के बाद इसको 8 से 10 घंटे के लिए सूखने के लिए छोड़ दें।
- पहले coat सूखने के बाद आप दूसरा coat लगा सकते हैं और यह coat पहले coat की दिशा से 90 degree दिशा में होना चाहिए।
- दूसरे coat को भी 8 घंटे सूखने के लिए छोड़ दें इसी प्रकार से आपको तीन coat लगाने हैं।
- तीनों कोड लगने के बाद छत को 3 से 4 दिन सूखने दें इसके बाद आपकी छत प्रयोग करने के लिए तैयार है
डॉ फिक्सिट वॉटरप्रूफिंग का उपयोग करते समय इन बातों का ध्यान रखें
- छत की वॉटरप्रूफ करते समय छत की चारों तरफ दीवार पर एक फीट ऊंचाई तक Newcoat जरूर लगाए
- छत पर किसी भी नुकीली, या फिर कुर्सी जैसी वस्तुओं का इस्तेमाल न करें इससे छत की वॉटरप्रूफ खराब हो सकती है
- बारिश के समय में वाटर प्रूफिंग केमिकल का प्रयोग ना करें
- वाटर प्रूफिंग केमिकल लगाने से पहले छठ के सभी क्रैकर्स को Dr Fixit 301 URP से अच्छी तरह भर दें
- पूरी छत को अच्छी तरह से तार ब्रश से साफ करें
Dr. Fixit waterproofing 1-litre price
- Dr fixit Newcoat Ezee 1 Liter – 400/-
- Dr. Fixit Roofseal 4 Liter – 1700/-
- Dr. fixit URP 301 1 Liter – 300/-
65 गज के क्षेत्रफल में बनाया गया है Small Home Design in Village आपको बहुत ही पसंद आएगा वैसे तो गांव में बनने वाले मकान की बात करते ही हमारे दिमाग में सिर्फ एक ही छवि आती है
अगर आपको Modern house design small ड्राइंग की pdf चाहिए तो आप हमे whatsapp कर सकते है यदि आप हमसे अपनी मनपसंद मकान का नक्शा बनवाना चाहते है तो भी आप हमें (7398460368) whatsapp message कर है
आप किसी भी प्रकार का डिजाइन बनवाना चाहते हैं आप हमें संपर्क कर सकते हैं हम आपके लिए आपके हिसाब से कोई भी 2D या 3D प्लान बना देंगे यह सर्विस हमारी paid है 50 % शुल्क पहले और 50 % शुल्क बाद में देना होगा इसके लिए आपको चार्ज देना होगा आप हमें कांटेक्ट करने के लिए हमारी ईमेल आईडी या हमारे व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज कर सकते हैं और अपनी सारी जानकारी भेज सकते हैं जो जो आपको एक मकान के अंदर चाहिए।
Our YouTube channel
Pingback: 16 ft by 40 ft house plans | 16 x 40 house plans - Small House Plane
Pingback: खुली छत पर कौन सा टाइल लगवाना चाहिए - Small House Plane