2 Manjil Makan Ka Design:आज हम आपके लिए लेकर आए हैं 34 फुट बाय 40 फुट का मकान का फ्रंट एलिवेशन डिजाइनजोकि दो मंजिल बनाया गया है। अगर आप दो मंजिल मकान का नक्शा ढूंढ रहे हैं और अपना मकान दो मंजिल बनाना चाहते हैं तो यह नक्शा आपके लिए ही बनाया गया है। अगर आपके मकान की लम्बाई चौड़ाई 34 फुट बाई 40 फुट है तो यह डिजाइन काफी बेहतर होने वाला है चलो देखते हैं इस मकान के अंदर कितने कमरे बने हुए है, किचन और बाकी सभी सुविधाएं किस प्रकार से बनाई गई हैं।
2 Manjil Makan Ka Design Naksha
दो मंजिल इस मकान के नक्शे का आप 2D प्लान देख सकते हैं जिसमें सभी कमरों को दर्शाया गया है आप यहां पर देख सकते हैं पीछे की तरफ में लैट्रिन बाथरूम किचन दी गई हैं और आगे की तरफ में दो बेडरूम और पीछे की तरफ में एक बेडरूम दिया गया है और बीच में आपको बड़ा सा हाल देखने को मिल जाता है सामने की तरफ में बरामदा और पोर्च का डिजाइन निकल गया है जैसा कि आप इस 2d नक्शे में देख सकते हैं।
मकान के अंदर के सभी बेडरूम के साइज की अगर बात करें तो सामने के दो बेडरूम 12′-6″ फुट बाय 10 फुट 9 इंच के बनाए गए हैं और पीछे का बेडरूम 12 फुट 9 इंच बाय 9 फुट 11 इंच का बनाया गया है।
लैट्रिन बाथरूम का साइज यहां पर 12 फुट 9 इंच इसकी लंबाई और 4 फुट 5 इंची इसकी चौड़ाई रखी गई है। रसोई की लंबाई चौड़ाई 8 फुट 3 इंच बाय 5 फुट 6 इंच रखी गई है और बीच में आपको बड़ा सा जीना देखने को मिल जाता है।
Plot size | 34 x 40 ft |
House detail | 3BHK |
Bedroom | 12′-6″ X 10′-0″ |
Kitchen | 12′-6″ X 4′-5″ |
L&B | 8′-3″ X 5′-11″ |
Hall | 10′-6″ |
Porch | 10′-6″ wide |
डबल मंजिल मकान का एलिवेशन 3D
यह दो मंजिल मकान का फ्रंट एलिवेशन डिजाइन है जिसे 3D में बनाया गया है यदि आप अपने मकान का फ्रंट डिजाइन बनवाना चाहते हैं तो आप इस प्रकार का डिजाइन रख सकते हैं ।
यदि आप इसी नशे के हिसाब से अपना मकान बना रहे हैं या फिर आपके मकान का साइज 34 फुट बाय 40 फीट है और अपने दो मंजिल मकान बनाया है तो आप कुछ इस प्रकार का फ्रंट डिजाइन रख सकते हैं जो कि गांव के हिसाब से बनाया गया है और बेहद खूबसूरत है।
आपको बता दे की फ्रंट एलिवेशन डिजाइन को खूबसूरत बनाने के लिए इसमें बाहर की तरफ में चार पिलर दिए गए हैं जिन पर प्लास्टर से डिजाइन बनाया गया है जैसा कि आप इस फोटो में देख भी सकते हैं।
इस मकान के फ्रंट एलिवेशन डिजाइन में प्रवेश द्वार पर आपके आकर का देख सकते हैं और छज्जे की दीवार का डिजाइन भी काफी आकर्षक बनाया गया है छज्जे में आप दीवार के साथ में ग्रिल का डिजाइन दे सकते हैं जो कि मकान के फ्रंट एलिवेशन डिजाइन को काफी खूबसूरत बना देता है।
मकान का डिजाइन गांव में सबसे अधिक प्रचलित है यदि आप अपने गांव में इस प्रकार का मकान का नक्शा बनाते हैं तो यह मकान पूरे आपके गांव में सबसे अलग दिखने वाला है आने जाने वाले लोगों की नजर भी आपके मकान के तरफ हमेशा जाएगी यदि आप एक बिल्डर है या मकान मालिक है जो अपना घर बनाने के बाद उसे बेचना चाहता है तो आप इस तरह का डिजाइन रख सकते हैं जिससे आपका मकान काफी महंगा बिकेगा और आपको काफी फायदा भी होगा।
डबल मंजिल मकान की गैलरी की डिजाइन
2 Manjil Makan Ka Design: इस दो मंजिल के मकान में आपको पहली मंजिल पर गैलरी का डिजाइन भी देखने को मिल जाएगा यदि आप एक ऐसा मकान बनाना चाहते हैं जिसमें आपको गैलरी भी मिले तो यह नक्शा आपके लिए काफी बेहतर हो सकता है।
इस मकान के 3D डिजाइन में सभी कमरों को बनाकर दिखाया गया है जैसा कि आप नीचे फोटो में देख भी सकते हैं सामने की तरफ में आपको फोर्स का डिजाइन और बरामदा देखने को मिल जाता है जिसे आप गैलरी की तरह भी प्रयोग कर सकते हैं।
पीछे की तरफ में आपको लेट्रिन बाथरूम किचन सीढ़ियां और एक बेडरूम देखने को मिल जाएगा और सामने की तरफ में आपको दो बेडरूम दिए गए हैं और बीच में बड़ा सा हाल देखने को मिल जाता है।
FAQ
घर के डिजाइन कौन बनाता है
घर का डिजाइन बनाने के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते है, आप हमे WhatsApp 7398460368 पर मैसेज कर सकते है और सभी प्रकार के मकान ेलवातिओं और डिज़ाइन के बारे में बात कर सकते है।
घर का नक्शा बनाने में कितना खर्च आता है
घर का नक्शा बनाने का खर्चा उसके डिज़ाइन और एरिया पर निर्भर करता है यदि आप 2 मकान का नक्शा बनवाना चाहते है तो आपको 15 से 30 रूपये स्क्वायर फिट देना पद सकता है।
दो मंजिल मकान बनाने में कितना खर्चा आएगा।
यदि आप 1200 स्क्वायर फिट में दो मंजिल मकान बनवाना चाहते है तो आपका लगभग 30 से 36 लाख रूपये का खर्च आएगा।
Visit our YouTube channel- YouTube Channel
Also check design
- Do bhaiyo ke liye ghar ka naksha 36 x 50
- 36 by 40 house plan west facing for village
- 6 room house design in village | Joint family house plan
- 28 by 36 house plans 2bhk | 28*36 house design
- House plan for two brothers | 41 X 41 house plan for two brothers
- 33 by 40 house design Free | 33*40 house plan west facing