लेंटर कितने दिन में खुलना चाहिए

लेंटर कितने दिन में खुलना चाहिए

अगर आपने अपनी छत का लेंटर डाल दिया है और उसे अब खोलना चाहते है परन्तु आपको नहीं पता कि छत का लेंटर कितने दिन में खुलना चाहिए तो आज के इस लेख में आपको पूरी जानकारी मिलेगी की कॉलम का शटरिंग कब खोलना चाहिए, बीम का शटरिंग कब खोलना चाहिए और लेंटर कितने दिन में खुलना चाहिए। आपको पता होना चाहिए कि यदि आप समय से पहले लेंटर खोलते हैं, तो आपकी छत में डबक या दरार आने की संभावना है। जोकि सीपेज का कारण बनती है और आपको बाद में वाटरप्रूफिंग भी करवानी पड़ सकती है।

आप छत का लेंटर 16 दिन बाद खोल सकते है परन्तु अगर आप छत के निचे से बीम की शटरिंग को खोलना चाहते है तो आप आप 4.5 मीटर के गैप में बीम के नीचे से बल्ली निकल सकते है परन्तु आपको एक बार में सभी बल्ली को नहीं निकलना चाहिए, जब तक लेंटर को डले हुए 21 दिन न हो जाये।

लेंटर कितने दिन में खुलना चाहिए

कंक्रीट फॉर्मवर्क हटाने के लिए आईएस कोड के अनुसार आपको नियमों का पालन करना चाहिए।

  • दीवार, स्तंभ और बीम का ऊर्ध्वाधर फॉर्मवर्क – 16-24 घंटे
  • 4.5 मीटर तक स्लैब के नीचे के प्रॉप्स( बल्ली )को हटाना – 7 दिन
  • सॉफिट टू बीम प्रॉप्स- 7 दिन
  • 6 मीटर तक मेहराब और बीम के नीचे प्रॉप्स ( बल्ली ) को हटाना – 14 दिन

कॉलम कितने दिन में खुलना चाहिए

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

यदि आप अपने मकान में कलम की कास्टिंग कर रहे हैं और कास्टिंग करने के बाद आप उसे जल्दी खोलना चाहते हैं तो आपको बता दे की कलम कास्टिंग होने के बाद आपको कम से कम 16 से 24 घंटे का समय देना चाहिए और उसी के बाद आप कलम को खोल सकते हैं यदि आप इस समय से पहले कलम को खोलते हैं तो आपके कोलम डैमेज होने की संभावना ज्यादा होती है।

बीम कितने दिन में खुलना चाहिए

छत की कास्टिंग होने के बाद अगर आप भी की सेटिंग खोलना चाहते हैं तो भी की शटरिंग खोलने के लिए आपको कम से कम 7 दिनका समय देना चाहिए और 7 दिन बाद आप 4.50 मीटर की दूरी के बीच वाले बल्ली को खोल हटा सकते हैं। परंतु भीम की पूरी शटरिंग खोलने के लिए आपको 15 दिन तक उसे छोड़ना चाहिए। यदि आप 15 दिन से पहले भी की सेटिंग खोल देते हैं, तो आपकी छत में जुकाम आ सकता है और बीम में क्रैक हो सकता है। क्योंकि कंक्रीट को पूरी तरह से स्ट्रैंथ पाने के लिए कम से कम 16 दिन का समय लगता है और अधिकतम 21 दिन का समय लग सकता है। यदि आप ज्यादा जल्दी बीम की सेटिंग खोलते हैं तो आपको इसके दुष्परिणाम देखने को मिलेंगे जैसे की छत बीम में क्रैक छत में क्रैक आदि।

छत की तराई कितने दिन तक करनी चाहिए

छत की ढलाई होने के बाद कम से कम में 7 दिनों तक लगातार तराई करनी चाहिए, यदि आपके छत का लेंटर गर्मियों के समय में डाला है तो आपको कम से कम 7 से 15 दिनों तक छत की तराई करनी चाहिए। क्योंकि कंक्रीट को पूरी तरह से स्ट्रैंथ प्राप्त करने के लिए 16 दिन का समय लगता है। इस समय में कंक्रीट अपनी 80% तक शक्ति प्राप्त कर लेता है।छत पर तराई करने के लिए आपको छत पर मेड बना देनी चाहिए और उसे पर पानी भर देना चाहिए। इससे छत की तराई आसान तरीके से बहुत ही अच्छी तरीके से होती है।

छत की मोटाई कितनी रखनी चाहिए

यदि आप अपने घर का निर्माण करवा रहे हैं और आप छत डालने का समय है, आप जानना चाहते हैं की छत की मोटाई कितनी होनी चाहिए तो आपको बता दे कि आप नॉर्मल छत की मोटी 4 इंच से लेकर 5 इंच तक रख सकते हैं। 4 इंच से कम कभी भी छत की मोटी नहीं रखनी चाहिए । और आपको बता दें कि यदि आप अपने मकान में 4 इंच की छत डलवा रहे हैं तो आपको छत में 10 mm और 12mm का सरिया ही प्रयोग करना चाहिए ।

प्लास्टर की तराई कितने दिन करनी चाहिए

प्लास्टर होने के बाद, गर्मियों के समय में कम से कम प्लास्टर की लगातार 7 दिनों तक ट्राई करनी चाहिए और सर्दियों के समय में प्लास्टर होने के बाद लगातार 5 दिन तक उसकी तरह ही करनी चाहिए। सीमेंट को रिएक्शन करने के लिए पानी की आवश्यकता होती है। इसीलिए आपको लगातार उसकी तराई करनी चाहिए, ताकि सीमेंट और पानी में दोनों में रिएक्शन होने के बाद सीमेंट अपनी मजबूती पकड़ सके और आपका प्लास्टर मजबूत बन सके।

2 Room Banane Mein Kitna Kharcha Lagega +1 Kitchen 1 Bathroom
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

2 Room Banane Mein Kitna Kharcha Lagega +1 Kitchen 1 Bathroom

सीमेंट की लाइफ कितनी होती है

आपको बता दें कि यदि आप सीमेंट खरीदने हैं या फिर सीमेंट अपने स्टोर करके रखा हुआ है तो सीमेंट की अधिकतम लाइफ 3 महीने होती है परंतु 3 महीने से पहले आप सीमेंट को प्रयोग कर लेते हैं तो वह आपके लिए लाभदायक होगा क्योंकि समय के साथ सीमेंट की स्ट्रेंथ कम होती जाती है यदि आप सीमेंट का प्रयोग एक महीने के अंदर कर लेते हैं तो यह बिल्कुल ठीक रहेगा क्योंकि सीमेंट समय के साथ अपनी स्ट्रैंथ को खो देता है।

FAQ

छत ढलाई के बाद कितने दिनों तक पानी देना चाहिए

छत की ढलाई होने के बाद कम से कम उसमें 7 दिनों तक पानी भरकर छोड़ देना चाहिए।

शटरिंग कितने दिन में खुलना चाहिए

कलम की शटरिंग 24 घंटे बाद भी की शटरिंग 21 दिन बाद और छत की शटरिंग आप 16 दिन बाद खोल सकते हैं।

मकान की छत किस दिन डालना चाहिए

मकान की छत डालने का सबसे अच्छा समय रविवार गुरुवार बुधवार और शुक्रवार है इन दिनों में आपको हमेशा अपनी छत की ढलाई करवानी चाहिए।

Slab kitne din me kholna chahiye

स्लैब को हमेशा काम से कम 21 दिन बाद ही खोलना चाहिए।

लेंटर कितने दिन में खुलना चाहिए

  • कॉलम – 24 घंटे
  • बीम 7 दिन 4.5 मीटर तक
  • स्लैब 7 दिन, बीम नहीं
  • 21 दिनों के बाद बीम की पूर्ण डीशटरिंग

2 thoughts on “लेंटर कितने दिन में खुलना चाहिए”

  1. Pingback: छत के लिए डॉ फिक्सिट वॉटरप्रूफिंग का उपयोग कैसे करें - Small House Plane

  2. Pingback: मकान बनाने का ठेका कैसे लिया जाता है - Small House Plane

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top