2 Family Two Brothers Home Design: क्या आप ही ऐसे मकान के नक्शे की तलाश में हैं जो दो फैमिली या दो भाइयों के लिए स्पेशल बनाया गया हो। जिसमें रहने के लिए दो कमरे दो किचन दो लैट्रिंग बाथरुम व सीढ़ियां सब कुछ अलग-अलग बना हुआ हो, क्योंकि आने वाले समय में दोनों को कोई भी परेशानी ना हो। परंतु घर का आंगन एक हो तो आज का यह मकान का नक्शा इसी प्रकार का बनाया गया है, जिसमें दो भाइयों के लिए अलग-अलग सभी व्यवस्थाएं की गई हैं।
अब इसी प्रकार का मकान का नक्शा चाहते हैं तो आप इस नक्शे को देख सकते हैं और इसे एक आईडिया भी ले सकते हैं यदि आपके मकान का साइज 40 by 50 है तो यह मकान का नक्शा आप डाउनलोड भी कर सकते हैं।
Two Brothers Home Plan with dimension
दो भाइयों (Two Brothers Home) के लिए बनाया गया यह नक्शा आप देख सकते हैं यह 2D प्लान है और इसमें सभी कैमरे लैट्रिंग बाथरुम और सीढ़ियों की लंबाई चौड़ाई दी हुई है। आप इस मकान के नक्शे में देख सकते हैं किस प्रकार से नक्शा बनाया गया है आप मकान के चारों तरफ में खिड़कियां देख सकते हैं।
यदि आप इस मकान को खेतों के बीच में बनाते हैं तो आप चारों तरफ में खिड़की दे सकते हैं जिससे आपके कमरे में हवा आती रहेगी वह रोशनी की कमी नहीं होगी।
मकान के सामने की तरफ में आपको पोर्च का डिजाइन देखने को मिलता है इस जगह पर आप अपने कर पार्किंग मोटरसाइकिल आदि खड़ी कर सकते हैं यदि आपके पास कर है तो आप यहां सामने सीडीओ की जगह पर रैंप बनवा सकते हैं।
जिससे कर आसानी से चढ़ सकती है और आप पोर्च की जगह को इस्तेमाल और भी अलग तरीके से कर सकते हैं जैसे कि यहां आप सोफा टेबल खत आदि बढ़ा सकते हैं और यहां पर सोशल गैदरिंग कर सकते हैं।
2 Family Two Brothers Home Design
दो भाइयों के लिए बनाया गया यह मकान का नक्शा जिसे आप सामने का 3D एलिवेशन देख सकते हैं मकान देखने में बहुत ही खूबसूरत बनाया गया है। मकान के सामने में आपको फोर्स का डिजाइन देखने को मिलता है और प्रवेश द्वार पर आप देख सकते हैं। गोलाई में डिजाइन बनाया गया है जो देखने में बहुत आकर्षक लगता है।
गांव हो या शहर यदि घर में पोर्च का डिजाइन बनाया जाता है तो सभी उसमें गोलाई वाला डिजाइन बनवाते हैं क्योंकि क्योंकि यह डिजाइन हर तरह के घरों में अच्छा लगता है।
मकान के 3D एलिवेशन में आप सामने से खिड़कियों का डिजाइन भी देख सकते हैं और सभी दरवाजे भी खूबसूरत तरीके से डिजाइन किए गए हैं मकान का फ्रंट एलिवेशन देखकर ही लगता है कि मकान मालिक की हैसियत क्या होगी इसीलिए अपने मकान को सामने से इतना खूबसूरत बनाएं कि सामने वाला मकान देखकर ही आपके बारे में जान जाए।
Two Brothers Home Design 3D
आप इस 3D डिजाइन में देख सकते हैं जो कि दो भाइयों (Two Brothers Home) के लिए बनाया गया है इसमें आपको सभी कैमरे लैट्रिंग बाथरुम सीढ़ियां देखने को मिल जाती हैं 3D डिजाइन बनवाने का आपको यही फायदा होता है कि आप पहले से ही यह पता कर सकते हैं कि मकान बनने के बाद कैसा दिखेगा और उसमें कोई बदलाव भी करवाना चाहते हैं तो आप मकान निर्माण से पहले बदलाव भी कर सकते हैं।
जैसा कि इस 3D डिजाइन में दिखाया गया है चारों कोनों में एक-एक कमरा बनाया गया है यह दो भाइयों का मकान का 3D डिजाइन है इसीलिए आप इसमें बीच में एक दीवार देख सकते हैं जो कि पहले से ही बनाई गई है परंतु आप इस दीवार को हटा सकते हैं।
आने वाले समय में अगर कोई भी बंटवारा होता है तो दोनों भाई इस बीच की दीवार को दोबारा बना सकते हैं और अलग-अलग रह सकते हैं।
2 Family House Design in Village
आप मकान का इस 3D एलिवेशन डिजाइन को साइड से भी देख सकते हैं, यह कैसा दिखाई देगा यह हमें एक साइड एलिवेशन की फोटो यहां पर लगाई हुई है जिससे आपको एक अंदाजा मिलेगा कि अगर आप किसी दूसरे के घर से मकान को देखते हैं तो वह कैसा दिखाई देगा।
यदि आप इस प्रकार का मकान का नक्शा बनवाना चाहते हैं तो आप हमसे संपर्क कर सकते हैं नीचे हमने व्हाट्सएप्प नंबर दिया हुआ है आप जिस प्रकार का नक्शा बनवाना चाहते हैं, आप व्हाट्सएप के जरिए हमें बता सकते हैं और भी इस प्रकार के नए नक्शे देखने के लिए और आइडिया लेने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को भी ज्वाइन कर सकते हैं।
Low Cost Simple Village House Design Picture
यदि इस मकान को बनाने की लागत की बात करें तो यह मकान 30 lakh रुपए में बनकर तैयार हो जाएगा जिसमें आपको फाउंडेशन से लेकर फिनिशिंग तक पूरा काम करके मिलेगा।
एक साधारण मकान बनाने में लगभग 25 से 30 Lakh रुपए का खर्च आता है यह खर्च मकान के क्षेत्रफल के ऊपर भी निर्भर करता है वह मकान किस जगह पर है गांव या शहर, यदि आपका मकान शहर में है तो यह लागत थोड़ी ज्यादा भी हो सकती है।
Two Brothers House Elevation
आप इस घर के फ्रंट एलिवेशन डिजाइन को देख सकते हैं और इसमें इस्तेमाल किए गए रंग इस घर को देखने में बेहद खूबसूरत बनाते हैं। अगर आप इस तरह के डिजाइन और कलर से अपना घर बनाएंगे तो आपका घर बिल्कुल गांव जैसा या अपने घर जैसा लगेगा। पड़ोस पड़ोस में सबसे अच्छा दिखेगा।
इस मकान के नक्शे को खेतों के बीच में बनाया गया है इसलिए यह काफी सुंदर लग रहा है यदि आपका मकान या आप खेतों के बीच में मकान बनाना चाहते हैं तो आप बिल्कुल इसी हिसाब से मकान का डिजाइन रख सकते हैं यदि आप किसी गली मोहल्ले या सड़क पर इस डिजाइन के हिसाब से मकान बनाना चाहते हैं तो भी यह मकान काफी खूबसूरत दिखेगा।
2 Manjil Makan Ka Design दो मंजिला मकान की डिजाइन अगर आप भी अपना मकान बना रहे हैं और आप (2 Manjil Makan Ka Design) दो मंजिल मकान का डिजाइन देखना चाहते हैं तो आप हमारे वेबसाइट पर दो मंजिल मकान का डिजाइन देख सकते हैं
यदि आप इस प्रकार का मकान का नक्शा या अपने हिसाब से जो भी नक्शा बनवाना चाहते हैं तो आप हमसे सीधा संपर्क कर सकते हैं यह हमारा व्हाट्सएप नंबर है हम आपको बता दे कि यह सर्विस हमारी paid है जिसमें आपको 50% पेमेंट एडवांस करना होता है।
Our YouTube Channel – Watch
Two Brothers Home Also read,
Pingback: 7+ सिंगल मकान का एलिवेशन | Single Floor Makan Ka Elevation - Small House Plane
Sir mera ak ghar ka three di modle bana digia mai maip veg dunga please watsapp namber
35/56 fit