35 x 30 House Design photo in village

3 Room House Design in Village Low Budget

3 Room House Design in Village Low Budget: आज हम आपके लिए कम बजट में बनने वाला मकान का नक्शा लेकर आये है। जिसे आप अपने गॉव या शहर कहि पर भी बनवा सकते है जोकि बेहद खूबसूरत है। यदि आप इस मकान के नक्शे को एक हकीकत मकान में तब्दील करवा देते है तो आपके आस पास में कोई ऐसा मकान नहीं होगा जो आपके मकान के डिज़ाइन से खूबसूरत हो।

1020 स्क्वायर फीट के इस मकान में आपको तीन बेडरूम देखने को मिलेंगे। सभी कमरों को काफी बेहद खूबसूरत ढंग से बनाया गया है। बीच में आपको हाल भी देखने को मिलेगा और सामने की तरफ में आपको लेट्रिन बाथरूम की गई है वह साइड की तरफ में जीना दिया गया है जैसा कि आप 2d डिजाइन में भी देख पाएंगे

Simple 3 Bedroom House Plans

यह मकान का नक्शा 30 फुट बाय 34 फुट प्लॉट के एरिया में बनाया गया है यदि आपका प्लॉट का साइज भी यही है या इससे थोड़ा काम ज्यादा है तो भी आप इस मकान के नक्शे को अपने प्लॉट पर बनवा सकते हैं । जैसा कि आप इस 2D ड्राइंग में देख सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इसमें 3 बेडरूम दिए गए हैं जिन लोगों को तीन बेडरूम वाले मकान की जरूरत है तो वह इस मकान की तरफ देख सकते हैं।

यदि आप चाहे तो इस मकान में 4 बैडरूम भी आसानी से बना सकते हैं जैसा कि इस मकान के नक्शे में काफी जगह दिखाई दे रही है तो आप इस मकान में चार रूम की बना सकते हैं।

जैसा कि आप इस ड्राइंग में देख सकते हैं तीनों बेडरूम के साइज यानी कि उनकी लंबाई चौड़ाई दिखाई गई है आप चाहे तो इन कमरों को छोटा या बाद भी कर सकते हैं।

Low budget House DesignDetail of house
Plot Area30 x 34 sqft
Bedroom3 Bedroom
Room size – 110′-2″ x 10′-9″
Room Size – 211′-4″ x 10′-9″
Room Size – 311′-4″ x 10′-1″
KitchenSpace Avilable
L&B6′-2″ x 7′-9″
Hall15ft wide
Baranda5′-8″ wide
3 Room House Design in Village Low Budget

Low Budget Modern 3 Bedroom House Design

कम बजट में बनने वाले इस मकान का साइड एलिवेशन आप यहां देख सकते हैं जो की 3D में बनाया गया है। इस मकान के फ्रंट एलिवेशन और साइड एलिवेशन को खूबसूरत बनाने के लिए इसके छज्जे पर खपरैल का डिजाइन लगाया गया है यानी कि छज्जे पर तिल बिछाई गई है जिससे मकान की खूबसूरती और बढ़ जाती है और सजा भी बारिश गर्मी आदि से बचा रहता है।

मकान की छत पर आपको काफी जगह देखने को मिल जाती है और छत के तीनों तरफ में आपको परपेट वॉल और फ्रंट डिजाइन में आपको ग्रिल और दीवाल देखने को मिल जाती है।

मकान के फ्रंट एलिवेशन डिजाइन को खूबसूरत बनाने के लिए फ्रंट डिजाइन में ग्रिल का डिजाइन होना बेहद आवश्यक है हमने यहां पर मॉडर्न डिजाइन की ग्रिल का डिजाइन दिया हुआ है आप चाहे तो स्टेनलेस स्टील और लकड़ी के डिजाइन वाली ग्रिल भी बनवा सकते हैं जो की सीमेंट से बनाई जाती है।

3 Room House Design in Village Low Budget

Low Cost Simple Village House Design Picture

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इस मकान के अंदर सभी कमरों का डिजाइन किस प्रकार से रहेगा यह आप इस 3D डिजाइन में देख सकते हैं। तीनों बेडरूम लैट्रिंग बाथरुम हाल और सीडीओ को बनाने के बाद भी मकान में काफी जगह बच रही है आप चाहे तो इसके अंदर और भी कुछ ना कुछ एडजस्टमेंट कर सकते हैं जैसे कि स्टोर रूम आदि बना सकते हैं।

सामने की तरफ में आपको किचन देखने को मिल जाता है और सीडीओ के नीचे आप लैट्रिन बाथरूम बना सकते हैं।

मकान के अंदर सभी जगह पर ग्रेनाइट पत्थर का प्रयोग किया गया है जिससे मकान का फर्ज काफी लग्जरी और मजबूत रहता है आप चाहे तो अपने हिसाब से कोई भी पत्थर टाइल आदि लगवा सकते हैं यह आपकी चॉइस के ओवर निर्भर करता है।

3 Room House Design in Village Low Budget

Low cost small house design with floor plan

कम बजट में बनने वाले इस मकान का आप फ्रंट एलिवेशन डिजाइन की देख सकते हैं चारों तरफ में बड़ी-बड़ी खिड़कियों का डिजाइन दिया गया है जिससे मकान के अंदर वेंटिलेशन और रोशनी प्राप्त मात्रा में आती रहे।

मकान बनाते समय आपको खिड़कियों के डिजाइन में हमेशा ध्यान देना चाहिए कि किस प्रकार की खिड़कियों के डिजाइन आपके मकान के लिए अच्छे रहेंगे आप खिड़कियों के डिजाइन यहां भी देख सकते हैं जहां हमने अलग-अलग प्रकार के डिजाइन प्रस्तुत किए हुए हैं जिसे आपका मकान और भी खूबसूरत बन सकता है।

3 Room House Design in Village Low Budget

3 Room House Design in Village Low Budget (Front)

30 फुट बाय 34 फीट इस मकान का फ्रंट एलिवेशन डिजाइन कुछ इस प्रकार से रहेगा जैसे कि नीचे फोटो में आपको दिखाई दे रहा है। इस मकान के फ्रंट डिजाइन को खूबसूरत बनाने के लिए हमने यहां पर गोल आकार में सभी गेट का डिजाइन दिया है और उनके साइड में चौकोर आकार की खिड़कियों के डिजाइन दिए हैं यह मकान का डिजाइन पूरी तरह से गांव के लिए ही बनाया गया है।

गांव में अफसर मकान के बाहर में आपको बड़ा सा आंगन चौकी या चबूतरा देखने को मिलता है जहां पर लोग बैठकर बातचीत करते रहते हैं तो हमने इस बात का बेहद ध्यान रखा है सामने की तरफ में आपको बड़ा सा बरांडा देखने को मिल जाता है।

सामने की तरफ में आप एक गोल आकार का डिजाइन भी देख सकते हैं इसे आप किचन भी बना सकते हैं जो की पूर्व की दिशा में रखा गया है यदि आप अपने किचन की दिशा पूरा दिशा में रखते हैं तो आपके घर में सुख शांति समृद्धि धन की प्राप्ति होती है और अग्नि देवता को भी पूर्व दिशा की ओर रखना शुभ माना जाता है।

Small home design in village

FAQ

Cheapest Type Of House To Build Per Square Foot

घर बनाने के लिए निर्माण लागत कम से कम 1200 वर्ग फीट होनी चाहिए। इस लागत में आपके घर का निर्माण पूरा हो जाएगा। यदि आपके मकान का क्षेत्रफल 1000 स्क्वायर फिट है तो आपका मकान 12 लाख रूपये में बन जायेगा।

affordable house plans with estimated cost to build

यदि आप एक कम बजट में मकान बनाना चाहते हैं तो हमने यह जो डिजाइन प्रदान किया है इस मकान को आप आराम से 12 से 15 लाख में बना सकते हैं जो की बहुत ही कम बजट में डिजाइन किया गया है।

house plans under 100k to build

आप हमारी वेबसाइट पर आपको बहुत सारे मकान के डिजाइन देखने को मिल जाएंगे जो की 1 लाख से कम में आसानी से डिजाइन किया जा सकते हैं। यदि आप एक ऐसा मकान का डिजाइन ढूंढ रहे हैं जो कि मकान ₹100000 में बनकर तैयार हो जाए तो आपको ऐसा कोई भी मकान का डिजाइन देखने को नहीं मिलेगा क्योंकि मकान बनाने की कास्ट काफी अधिक होती है इसे आप ₹100000 में नहीं बना सकते।

Also Read,

1 thought on “3 Room House Design in Village Low Budget”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top