Small House Design Low Budget 5 to 10 Lakh

Small House Design Low Budget 5 to 10 Lakh

Small House Design Low Budget: अगर आपएक छोटा सा मकान बनाना चाहते हैं वह भी कम बजट में तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे मकान के डिजाइन लेकर आए हैं जिन्हें आप 5 लाख से लेकर 10 लाख के अंदर में बना सकते हैंयह डिजाइन हमने मॉडर्न हाउस और गांव के हिसाब से बने हुए हैं।

जिन्हें आप देख सकते हैं और एक आईडिया भी ले सकते हैं यदि आप गांव के हिसाब से मकान का डिजाइन बनाना चाहते हैं तो हमारे पास एक से बढ़कर एक मकान के डिजाइन और उनके नशे भी हैं जिन्हें आप देख कर एक आईडिया ले पाएंगे या फिर आप इन्हें डाउनलोड करके अपना मकान बनाना शुरू भी कर सकते हैं।

low Budget House Design in Indian 5 Lakh

यह 20 by 30 मकान का 3d डिज़ाइन हैं जिसमे आपको एक बैडरूम किचन, बाथरूम, पूजा मंदिर और बड़ा हॉल देखने को मिलेगा। यह मकान हमने बजट फ्रेंडली बनाया है इस मकान को बनाने में आपका लगभग 7 लाख रूपये का खर्चा आएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

मकान के फ्रंट एलिवेशन में आपको पोर्च का डिजाइन देखने को मिलता है और सामने की तरफ में आपको गोल आकार में प्रवेश डिजाइन देखने को मिलेगा। इस मकान के फ्रंट एलिवेशन को गांव के हिसाब से डिजाइन किया गया है छत के ऊपर आप लोगों की ग्रिल का डिजाइन देख सकते हैं जो कि 2 साइड बनाया गया है।

20 by 30 Ka Makan Ka Naksha

इस मकान की ज्यादा जानकारी के लिए आप किसी लेख को डिटेल में भी पढ़ सकते हैं यहां पर इस 20 बाय 30 मकान की 2d और 3D डिजाइन दोनों ही दी गई है जिसे आप यहां समझ सकते हैं।

Small house design low budget indian style

इस मकान की लंबाई चौड़ाई 30 बाई 36 रखी गई है इस मकान को शहर और गांव दोनों के हिसाब से डिजाइन किया गया है इस मकान के बजट की बात करें तो यह मकान आपका 8 से 9 लख रुपए में बनकर तैयार हो जाएगा इस खर्चे में आपके मकान का बाहर का पूरा एलिवेशन डिजाइन और अंदर के सभी कमरे फिनिशिंग के साथ पूरे होकर मिलेंगे।

इस घर के फ्रंट एलिवेशन डिजाइन को काफी सिंपल रखा गया है जो दिखने में भी काफी आकर्षक है। अगर आप बजट में घर बनाना चाहते हैं तो अपने घर के फ्रंट डिजाइन को सिंपल और सरल रखना होगा जो देखने में सुंदर हो और आपको कुछ कलर कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे घर का डिजाइन भी आकर्षक लगे।

Small house design low budget 2 bedroom

यह 500 गज मकान का नक्शा है इस मकान की लंबाई चौड़ाई 16 फुट बाय 30 फुट रखी गई है। इस मकान को बनाने के लिए आपका लगभग 9 से 10 लाख रुपए का खर्च आएगा, । इस मकान के डिजाइन में आपको दो बेडरूम, एक बाथरूम किचन और 8 फुट चौड़ा एक हाल देखने को मिलेगा यदि आप इस डिजाइन को पूरी डिटेल में देखना और इसके बारे में जानना चाहते हैं तो आप इस लेख को भी देख सकते हैं।

Plot size500sq.ft or 50 Gaj makan ka naksha
Bedroom 18′-4″ x 8′-6″
Bedroom 210′-6″ x 9′-0″
L&B9′-0″ x 4′-0″
KitchenWidth 5 ft
HallWidth 8′-7″

2 Bedroom 1 kitchen 1 bathroom house plans with Dimension

यदि आप एक ऐसा मकान का डिजाइन बनवाना चाहते हैं जिसमें आपको दो बेडरूम एक किचन एक बाथरूम चाहिए और जिसकी बनाने की कीमत 10 लख रुपए के अंदर-अंदर हो तो यह डिजाइन आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है इस मकान के 3D डिजाइन को आप देख सकते हैं जिसे हमने फ्रंट एलिवेशन और अंदर से कमरे के सभी डिजाइन को 3D में आपके लिए प्रस्तुत किया है।

3 Lakh me Ghar Kaise Banaye
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इस घर के अंदर आपको दो बेडरूम देखने को मिलेंगे, पहला बेडरूम सामने की तरफ दिया गया है और दूसरा बेडरूम पीछे की तरफ बनाया गया है। घर के किचन और बाथरूम की बात करें तो पीछे की तरफ बाथरूम दिया गया है और बीच में किचन बनाने के लिए जगह छोड़ी गई है। बीच में आपको एक छोटा सा हॉल देखने को मिलता है और घर में प्रवेश करते ही आपको एक छोटा सा आंगन देखने को मिलेगा और वहां से आपको छत पर जाने के लिए सीढ़ियां भी दी गई हैं।

Unique Low budget simple house design

एक सबसे यूनिक और ऐसा डिजाइन जो अभी तक किसी ने नहीं बनाया हो इस प्रकार का डिजाइन अगर आप भी बनवाना चाहते हैं तो यह डिजाइन आपके लिए काफी बेहतर साबित हो सकता है इस डिजाइन को बनाने के लिए आपको लगभग 7 से 8 लाख रुपए का खर्च आएगा।

मकान के फ्रंट एलिवेशन डिजाइन की बात करें तो सामने में आपको पोर्च का डिजाइन देखने को मिल जाता है और मकान के सामने में छज्जे के साथ में खपरैल का डिजाइन भी दिया गया है और छत के ऊपर बालकनी का डिजाइन काफी आकर्षक बनाया गया है।

Natural low budget simple house design

यह 900 स्क्वायर फीट में बनाया गया मकान का डिजाइन है जिसे स्पेशली गांव के हिसाब से ही डिजाइन किया गया है सामने की तरफ में आपको पोर्च का डिजाइन देखने को मिल जाता है जो की देखने में बहुत ही खूबसूरत है।

यदि आप इस तरह का डिजाइन बनवाना चाहते हैं तो आपका मकान इस डिजाइन में बनकर लगभग 10 से 11 लख रुपए में तैयार हो जाएगा यह 100 गज का मकान है जिसे बनाने में एक महीने का समय लगेगा और इसके अंदर हमने चार कमरे बने हुए हैं एक किचन और एक लैट्रिन बाथरूम दिया गया है और बीच में आपको छोटा सा हाल भी देखने को मिलेगा।

इस घर की खूबसूरती इसकी बालकनी के डिजाइन से बनती है, जिसमें रेलिंग का डिजाइन भी काफी बेहतर बनाया गया है। इस तरह की रेलिंग के डिजाइन से घर का फ्रंट एलिवेशन भी बहुत खूबसूरत लगता है। घर को खूबसूरत बनाने के लिए उसके डिजाइन में ऐसी खिड़कियों का इस्तेमाल करें। ऐसा करें और प्रवेश द्वार पर गोल आकार का डिज़ाइन दें, जिससे घर का डिज़ाइन बहुत सुंदर हो जाता है और घर बनाने की लागत भी कम हो जाती है।

Our YouTube channel – Watch Now

Also read,

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top