16 x 40 house plans

16 ft by 40 ft house plans | 16 x 40 house plans

16 x 40 house plan: आज आपके लिए लेकर आए एक छोटा सा मकान का नक्शा, जिसमें आपको एक बेडरूम देखने को मिलेगा एक लेटरिंग बाथरूम किचन और सामने की तरफ में आपको एक ड्राइंग रूम देखने को मिलेगा मकान का साइज 16 फीट बाई 40 फीट है। यदि आप भी एक छोटा सा मकान बनाने की सोच रहे हैं जिसकी लंबाई तो ज्यादा है परंतु चौड़ाई कम है तो यह मकान का नक्शा आपके लिए परफेक्ट हो सकता है।

एक ऐसा मकान का नक्शा जिसकी लंबाई तो ज्यादा है परंतु चौड़ाई कम है। ऐसे में मकान का अच्छा सा नक्शा बनाना मुश्किल हो जाता है। परंतु हम आपके लिए इसी प्रकार का नक्शा लेकर आए हैं जिसमें आपको आपकी सुविधा अनुसार सभी कैमरे लैट्रिंग बाथरुम जीना आदि दिए गए हैं।

इसी प्रकार के और भी नक्शे देखने के लिए आप हमारी वेबसाइट पर और भी बहुत सारे मकान के 3D 2D मकान के सभी डिजाइन देख सकते हैं। यहां पर आपके छोटे से लेकर बड़े मकान के सभी नक्शे देखने को मिलेंगे अगर आप इन नक्शा को डाउनलोड भी करना चाहते हैं। तो आप इन्हें डाउनलोड भी कर पाएंगे मकान की पूरी जानकारी लेने के लिए इस आर्टिकल को पूरा अंत तक जरूर पढ़ें।

16 x 40 house floor plans

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इस 16 x 40 हाउस प्लान में आपको एक बेडरूम मिलेगा जिसका साइज 10 फुट 2 इंच by 12 फुट 2 इंच है, जिसमें कमरे की लंबाई 12 फुट 2 इंच रखी गई है और कमरे की चौड़ाई 10 फुट 2 इंच राखी की है, कमरे के साथ में आपको किचन देखने को मिल जाता है और बाहर की तरफ में आपको बाथरूम और जिन देखने को मिल जाएगा

किचन और बाथरूम के साइज की अगर बात करें, किचन की लंबाई 7 फुट 3 इंच दी गई है और चौड़ाई 4 फुट 4 इंची दी गई है एक छोटे से घर में सही तरीके से बनाना और उसके लिए एक अच्छी सी जगह ढूंढना यह बहुत ही जरूरी है क्योंकि माना जाता है।वास्तु के अनुसार किचन को हमेशा पूरा दक्षिण दिशा में बनाना चाहिए जिससे घर में सुख शांति और कारोबार में वृद्धि होती है।

16 x 40 house plans

ऊपर दी हुई 2D ड्राइंग की मदद से आप देख पाएंगे कि लैट्रिंग बाथरुम का साइज 8′-0″ x 5′-2″ इंच दिया गया है और बीच में आपको बड़ा सा डाइनिंग एरिया देखने को मिल जाता है इसे आप हाल के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

16 x 40 house plansTiny house detail
Plot area640sq. ft.
Room1 Bedroom
Room1 drawing room
Toilet8′-0″ x 5′-2″
Kitchen7′-3″ x 4′-4″
HallAvailable

16 x 40 tiny house plans

16 x 40 tiny house plans आप देख सकते हैं, यह मकान का फ्रंट एलिवेशन डिजाइन है फ्रंट एलिवेशन में हमने सभी फ्लोर पर बालकनी का डिजाइन दिया हुआ है बालकनी के साथ में आप गोलाई में रेलिंग भी देख सकते हैं जिससे मकान का सामने का दृश्य और भी आकर्षक लगता है।

मकान के फ्रंट एलिवेशन को और भी आकर्षक बनाने के लिए इसमें दो रंगों का कंबीनेशन रखकर पेंट किया गया है इसमें हमने बेगानी और लाल रंग का कंबीनेशन बनाया है आप चाहे तो और भी अलग से कलर कॉन्बिनेशन करवा सकते हैं। मकान की छत के निर्माण के लिए और उसमें कभी कोई भी सीलन आदि ना आए तो छत की वॉटरप्रूफ का भी ध्यान रखा गया है।

16 x 40 house plans
16 x 40 house plan

16 by 40 house plan

यह 16 by 40 के छोटे से मकान का पार्टीशन प्लान है। मकान बनने के बाद कैसा दिखाई देगा इस 3D प्लान की मदद से आप समझ सकते हैं जैसा कि हमने आपको बताया पीछे की तरफ में एक बेडरूम दिया गया है। बेडरूम बनने के बाद कैसा दिखाई देगा आप इस प्लान में देख सकते हैं और बेडरूम बनने के बाद कितनी जगह बचेगी। जिसमें आपका किचन बनाया जाएगा और किचन बनने के बाद कैसा दिखेगा यह आप यहां से देख कर अनुमान ले सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

बीच में आपको सिद्धियां और लैट्रिन बाथरूम देखने को मिल जाएंगे और इन दोनों के सामने आपको एक बड़ा सा हाल देखने को मिलेगा इस हाल को आप डायनिंग एरिया के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं और आप चाहे तो आप ऊपर छत पर जाल छोड़ सकते हैं जिससे आपके मकान में रोशनी आती रहेगी।

16 x 40 tiny house floor plans | 16 x 40 house plans

16 x 40 tiny house floor plans मैं आप अगर सामने से प्रवेश करते हैं तो आपको एक ड्राइंग रूम देखने को मिलेगा इस रूम को आप गेस्ट रूम बनाने के लिए यहां पर सोफे टेबल आदि रख सकते हैं यदि आप यहां पर अपनी गाड़ियां खड़ी करना चाहते हैं तो आप रात के समय में अपनी यहां पर साइकिल मोटरसाइकिल आदि भी खड़ी कर सकते हैं।

एक छोटे से मकान को अच्छी तरीके से बनाना एक अच्छे मकान मालिक की पहचान होती है। यदि आप अपना मकान खुद ही सही तरीके से बनवा लेते हैं तो आपका आर्किटेक्चर का खर्चा भी काम हो जाएगा। इसी प्रकार से अपने मकान को लो बजट में अच्छा आर्किटेक्चर देने के लिए आप हमारी वेबसाइट से ऐसे और भी डिज़ाइन देखकर अपना मकान बना सकते हैं।

मकान में सामने की तरफ में पार्क डिजाइन में खिड़की का डिजाइन दिया गया है और उनके ऊपर एक छोटा सा छज्जा बनाया गया है इस प्रकार के छज्जे देने का सबसे बड़ा कारण यही होता है कि बारिश के समय में आपकी खिड़कियों पर बारिश का पानी नहीं आ पाता और आपकी खिड़कियां भी सही सलामत रहती हैं और घर के अंदर भी बारिश का पानी नहीं आता।

अगर आपको 16 x 40 house plans ड्राइंग की pdf चाहिए तो आप हमे whatsapp कर सकते है यदि आप हमसे अपनी मनपसंद मकान का नक्शा बनवाना चाहते है तो भी आप हमें (7398460368) whatsapp message कर है

आप किसी भी प्रकार का डिजाइन बनवाना चाहते हैं आप हमें संपर्क कर सकते हैं हम आपके लिए आपके हिसाब से कोई भी 2D या 3D प्लान बना देंगे यह सर्विस हमारी paid है इसके लिए आपको चार्ज देना होगा आप हमें कांटेक्ट करने के लिए हमारी ईमेल आईडी या हमारे व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज कर सकते हैं और अपनी सारी जानकारी भेज सकते हैं जो जो आपको एक मकान के अंदर चाहिए।

Our YouTube channel

Also see design

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top