ghar ka naksha kaise banaye

घर का नक्शा कैसे बनाये – Ghar Ka Naksha Kaise Banaye

Ghar Ka Naksha Kaise Banaye: जो लोग अपना मकान बनाने की सोच रहे हैं और उन्होंने बहुत अलग-अलग तरह के डिजाइन भी सो जाएंगेसोचे होंगेपरंतु अब समझ में नहीं आ रहा है कि वह डिजाइन को कैसे एक आकार दिया जाएतो बहुत सारे लोग अपने मन से खुद का हाउस डिजाइन करना चाहते हैं तो उन लोगों के लिए बता दें किआप अपना मकान का डिजाइन खुद भी बना सकते हैं।

यहां पर हमने कुछ ऐसे तरीके बताए हैं जिन तरीकों से आप अपने घर बैठे अपने मोबाइल से घर का नक्शा बना सकते हैं या फिर अगर आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप है तो आप और भी आसानी से अपना घर का नक्शा बना पाएंगे आप घर का नक्शा बनाने के लिए मोबाइल एप या फिर सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

परंतु आज के समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आ चुका है जिसकी मदद से मकान का डिजाइन बनाना और भी आसान हो गया है हम आपको कुछ ऐसेआइडिया बताएंगे जिनकी मदद से आप अपना घर का नक्शा आसानी से बना सकते हैं।

AI का उपयोग कर घर का नक्शा बनाना

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

आज के समय में आर्टिफीसियल इन्टेलगेन्स (AI) की मदद से आप जो भी सोचते है उसे बनाना सम्भव हो चुका है, चाहे वो आपकी अंतरिक्ष फोटो खींचना हो या आपका घर का नक्शा बनाना। AI सॉफ्टवेयर या वेबसाइट पर आपको सिर्फ कमांड देनी है और वह आपके हिसाब से मकान, घर का नक्शा कुछ भी बना कर दे सकता है।
AI वेबसाइट का इस्तमाल ऐसे करें।

  • प्लॉट साइज – प्लॉट का आकार वर्ग फुट (sqft.) या वर्ग मीटर (sqmtr.) में बताएं।
  • मंजिलों की संख्या – आपके घर की ईमारत में जितनी मंज़िलें की अनुमति मिल चुकी हों, उनकी संख्या बताएं।
  • कमरों की संख्या – आप अपने घर में कितने कमरे चाहेंगे, इसका उल्लेख करें।
  • घर की विशेषताएं -: उन विशेषताओं का ज़रूअर उल्लेख करें जो आप अपने घर में चाहते हैं जैसे खुली छत, खुली बालकनी, गेराज आदि।
  • डिज़ाइन प्राथमिकता – अपने घर के लिए जो डिज़ाइन शैली आप चाहते हों उसका उल्लेख करें – जैसे आधुनिक (modern), न्यूनतम (minimalist), पारंपरिक (traditional), समकालीन (contemporary) आदि।
  • अन्य ज़रूरी जानकारी – आप किसी अतिरिक्त निर्देश का भी उल्लेख कर सकते हैं जिसका आप उल्लेख करना चाहते हैं।

आप एआई टूल को यह सभी जानकारी देकर अपने घर का नक्शा बड़ी सरलता से बना सकते हैं।

Ghar Ka Naksha Kaise Banaye

सबसे साधारण घर का नक्शा बनाने से पहले कागज़ पर घर का एक रूप तैयार कर ले जिस प्रकार से आपके प्लाट का डिज़ाइन और उसकी दिशा है । नक्शे में सभी दिशाओं को भी अंकित करें ताकि वास्तु के हिसाब से डिज़ाइन करने में आसानी हो। नक्शा एक चित्र की तरह होता है जो बताता है की घर का लेआउट कैसा दिखेगा। यह आपको घर का एक अंदाज़ा देता है और बताता है कि प्रत्येक कमरा एक-दूसरे से कनेक्ट कैसे होगा।

  • घर का नक्शा बनाने के लिए सबसे पहले जरूरी और आवश्यक कमरों के बारे में सोचें
  • यदि आपका प्लॉट काफी बड़ा है तो आप उसमें अपने मन चाहे कमरे हाल स्विमिंग पूल डाइनिंग रूम आदि बना सकते हैं
  • यदि आपका प्लॉट का साइज छोटा है तो सबसे पहले उसमें आपको बैडरूम किचन लैट्रिन बाथरूम और छोटा सा आंगन देना चाहिए
  • मकान को डिजाइन करते समय बाहर की चारों तरफ की दीवार को 9 इंच का रखना चाहिए
  • 9 इंच की दीवार बनाने के बाद आपको देखना चाहिए कि मकान के अंदर की जगह कितनी बची है
  • अंदर की जगह के अनुसार आपको सभी कमरों का साइज भी बांटना है
  • सभी कमरों का साइज देने के बाद आपको पार्टीशन वॉल के लिए 4 इंची की दीवार को बनाना चाहिए जिससे मकान बनाने की जगह कम प्रयोग होगी
  • इस प्रकार से सभी कैमरे किचन लैट्रिन बाथरूम सीढ़ियां आंगन आदि कागज पर बनाकर आप अपने मकान का 2D नक्शा बना सकते हैं

घर की योजना और प्लॉट की दिशा क्या रखे

घर के नक्शे और प्लॉट की दिशा वास्तु शास्त्र के अनुसार होनी चाहिए। वास्तु के अनुसार भूखण्ड का आकार वर्गाकार होना चाहिए। वास्तुशास्त्रियों का कहना है कि कुछ दिशाओं में सकारात्मक ऊर्जा अधिक होती है तो कुछ दिशाओं में नकारात्मक ऊर्जा अधिक होती है। उत्तर और पूर्व की ओर प्रवेश द्वार वाले भूखंड घर की समृद्धि के लिए लाभकारी माने जाते हैं।

घर का नक्शा बनाने के लिए Top 5 Apps

यदि आप अपना मकान का नक्शा स्वयं बनाना चाहते हैं और आप इस नक्शे को मोबाइल से ही बनना चाहते हैं तो हमने पांच ऐसे एप्स के बारे में बताया है जिन्हें आप प्रयोग कर सकते हैं और जो मकान का नक्शा बनाने के लिए बेहद प्रचलित और आसान है आप इन एप्स के जरिए अपने मकान का नक्शा 2D और 3D दोनों में बना सकते हैं।

  • Floor Plan Creator
  • Smart Home Design
  • Planner 5D: Design Your Home
  • Room Planner: Home Interior 3D
  • AR Plan 3D Apps

Also see,

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top