Do bhaiyon ke liye ghar ka naksha यदि आप ऐसा मकान चाहते हैं, जो बाहर से एक लगे और अंदर उसके दो पोर्शन हो . तो आपके लिए हम लेकर आए हैं, दो भाइयों के लिए घर का नक्शा यह डिजाइन उन लोगों के लिए बहुत ही बेहतरीन होने वाला है जो दो भाई है .इस मकान में आपको दो भाइयों के लिए सभी उपयुक्त चीज मिलने वाली हैं .
two brother house design आपके लिए हमने बनाया है . यहां पर आपको सभी चीज डबल देखने को मिलेगी . जैसे ही आप घर में प्रवेश करेंगे तो आपके अंदर से दो घर मिलेंगे . लेकिन यदि आप बाहर से देखते हैं तो आपको एक ही मकान का डिजाइन दिखेगी .हम आपको आज do bhaiyon ke liye ghar के संबंध में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं .
Do bhaiyon ke liye ghar ka naksha – Overview
Article Name | Do bhaiyon ke liye ghar ka naksha |
Article Type | Latest House |
House Design Size | 40 by 40 |
Specification | 4 bedroom,2 kitchen,1 porch,2 bathroom, 2 stairs |
Do bhaiyon ke liye ghar ka naksha East Facing
यदि आप वास्तु के अनुसार पूर्व मुखी घर का डिजाइन चाहते हैं तो आपके लिए हम लेकर आए हैं पूर्व मुखी do bhaiyon ke liye Makan . यह मकान इस प्रकार से हमने डिजाइन की है. जिसमें यदि आप दो भाई हैं और भविष्य में कभी बटवारा हो तो आपके घर को तोड़ने की आवश्यकता ना हो . क्योंकि इस मकान को हमने पहले ऐसे डिजाइन किया है ,की बटवारा होने के समय बहुत ही आसानी से शुभ बनता जा सके .
गांव में बनाने के लिए शानदार घर के नक्शे : Click Here
एक मंजिला घर के नक्शे : Click Here
पोर्च के साथ गांव में घर के डिजाइन : Click Here
Do bhaiyon ke liye 3D ghar ka naksha
दो भाइयों के लिए मकान का डिजाइन का 3D नक्शा हम आपके यहां पर दिखने वाले हैं . इस मकान को हमने 40 फीट बाई 40 फीट में दो भाइयों के लिए डिजाइन दिया है . यह मकान आप गांव यस है जहां भी उपयुक्त समझे बना सकते हैं . यहां पर टू ब्रदर्स हाउस डिजाइन इन 3D पूरा हमने बताया है . जिसमें आपका घर बनने के बाद 3D में कैसा दिखेगा यह आप देख सकते हैं . आप इसका पीडीएफ भी यहीं से डाउनलोड कर सकते हैं . या आप हमारे यूट्यूब चैनल पर जा करके इसका 3D वीडियो भी देख सकते हैं .
Do bhaiyon ke liye 40 feet by 40 feet 2D ghar ka naksha
40 फीट लंबाई व 40 फीट चौड़ाई में यह दो भाइयों के लिए घर का डिजाइन हमने तैयार किया है . यदि आप भी चाहते हैं कि 1600 स्क्वायर फीट में मकान का नक्शा 2D में आपको मिले तो यह आपके लिए उपयुक्त है . यह घर का नक्शा 1600 स्क्वायर फीट में बनाया गया है . जिसमें आपको 4 bedroom , 2 kitchen 2 bathroom , 2 stairs , 1 porch design देखने को मिल जाता है . यदि आप भी चाहते हैं ऐसे डिजाइन देखना तो आप हमें यूट्यूब पर भी सब्सक्राइब कर सकते हैं . जहां पर हम लगातार आपको ऐसे करके नक्शे देते रहते हैं .
गांव में दो भाइयों के लिए घर का नक्शा ?
यदि आप ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं और आप एक ऐसा घर का नक्शा चाहते हैं . जिसमें आप दो लोग आसानी से रह सके तो हम आपके लिए लेकर आए हैं 40 फीट लंबा 40 फीट चौड़ाघर का डिजाइन . गांव के लिए दो भाइयों के लिए घर पर डिजाइन इस वजह से आवश्यक होता है . क्योंकि भविष्य में यदि घर का बंटवारा होता है , तो बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ता है . लेकिन यदि आप मकान बनाते समय इसको ध्यान में रखें तो भविष्य की प्रॉब्लम को आप खत्म कर सकते हैं . इस वजह से यह मकान इस प्रकार से डिजाइन किया गया है . जो भविष्य में होने वाले झगड़े को समाप्त कर देगा .
निष्कर्ष : Do bhaiyon ke liye ghar ka naksha – 40 फीट लंबाई व 40 फीट चौड़ाई में गांव में दो भाइयों के लिए घर का नक्शा आपके लिए बहुत ही सूटेबल हो सकता है . क्योंकि इस घर के नक्शे में 4 bedroom , 2 kitchen 2 bathroom , 2 stairs ,1 porch design देखने को मिल जाता है .
Do bhaiyon ke liye ghar ka naksha के संबंध में आपके सवाल ?
एक कमरा बनाने में कितना खर्च आता है ?
एक कमरा बनाने का खर्च कमरे केसाइज पर निर्भर करता है .10 फीट लंबा व 10 फीट चौड़ा एक कमरा बनाने में लगभग आपको 50 से 60 हजार रुपए का खर्च आएगा . 10 फीट लंबे बा 10 फीट चौड़े कमरे को बनाने में आने वाला खर्च बहुत अन्य चीजों पर भी निर्भर करता है .
1000 sqft का घर बनाने में कितनी ईट लगेगी ?
1000 वर्ग फुट की इमारत के लिए, 10 सेमी मोटी दीवारों के लिए लगभग 25000 से 34000 ईंटों की आवश्यकता होगी . 5 सेमी मोटी दीवारों के लिए, लगभग 12500 से 15000 ईंटों की आवश्यकता होगी .