अगर आपका भी प्रधानमंत्री आवास योजना में नंबर आ गया है और आप मकान बनाने की सोच रहे हैं तो हम आपके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु घर का नक्शा लेकर आए हैं जिसमें आपको छोटा सा मकान का नक्शा देखने को मिलेगा जो आप 1.5 लाख रुपए में आसानी से बना पाएंगे
इस छोटे से मकान को बहुत ही सही तरीके से डिजाइन किया गया है इसमें आपको दो बेडरूम एक किचन एक लैट्रिन बाथरूम और सामने की तरफ में बरामदा देखने को मिलता है प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु मकान के इस नक्शे को आप 2D ड्राइंग में देख सकते हैं और सभी कमरों की लंबाई चौड़ाई भी देख सकते हैं किस प्रकार से सभी कैमरे बरामदे आदि दिए गए हैं
आज का यह मकान का नक्शा बहुत ही कम बजट में डिजाइन किया गया है यदि आप इस मकान को इस प्लान के हिसाब से बनाते हैं तो आपका मकान 1.5 लाख रुपए के अंदर बन जाएगा यहां पर हमने इस मकान के लिए 2D 3D फ्रंट और साइड एलिवेशन सभी प्रकार की ड्राइंग बनाई हुई है जिन्हें आप यहां पर देख सकते हैं
प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु घर का नक्शा 2D house plan
प्रधानमंत्री आवास योजना के हिसाब से बनाए गए यह मकान का 2D नक्शा है, इस 2d ड्राइंग के हिसाब से आप अपने मकान की नींव आदि रख सकते हैं कान का नक्शा 20 x 20 फुट के एरिया में बनाया गया है यदि आपका मकान भी 20 बाय फुट के एरिया में है तो आप इस हिसाब से मकान का नक्शा बना सकते हैं
मकान में लगने वाले सभी खिड़की दरवाजे आदि की लंबाई चौड़ाई 2D ड्राइंग में दिखाई गई है 2D ड्राइंग की मदद से आप सभी खिड़की दरवाजे दीवाल आदि की लंबाई चौड़ाई उनकी मोटी आदि देख सकते हैं प्रधानमंत्री आवास योजना में आपको डेढ़ लाख रुपए मिलते हैं पहले चरण में आपको कुछ पैसे मिलते हैं और अगले चरण में आपको बची हुई राशि दी जाती है
हमने इस मकान को इस हिसाब से डिजाइन किया है कि इसमें आपकी 1.5 LAKH रुपए ही लगेंगे यदि आप मकान को और भी अच्छा बनाना चाहते हैं तो आप अपनी तरफ से और भी पैसे जमा करके मकान को और भी ज्यादा खूबसूरत बना सकते हैं
प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु घर का 3D नक्शा
यह मकान का 3D फ्रंट एलिवेशन है इस डिजाइन में आप मकान का 3D में डिजाइन देख सकते हैं किस प्रकार से आपका मकान दिखाई देगा, इस 3D प्लान में आपके मकान का फ्रंट और टॉप व्यू देखने को मिलता है टॉप व्यू में आपके मकान की छत और सामने में मकान का डिजाइन देखने को मिल जाता है
मकान को एकदम सिंपल और नॉर्मल मटेरियल से बनाया गया है इस प्रकार से अगर आप अपने मकान को डिजाइन करते हैं तो आपका बहुत ही कम बजट में आपका मकान बनाकर तैयार हो जाएगा
20 बाय 20 फुट के इस मकान में हमने पीछे की तरफ में दो कमरे दिए हैं और सामने में आपको बरामदा देखने को मिल जाता है मकान के सामने में हमने छोटा सा बगीचा रखा हुआ है यहां पर आप अपने पेड़ पौधे गमले आदि रख सकते हैं
इस छोटे से मकान को हमने इस तरीके से डिजाइन किया गया किया है कि यह मकान आपको देखने में ऐसा लगेगा कि यह कितना लग्जरी और कितना महंगा मकान है परंतु इस मकान को बनाने के लिए हमने बहुत ही कम और सस्ते मटेरियल का प्रयोग किया है
मकान के कमरे का डिज़ाइन
3D प्लान में आप देख सकते हैं मकान के सभी कैमरे बनने के बाद आपका मकान कैसा दिखाई देगा, पीछे की तरफ में दो कमरे बनाए गए हैं और इन दोनों कमरों के साइज की बात करें तो दोनों कमरों की लंबाई चौड़ाई एक बराबर रखी गई है कमरे की चौड़ाई 8 फुट 5 इंची है और कमरे की लंबाई 9 फुट 4 इंच है दोनों कमरों के बीच में 4 इंची की दीवाल बनाई गई है और बाहर की सभी दीवारें 9 इंच की बनाई गई है
यदि आपका मकान ऐसी जगह पर है जहां पर तीनों तरफ से मकान बने हुए हैं तो आप यहां पर 4 इंची की दीवार का प्रयोग कर सकते हैं ऐसा करने से आपके मकान में जगह बचेगी और उसे जगह का इस्तेमाल आप अपने कमरों को बड़ा बनाने के लिए कर सकते हैं
किचन और बाथरूम दोनों के अगर साइज की बात करें किचन का साइज 6 फुट 3 इंच बाय 4 फुट (6′-3″ X 4′-0″) रखा गया है और बाथरूम का साइज 5 फुट 7 इंच बाय 6 फुट 3 (5′-7″ X 7′-6″) इंच रखा गया है
प्रधानमंत्री आवास योजना मकान Front elevation
तुम्हारी आवास योजना मकान का ही है फ्रंट एलिवेशन है फ्रंट एलिवेशन में सामने आपको एक छोटा सा जीना देखने को मिलेगा और उसके सामने में आपको पेड़ पौधे बगीचा आदि दिया गया है जिस मकान का फ्रंट एलिवेशन और भी सुंदर दिखता है वास्तु के अनुसार मकान में और मकान के बाहर आपको पेड़ पौधे आदि लगाने चाहिए इससे मकान में सुख शांति आती है
मकान का कलर हमने ग्रे और व्हाइट कांबिनेशन में रखा है आप चाहे तो कलर को बदलना भी सकते हैं मकान के फ्रंट एलिवेशन को और भी सुंदर बनाने के लिए हमने मकान में मॉडर्न डिजाइन की खिड़कियां लगाई हुई है और सामने में आपको बरामदा देखने को मिलता है
यह मकान का एरिया 1000 स्क्वायर फीट से भी कम एरिया में बनाया गया है यदि आप जानना चाहते हैं कि 1000 स्क्वायर फीट मकान बनाने में कितना खर्चा आता है तो यह आप जान सकते हैं
1000 स्क्वायर फीट में कितनी ईंटें लगती है Formula यदि आप भी मकान बनवा रहे है और चिनाई का काम चल रहा है तो आपके मन में ये सवाल जरूर आया होगा कि “1000 स्क्वायर फीट में कितनी ईंटें लगती है
1000 स्क्वायर फीट छत ढलाई में कितना मटेरियल लगेगा अगर आप भी अपना मकान बना रहे हैं तो आपको यह जानना जरूरी है कि 1000 स्क्वायर फीट छत ढलाई में कितना मटेरियल लगेगा अगर आपको पहले से पता होगा कि 1000 स्क्वॉयर
आज आपके लिए लेकर आए हैं 33×44 का हाउस प्लान ईस्ट फेसिंग की तरफ (33×44 House Plan East Facing), आज के इस हाउस प्लान में आपको तीन बेडरूम देखने को मिलेंगे
अगर आपको ये सभी ड्राइंग की pdf चाहिए तो आप हमे whatsapp कर सकते है यदि आप हमसे अपनी मनपसंद मकान का नक्शा बनवाना चाहते है तो भी आप हमें (7398460368) whatsapp message कर है
आप किसी भी प्रकार का डिजाइन बनवाना चाहते हैं आप हमें संपर्क कर सकते हैं हम आपके लिए आपके हिसाब से कोई भी 2D या 3D प्लान बना देंगे यह सर्विस हमारी paid है इसके लिए आपको चार्ज देना होगा आप हमें कांटेक्ट करने के लिए हमारी ईमेल आईडी या हमारे व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज कर सकते हैं और अपनी सारी जानकारी भेज सकते हैं जो जो आपको एक मकान के अंदर चाहिए।
Our YouTube Channel – Visit
Also read
Pingback: दो तरफा सड़क वाला घर का डिज़ाइन Two side road house design - Small House Plane