प्लास्टर के लिए कौन सा सीमेंट अच्छा है

प्लास्टर के लिए कौन सा सीमेंट अच्छा है

प्लास्टर के लिए कौन सा सीमेंट अच्छा है: मकान बनाने के लिए सबसे जरूरी सामग्री है सीमेंट और सरिया अगर आप इन दोनों का प्रयोग सही से करते है तो आपका मकान मजबूत और लम्बे समय तक चलेगा। मकान बनाने के लिए कोनसा सीमेंट और प्लास्टर करने के लिए किस सीमेंट का प्रयोग करना चाहिए। अगर आप यही जानना चाहते है तो आपको बता दे मकान निर्माण में ढलाई के लिए OPC और प्लास्टर चिनाई के लिए PPC सीमेंट का प्रयोग करना चाहिए।

आज के इस लेख में गहराई से जानेंगे कि PPC सीमेंट किस कम्पनी का होना चाहिए या कोनसा सीमेंट प्लास्टर करने के लिए अच्छा है। आपको बता दे कि आपको प्लास्टर करने के लिए OPC की बजाए PPC प्रयोग करने से आपके बजट पर भी प्रभाव पड़ता है यानि की मकान बनाने की लागत कम आती है। OPC सीमेंट PPC से महंगा होता है, प्लास्टर, चिनाई, फर्श, टाइल आदि के काम के लिए हमेशा PPC सीमेंट का ही प्रयोग करें।

Top 10 cement for plastering

  1. Ultratech PPC cement
  2. Ambuja PPC cement
  3. Binani PPC cement
  4. ACC portlant pozzolana cement
  5. Shree cement PPC
  6. Birla Super PPC
  7. Bhngur PPC
  8. JK Laksmi PPC
  9. JK PPC
  10. Ramco PPC

प्लास्टर के लिए कौन सा सीमेंट अच्छा है

यदि आप प्लास्टर करने के लिए सबसे बेहतर सीमेंट की तलाश कर रहे हैं तो आपको बता दें कि ऊपर बताई गई सभी कंपनियों में से आप किसी भी कंपनी का सीमेंट प्रयोग कर सकते हैं। यह सभी कंपनियों के सीमेंट प्लास्टर करने के लिए बेहद अच्छे सीमेंट है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इन सीमेंट का प्रयोग आप प्लास्टर करने के लिए कर सकते हैं। आपको बता दे कि आपको प्लास्टर करने के लिए सिर्फ पोर्टलैंड पॉज़ोलाना सीमेंट का ही प्रयोग करना चाहिए। क्योंकि यह सीमेंट खासकर प्लास्टर के लिए ही बनाए जाते हैं इससे आपका मकान बनाने का खर्च ही काम होगा और क्वालिटी भी अच्छी आएगी।

प्लास्टर के लिए सीमेंट-रेत अनुपात

प्लास्टर करने के लिए सही अनुपात में सीमेंट सामग्री को मिलाना बहुत ही जरुरी है तभी आपका प्लास्टर का मसाला सही पकड़ बनाएगा। यदि आप सीमेंट की मात्रा कम रखते है तो प्लास्टर जल्दी झड़ने लगेगा और ज्यादा मात्रा में सीमेंट लगाते है तो प्लास्टर कुछ समय बाद फटने लगेगा इसलिए यह बेहद जरूरी है की प्लास्टर की सामग्री की सही अनुपात में मिलाया जाये।

प्लास्टर के लिए सीमेंट-रेत अनुपात – 4:1, 6:1 प्लास्टर करने के लिए जमुना रेता और सीमेंट को 5: 1 के अनुपात में मिलाना चाहिए। यानि के 6 टोकरी जमुना रेता और 1 टोकरी सीमेंट, आप चाहे तो सीमेंट प्लास्टर को मजबूत बनाने के लिए इसमें एक टोकरी बालू भी मिला सकते है।

100 वर्ग फुट प्लास्टर के लिए कितना सीमेंट चाहिए

अगर आप 6:1 के अनुपात में प्लास्टर का मसाला बनाते है और 12 mm प्लास्टर की मोटाई रखते है तो 100 स्क्वायर फ़ीट में लगभग 1 बोरी सीमेंट लगेगा।

अगर आप 4 :1 के अनुपात में प्लास्टर का मसाला बनाते है और 12 mm प्लास्टर की मोटाई रखते है तो 100 स्क्वायर फ़ीट में लगभग 1 बोरी से थोड़ा ज्यादा सीमेंट लगेगा।

प्लास्टर क्यों फटता है

प्लास्टर फटने का कारण प्लास्टर की तराई न करना और सीमेंट की मात्रा अधिक होना हो सकता है। यदि आप प्लास्टर का मसाला बनाते समय सीमेंट की मात्रा को बढ़ा देते है ये सोचकर कि प्लास्टर मजबूत होगा परन्तु यह प्लास्टर के फटने का कारण भी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

यदि प्लास्टर करने के बाद सही समय पर उसकी पानी से तराई नहीं की जाये तो प्लास्टर फटने और झड़ने लगता है। प्लास्टर फटने का कारण मिटटी का बैठना, दीवार का धसना आदि भी हो सकता है।

प्लास्टर के लिए बेस्ट सीमेंट

प्लास्टर करने के लिए सबसे बेस्ट सीमेंट PPC सीमेंट है, हमेशा सीमेंट खरीदते समय आपको ध्यान देना चाहिए कि वह कोनसा सीमेंट है। आप चाहे किसी भी कम्पनी का सीमेंट खरीदे परन्तु हमेशा ध्यान दे कि वह सीमेंट PPC सीमेंट ही होना चाहिए। अगर आप छत ढलाई, बीम ढलाई, कॉलम ढलाई आदि के लिए सीमेंट खरीद रहे है तो आपको हमेशा OPC 43 GRADE का ही सीमेंट लेना चाहिए OPC और PPC सीमेंट की ज्यादा जानकारी के लिए आप इस लेख को पढ़ सकते है।

FAQ

Which brand cement is best for plastering in india

Ultratech cement

Best ppc cement for plastering

Ultra tech PPC, Bilrla super PPC, shree Cement PPC, Ambuja PPC

1 बोरी सीमेंट में कितना प्लास्टर होता है

1 बोरी सीमेंट में 100 स्क्वायर फ़ीट प्लास्टर किया जा सकता है।

100 वर्ग फुट प्लास्टर के लिए कितना सीमेंट चाहिए

100 वर्ग फुट प्लास्टर के लिए 50 kg सीमेंट चाहिए।

Also read,

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top