गांव छोटे घर का डिजाइन फोटो: शहर हो या गांव छोटे घर का डिजाइन हर किसी को चाहिए अगर वह कम खर्च में मकान बनाना चाहता है। एक मिडिल क्लास और लोअर क्लास फॅमिली की हमेशा पसंद होती है कि कम खर्च में बनने वाला मकान का नक्शा और डिज़ाइन मिल जाये जिससे वह उस मकान को कम से कम पैसो में बना सके।
वाकई भारत में सभी लोगों की यही सोच होती है कम खर्च घर बना पाएं परन्तु उसके लिए आपको एक अच्छे डिज़ाइन की जरूरत पड़ती है जोकि आपको smallhouseplane.com पर आसानी से मिल जायेंगे। ऐसे ही और भी नए डिज़ाइन पाने के लिए आप हमारे WhatsApp group से भी जड़ सकते है।
हमने आपके लिए एक मकान का नक्शा तैयार किया है जिसकी लंबाई 36 फुट और चौड़ाई 30 फुट है। जैसा की आप नीचे 2D प्लान में भी देख सकते है।
छोटे घर का नक्शा फोटो
यदि आप गांव में एक छोटा मकान बनाना चाहते हैं जो की देखने में भी खूबसूरत हो और उसमें एक फैमिली के रहने के लिए जरूरी कमरे, किचन, लैट्रिन, बाथरूम, हाल आदि हो तो इस प्रकार का मकान का नक्शा हमने आपके लिए तैयार किया हुआ है जिसे आप देख सकते हैं।
यह गांव के घर का 2डी प्लान है यानी आप इस प्लान से अपने घर का लेआउट बना सकते हैं. यहां आपको सभी कमरों की लंबाई, चौड़ाई, किचन, बाथरूम, हॉल, पोर्च एरिया की पूरी जानकारी मिलेगी, इसके अनुसार आप घर के सभी लेआउट बना सकते हैं। कमरों एवं अन्य स्थानों पर खुदाई एवं चिनाई का कार्य करा सकेंगे।
गांव छोटे घर का डिजाइन
Small house design | Detail |
Plot size | 36x30ft |
2 Bedroom | 9′-9″ x 9′-10″ |
Toilet | 6′-1″ x 5′-5″ |
Kitchen | 5’11” x 9′-3″ |
Porch | 10′-3″ x 6′-10″ |
Parking | Availabe |
Baranda | Available |
खूबसूरत गांव के घर का डिजाइन
किसी भी घर को खूबसूरत बनाने के लिए उसका डिजाइन सबसे अहम होता है। अगर घर का डिजाइन सही ढंग से नहीं किया गया तो घर बनने के बाद वह खराब दिखने लगता है। अगर आप एक खूबसूरत घर बनाना चाहते हैं और उसके फ्रंट डिजाइन भी। अगर आप इसे आकर्षक बनाना चाहते हैं तो इसके सामने की तरफ एक बरामदा या बरामदा जरूर डिजाइन कराएं। छत पर बुलेट आकार की बालकनी बनाई जाए और उस पर आधुनिक डिजाइन की ग्रिल लगाई जाए। घर का फ्रंट एलिवेशन काफी खूबसूरत दिखता है।
गांव के इस डिज़ाइन को बनाने के लिए हमने साधारण निर्माण सामग्री का उपयोग किया है ताकि घर बनाने की लागत कम हो और हमें इसके डिज़ाइन पर कम खर्च करना पड़े। यहां हमने प्लास्टर और उसके रंग की मदद से भी सभी डिजाइन तैयार किए हैं।
अगर आप किसी भी घर को बनाने के बाद उसके कलर कॉम्बिनेशन पर ध्यान नहीं देंगे तो वह घर बनने के बाद उतना खूबसूरत नहीं लगेगा जितना आप चाहते हैं। इसलिए घर के निर्माण के बाद ऐसे रंग का प्रयोग करें, जिससे घर अच्छा दिखे। यह रंग दिखने में बेहद खूबसूरत और आकर्षक होना चाहिए भले ही इसका डिजाइन उतना अच्छा न हो।
छोटे घर का डिजाइन फोटो hd
आप इस घर का 3डी प्लान देख सकते हैं जिसमें सभी कमरे के निर्माण के कैसे दिखेंगे पता कर पाएंगे । इस 3D प्लान को बनाने का एकमात्र उद्देश्य यह है कि आपके घर के अंदर सभी कमरे बनाने के बाद कितनी जगह बचेगी, यही आपके घर का 3D प्लान बनाने के पीछे का मूल कारण है।
सभी कमरे बनाने के बाद आप ऑटोकैड या किसी सॉफ्टवेयर की मदद से कमरे के अंदर की लंबाई, चौड़ाई, खाली जगह यह देख सकते हैं। इसकी मदद से आपको पता चल जाएगा कि आपको कितना बड़ा फर्नीचर रखना है। या फिर फर्नीचर उनकी लंबाई और चौड़ाई कितनी होनी चाहिए। आप पहले से तय करना कर सकते है।
गांव छोटे घर को कम खर्च में कैसे बनाये
यदि आप कम खर्चे में एक छोटा सा मकान बनाना चाहते हैं तो आपको मकान बनाने के लिए कुछ निम्नलिखित बातों को जरूर ध्यान रखना चाहिए जिसे आपका मकान बनाने का खर्च अवश्य ही काम हो जाएगा।
बिना नक्शे के घर बनाएं
यदि आप किसी आर्किटेक्ट या इंजीनियर से नक्शा बनवाते हैं तो वह आपसे नक्शा बनाने के लिए 50 से 60000 रुपए ले सकता है जो कि मकान बनाने का खर्च बढ़ा सकता है आप किसी भी हाउस डिजाइन वेबसाइट पर जाकर वहां से अपने मकान के लिए नक्शा ढूंढ सकते हैं और उस नक्शे के हिसाब से अपना मकान बना सकते हैं जिससे आपका मकान का डिजाइन वह नक्शा बनवाने का खर्च कम हो जाएगा।
ऐसे बिल्डिंग मटेरियल का प्रयोग करें जो कि अच्छे हो और सस्ते भी
मकान बनाने के लिए सबसे अधिक खर्च ईंटों का और सीमेंट का होता है यदि आप लाल ईंटों की जगह, फ्लाई एस की ईंट मकान बनाने के लिए प्रयोग करते हैं तो वाकई आपका मकान बनाने का खर्च काफी कम हो जाएगा।
यदि आप मकान बनाने के लिए ओपीसी (OPC)सीमेंट का प्रयोग कर रहे हैं तो आपको इसकी बजाय पीपीसी सीमेंट का प्रयोग करना चाहिए यह सीमेंट ओबीसी सीमेंट से सस्ता आता है और यह भी काफी मजबूत सीमेंट होता है मकान को कम खर्चे में बनाने के लिए आपको पीपीसी (PPC) सीमेंट का प्रयोग करना चाहिए।
लेटर के बजाय लोहे की बीम और पटिया की छत का प्रयोग करें
मकान की छठ का निर्माण करने के लिए यदि आप लेटर डालते हैं तो आपका ज्यादा खर्च आएगा और भविष्य में आप कभी छत को ऊपर उठाना चाहते हैं तब भी आपको उसे लेटर को तोड़ना पड़ेगा इसकी बजाय आप लोहे की भी और पाटिया से अपनी छत का निर्माण कर सकते हैं जो की काफी सस्ता पड़ता है और मजबूत भी होता है।
हमेशा मकान को ठेके में बनवाएं
यदि आप मकान बनाने के खर्च को कम करना चाहते हैं तो आपके मकान को हमेशा किसी ठेकेदार को ठेके पर दे देना चाहिए और उससे रेट लेना चाहिए कि वह कितने स्क्वायर फीट में मकान को बनाएगी ऐसे ही आपको चार-पांच ठेकेदार से रेट पता करने हैं जिस ठेकेदार का रेट सबसे कम होगा उसे ठेकेदार को आपके मकान बनाने का ठेका देना चाहिए।
यदि आप मकान को दिहाड़ी पर लेबर मिस्त्री से बनवाना चाहते हैं तो उसमें आपका अधिक खर्च हो सकता है क्योंकि दिहाड़ी पर लेबर मिस्त्री ज्यादा काम निकाल कर नहीं देते हैं जिसका खर्च आपको अपनी जेब से उठाना पड़ता है।
Pingback: Sundar Ghar ka Photo | सुंदर घर का डिजाइन फोटो 2024 - Small House Plane
Pingback: 3 Bedroom 10 Lakh House Design | Low Budget house design - Small House Plane
Pingback: 34 x 40 House Plan East Facing 2bhk - Small House Plane