Plus minus POP Design: फॉल्स सीलिंग हो या पीओपी इन दोनों ने इंटीरियर डिज़ाइन में अपनी जगह बना ली है, क्योकि ये मकान के अंदुरनी लुक को बदल कर रख देते है। आपका मकान बाहर से चाहे जैसा भी दीखता है परन्तु अंदर अपने इंटीरियर डिज़ाइन करवा रखा है तो बात ही कुछ अलग होती है।
POP डिज़ाइन में भी बहुत अलग अलग तरह के डिज़ाइन है, चाहे आपको सीलिंग पर बनवाना हो या दीवार पर या पोर्च के लिए सभी तरह के अलग अलग डिज़ाइन है हमने कुछ डिज़ाइन आपके लिए यहां प्रस्तुत किये है जिन्हे आप देख सकते है।
Plus minus POP Design
प्लस-माइनस पीओपी डिज़ाइन प्लास्टर ऑफ पेरिस (पीओपी) या जिप्सम प्लास्टर से बनाए जाते हैं। आप इस तरह से किसी भी कमरे के लिए एक आधुनिक डिज़ाइन को अनुकूलित कर सकते हैं। पीओपी का उपयोग उच्च बहुमुखी प्रतिभा सुनिश्चित करता है, जिससे आप आकार की परवाह किए बिना किसी भी क्षेत्र में अधिक जोड़ सकते हैं। इन डिज़ाइनों की लागत कई कारकों पर निर्भर करती है जैसे कमरे का प्रकार, आकार, डिज़ाइन का प्रकार, सामग्री की मात्रा, श्रम, शिल्प कौशल और जटिल पैटर्न।
Source – Pinterest
Simple Popular POP Design Photo
आप जैसा चाहे सिंपल साधारण जटिल हर प्रकार के पाप के डिजाइन अपने छत के लिए बनवा सकते हैं यहां पर आपको बहुत सारे pop डिजाइनों विकल्प देखने को मिल जाएंगे
यह पाप का डिजाइन वुडन यानी की लकड़ी के जैसा बनाया गया है इसमें आप देख सकते हैं छत के ऊपर चौकोर आकार में और बीच में गोलाई का डिजाइन दिया गया है जो भी देखने में काफी खूबसूरत दिखता है
Source – Pinterest
पोर्च के लिए घुमावदार पीओपी प्लस-माइनस डिज़ाइन
अगर आप अपने मकान के पोर्च के डिजाइन के लिए भी अलग से पाप का डिजाइन बनाना चाहते हैं तो कुछ इस प्रकार का डिजाइन आप रख सकते हैं जैसा कि इस फोटो में दिखाया गया है यह डिजाइन काफी आकर्षक है इस डिजाइन को बनाने के लिए आपको स्किल्ड लेबर की जरूरत पड़ सकती है।
इस प्रकार के डिजाइन मकान के फ्रंट एलिवेशन को काफी खूबसूरत बनाते हैं इस डिजाइन को प्लस माइनस पीओपी डिजाइन कहा जाता है।
Source – Pinterest
लकड़ी के साथ प्लस-माइनस पीओपी डिज़ाइन
यदि आप लकड़ी के डिजाइन की पीओपी अपनी छत पर करवाना चाहते हैं तो यह डिजाइन आप करवा सकते हैं इस पॉप डिजाइन को जिप्सम प्लास्टर भी कहा जाता है। आप चाहे तो पाप की जगह पर फॉल सीलिंग भी करवा सकते हैं जो की पीओपी डिजाइन से एक कदम आगे बढ़कर है।
यह मकान के इंटीरियर डिजाइन को काफी खूबसूरत और आकर्षक बना देता है फॉल सीलिंग में भी बहुत प्रकार के डिजाइन आते हैं जिनमें आप लाइट वगैरा अपनी मनपसंद से चुन सकते हैं और कुछ भी डिजाइन बनवा सकते हैं।
Source – Pinterest
गोलाई छत पोर्च पीओपी डिजाइन
यदि आप कुछ लग्जरी पॉप डिजाइन करवाना चाहते हैं तो साथ में आपको वुडन वर्क का काम भी करवाना पड़ेगा जो की फॉल सीलिंग के साथ किया जाता है कुछ इस प्रकार का डिजाइन आप अपने घर में बनवा सकते हैं यदि आप गोल आकार का कोई भी डिजाइन बनवाना चाहते हैं।
इस प्रकार के डिजाइन आपको अक्सर पड़े होटल और लग्जरी बिल्डिंग में ही देखने को मिलेंगे इन डिजाइन को बनवाने में लागत ज्यादा आती है परंतु यह 15 से 20 सालों के लिए टिके रहते हैं इससे आपको रिनोवेशन या फिर मेंटेनेंस की जरूरत नहीं पड़ती।
Source – Pinterest
Also Read,
Pingback: Ganv ke Ghar ka Design Photo/ खूबसूरत गांव के घर का डिजाइन