Two Brothers Home Design: क्या आप भी दो भाइयों के लिए एक जैसा मकान का नक्शा बनाना चाहते हैं और उसके लिए नक्शे की तलाश में है, तो आज आपको यहां पर इसी प्रकार का नक्शा देखने को मिलेगा । यहां पर हमने 2D और 3D एलिवेशन दोनों बनाए हुए हैं जो कि दो भाइयों के लिए मकान के नक्शे के हिसाब से ही डिजाइन किए गए हैं।
इस मकान के डिजाइन में आपको वह सभी जरूर की चीज मिलेगी जो एक सामान्य घर में चाहिए होती हैं जैसे कि बेडरूम लैट्रिंग बाथरुम जीना रसोई आदि। यहां आपको इस घर में सिर्फ बीच में एक दीवार दिखाई नहीं देगी क्योंकि यह मकान एक फैमिली के लिए बनाया गया है यानी कि एक जॉइंट फैमिली की तरह यहां पर रह सकते हैं।
2 Family Two Brothers Home Design Single Floor
आप सामने से ही है मकान का डिजाइन देख सकते हैं जो कि दो भाइयों के लिए स्पेशल बनाया गया है. और आपको बता दे कि हमने इस मकान को दो मंजिला बनाया है यदि आप तीन भाई भी हैं तो तीनों के लिए भी यह मकान का नक्शा बेहद सही रहेगा।
मकान के फ्रंट एलिवेशन को खूबसूरत बनाने के लिए आप सामने जीने की MUMMTY पर कांच का डिजाइन देख सकते हैं और खिड़कियों का डिजाइन भी मॉडर्न रखा गया है।
बाहर की तरफ में सामने आपको बड़ा सा बरामदा देखने को मिलता है और बाहर की तरफ से आपको एक कमरा भी दिखाई दे रहा होगा जिसे गेस्ट रूम बनाया गया है।
ग्राउंड फ्लोर पर मकान में चार बैडरूम दो लेटरिंग बाथरूम किचन दिए हुए हैं और बाहर की तरफ में आपको आंगन दिया हुआ है जिसे आप पार्किंग की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं यहां पर आप अपनी साइकिल बाइक आदि खड़ी कर सकते हैं यदि आपके पास कर है तो आप यहां पर रैंप भी बनवा सकते हैं जिससे कर खड़ी हो पाएगी।
2 Family Two Brothers Home Design
दो भाइयों (Two Brothers Home) के लिए बनाया गई है मकान का नक्शा जिसमें आप साइड एलिवेशन भी देख सकते हैं। इस मकान को इस हिसाब से डिजाइन किया गया है अगर यह गली के या रोड के कोने पर है तो यह मकान का नक्शा बिल्कुल फिट रहेगा। जैसा कि आप देख सकते हैं इसमें सामने और साइड से ओपन प्रवेश द्वार दिया गया है यदि यह मकान कोने पर नहीं है तो आप इसमें सिर्फ सामने से प्रवेश द्वार दे सकते हैं।
इस मकान के वेंटिलेशन का पूरा ध्यान रखा गया है, चारों तरफ में आपको यहां खिड़कियां देखने को मिलती हैं। चारों तरफ में कांच की खिड़कियां बनाई गई है और उनके ऊपर खपरैल भी लगाया गया है।
मकान के सामने के छज्जे का डिजाइन भी आपको देखने को मिलेगा जिसे के ऊपर खबरें लगाया हुआ है यानी की टाइल लगाई हुई है यह डिजाइन मकान को सामने से बेहद खूबसूरत बनाता है।
40*45 House Plan for Two Brothers G.F
40 फीट बाई 45 फीट के इस दो भाइयों के मकान को आप देख सकते हैं, किस प्रकार से डिजाइन किया गया है यह इसका नीचे 3D एलिवेशन दिखाया गया है। जैसा कि हमने आपको बताया कि मकान में चार बैडरूम बनाए गए हैं दो लैट्रिन बाथरूम और किचन दिया गया है। आपके यहां 3D डिजाइन में देखने को मिल जाएगा।
और सामने की तरफ में आपको गेस्ट रूम देखने को मिलता है, यदि आप भी इस प्रकार का मकान का नक्शा बना रहे हैं तो उसमें 3D डिजाइन जरूर बनाएं ताकि आपको पहले से पता लगा पाए कि मकान बनने के बाद कैसा दिखाई देगा 3D डिजाइन बनने से आपको यह सुविधा मिलती है कि आपको सारी जगह की पैमाइश दिख जाती है कि कितनी जगह बच रही है यदि आपको जगह काम ज्यादा लगती है तो आप इसमें बदलाव भी कर सकते हैं।
42×42 दो भाइयों के लिए मकान का नक्शा | सुंदर घर का नक्शा
40*45 House Plan for Two Brothers F.F
यह घर की पहली मंजिल का 3डी प्लान है, जिसमें आप देख सकते हैं कि ऊपर चार कमरे बनाए गए हैं, जिसमें दो कमरे आपके होंगे और दो कमरे आपके माता-पिता के होंगे। इस मकान के नक्शे को बहुत ही ध्यान से बनाया गया है, ताकि इसमें पूरी फैमिली को कोई भी परेशानी ना आए। यदि आप एक जॉइंट फैमिली की तरह हमेशा के लिए रहना चाहते हैं तो यह मकान का नक्शा बहुत ही शानदार है।
फर्स्ट फ्लोर में आपको बहुत बड़ी बालकनी देखने को मिल जाती है जो कि आपका सही काम आ सकती है जैसे की छत पर कपड़े सुखाना खाली जगह पर आप गार्डन भी लगा सकते हो या सर्दी के टाइम में आप यहां ऊपर बैठकर आराम और धूप के आनंद ले सकते हैं।
और बालकनी में आपको लोहे की इनकी ग्रिल देखने को मिलेगी जो की स्टेनलेस स्टील से बनाई गई है। यह किसी भी मौसम में खराब नहीं होगी, व स्टेनलेस स्टील की ग्रिल लगाने से आपका मकान का फ्रंट एलिवेशन भी बेहद खूबसूरत दिखता है। यदि आप अपने मकान में ग्रिल लगवा रहे हैं तो आपको हमेशा स्टेनलेस स्टील की ग्रिल लगवानी चाहिए।
2 Family House Design in Village Top View
दो भाइयों के लिए बनाया क्या यह मकान का 3D एलिवेशन है जिसे आप टॉप व्यू के हिसाब से देखते हैं तो देखने में बहुत ही खूबसूरत दिखाई देता है। एक मकान को खूबसूरत उसका डिजाइन और उसका कलर कंबीनेशन बनता है यदि आप अपना मकान बना रहे हैं और उसका डिजाइन आपने बहुत अच्छा बना लिया है। परंतु उसका कलर कांबिनेशन अभी तक नहीं चुना है, तो आपको उसमें ऐसे कलर चुन्नी चाहिए जो की बेहद हल्के और चटकीले रंग के हो जिससे मकान का फ्रंट एलिवेशन निखर कर आए।
यदि आप इसी प्रकार के मकान के नक्शे बनवाना चाहते हैं तो आप हमसे सीधा संपर्क कर सकते हैं यह हमारा व्हाट्सएप नंबर है जिसके माध्यम से आप हमसे संपर्क कर सकते हैं और अपना मनचाहा मकान का नक्शा बनवा सकते हैं आपको बता दे की मकान का नक्शा बनाने की सर्विस हमारी Paid है जिसमें आपको 50% पेमेंट पहले करना पड़ता है।
Our YouTube Channel – Watch
Also see,
Pingback: दो भाइयों के लिए घर का नक्शा | Two Brothers House Elevation - Small House Plane