Normal House Front Elevation: यदि आप अपने गांव में एक सामान्य घर बनाना चाहते हैं और चाहते हैं कि वह घर आकर्षक हो और उसमें आपकी जरूरत के सभी कमरे, शौचालय, स्नानघर, रसोई, हॉल, पूजाघर, मंदिर आदि हों, तो इस प्रकार के घर का नक्शा उपलब्ध है। आज आपके यहां ऐसे नक्शे देखने को मिलेंगे।
मकान के सामने के डिजाइन के साथ-साथ, मकान बनाने का लेआउट Plan भी देखने को मिलेगा। यहां पर हमने 2D और 3D दोनों प्रकार की ड्राइंग उपलब्ध करी है, जिससे आपका मकान बनाने का काम आसानी से जल्दी हो जाएगा।
यदि इस प्रकार के और भी मकान के नक्शे हमेशा प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं आपको यहां पर रोज नए मकान के नक्शे और उनके डिजाइन देखने को मिलेंगे।
Normal House Floor Plan With Dimensions in Feet
यह एक नॉर्मल हाउस फ्लोर प्लान है, जिसमें मकान की सभी डाइमेंशन दी हुई है। व सभी column भी दर्शाये गए है कहां-कहां पर आपको कैसे column देने हैं। यदि आप मकान बनाने की योजना बनाते है तो आपको यह सोचना पड़ता है कि कहाँ कहाँ पर पिलर दे और कितने पिलर देने चाहिए। और तो और यह भी पता होना चाहिए कि पिलर को मोटाई कितनी रखनी चाहिए। परन्तु आपको यहाँ पर फ्री में सभी प्रकार की ड्राइंग देखने को मिल जाती है, जिससे आप आईडिया भी ले सकते है या फिर इसी नक्शे के हिसाब से भी मकान का निर्माण करा सकते है।
आपको बता दे पुरे मकान में 18 पिलर दिए गए है और सभी पिलर की मोटाई 9 इंच x 9 इंच रखी गयी है। सभी पिलर में 16 mm का सरिया लगता गया है और एक पिलर में 4 सरिया लगाए है।
गांव के मकान का नक्शा | Normal House Front Elevation
जैसा कि आप इस नक्शे में देख सकते है यहाँ पर 5 बैडरूम दिए गए है एक किचन बनाया गया है बीच में आपको आँगन मिल जाता है और सीढ़ियों के नीचे टॉयलेट दिया गया है।
गांव के हिसाब से मकान बनाने के लिए आपको एक अच्छे नक्शे की जरूरत पड़ेगी और साथ में आपको अपने जरूरत के अनुसार उस नक्शे में कमरे लैट्रिंग बाथरुम जीना रसोई आंगन बरामदा वह अगर कर पार्किंग भी चाहिए तो यह सभी आपको सोच समझकर बनवाना होगा
यदि आप चाहते हैं कि आपका मकान में पांच बेडरूम हो और जरूरत की सभी चीज लैट्रिंग बाथरुम सीढ़ियां और रसोई, तो इस हिसाब से यह मकान का नक्शा आपके लिए बिल्कुल सही है। आप यहां पर इसकी 2D और 3D दोनों प्रकार की ड्राइंग देख सकते हैं और समझ सकते हैं कि किस प्रकार आपको अपना मकान बनाना है।
Normal House Front Elevation Designs in India
यह गांव के हिसाब से बनाया गया मकान का सामने का डिजाइन है आप इस हिसाब से अपने मकान का फ्रंट एलिवेशन डिजाइन बनवा सकते हैं।
आपको बता दे कि इस डिजाइन को बनाने के लिए यहां पर मॉडर्न डिजाइन की सभी खिड़कियां लगाई गई हैं और सामने में आपको धनुष का पोर्च का डिजाइन देखने को मिलता है वह छत के ऊपर आपको स्टेनलेस स्टील की ग्रिल देखने को मिलती है।
सभी ग्रिल के बीच में पिलर बनाए गए हैं जिनके ऊपर भी डिजाइन दिया गया है जैसा कि आप इस 3D ड्राइंग में देख सकते हैं इससे मकान का फ्रंट एलिवेशन काफी सुंदर बनता है।
5 Room House Design in Village
आप इस 3D ड्राइंग में देख सकते हैं, आपका मकान बनने के बाद कैसा दिखाई देगा। 3D ड्राइंग से आपको एक अनुमान मिल जाता है कि मकान बनने के बाद उसमें कितनी जगह रहेगी और वह देखने में सुंदर लगेगा या नहीं।
यदि आप मकान बना लेते हैं, तो आप उसमें कोई बदलाव नहीं कर पाते करवा सकते हैं। परंतु आप 3D ड्राइंग में यह सब चेंज करवा सकते हैं। यदि आपको कोई भी कमरा सही नहीं लगता तो आप उसको रहेगा कौन सी है बदल कर सकते हैं।
इस मकान के फ्रंट डिजाइन में आपके सामने में पोर्च का डिजाइन देखने को मिलेगा और एक बरामदा भी मिलेगा। जहां पर आप अपने सोफा टेबल आदि रख सकते हैं। आप यहां पर 3D डिजाइन में भी देख पा रहे होंगे ऊपर की तरफ से दिखाया गया है कि आपका बरामदा किस प्रकार से रहेगा।
Low-Cost Simple Village House Design Picture
इस मकान को बनाने में आपका लगभग 15 लाख का खर्च आएगा। आपको बता दे कि इस मकान को कम खर्च में बनाने के लिए इसमें ऐसे बिल्डिंग मटेरियल का प्रयोग किया गया है जो कि सस्ते और अच्छी गुणवत्ता वाले है जैसे लाल ईटों की जगह पर fly ash brick, लाल बालू या सफेद बालू की जगह ग्रे बालू आदि। मकान बनाते समय उसको बजट में बनाना भी बेहद जरूरी है।
इस मकान के छत का डिजाइन भी देख सकते हैं पूरी छत पर आपको चारों तरफ में ग्रिल का डिजाइन देखने को मिलता है, जिससे मकान चारों तरफ में से देखने में बहुत ही खूबसूरत लगता है व सेफ्टी के लिए भी यह बहुत जरूरी है।
FAQ
घर का नक्शा बनाने में कितना खर्चा आता है?
यदि आप अपना मकान बना रहे हैं तो आपको बता दें कि शुरू से फिनिशिंग तक मकान बनाने में काम से कम आपका 15 से 20 Lakh रुपए का खर्च आएगा यह खर्च हमने 100 गज मकान के हिसाब से बताया है।
घर का डिजाइन कैसे बनाया जाता है?
यदि आप घर का डिजाइन बनाना चाहते हैं तो आपको बता दे की वस्तु के अनुसार हमेशा घर का डिजाइन बनाना चाहिए इसे आपके घर में सुख, समृद्धि, धन, कारोबार में उन्नति और घर से सभी नकारात्मक शक्तियां दूर होती हैं।
घर का नक्शा बनाने में कितना खर्चा आता है?
घर का नक्शा बनाने में आपका खर्चा आपके घर के ऊपर निर्भर करता है आपको बता दे की मकान का नक्शा बनाने में आपको 15 से 20 रुपए स्क्वायर फीट का खर्चा आएगा यदि आप 3D ड्राइंग बनवाना चाहते हैं तो उसका खर्चा अलग होता है।
यदि आप इस प्रकार के और मकान के नक्शे अपने लिए बनवाना चाहते हैं और अपने हिसाब से उसमें सभी कमरे लेट्रिन बाथरूम देना चाहते हैं तो आप हमसे व्हाट्सएप पर संपर्क कर सकते हैं हम आपके लिए आपका मन चाहा मकान का नक्शा बनाकर दे देंगे परंतु आपको बता दें कि इसके लिए आपको 50% पेमेंट एडवांस करना होगा।
Our YouTube Channel – Watch
Also read,