तिरछा प्लॉट आगे दुकान पीछे मकान दो मंजिल | Aage Dukan Piche Makan Ka Naksha

आपका प्लॉट में रोड पर है और प्लॉट का साइज तिरछा या टेढ़ा-मेढ़ा है और उस प्लॉट पर Aage Dukan Piche Makan Ka Naksha बनाने की सोच रहे हैं तो हमने यहां पर एक बेहतरीन नक्शा तैयार किया है जो आपको बेहद पसंद आएगा इस तिरछे प्लॉट में आगे की तरफ में दुकान और पीछे की तरफ में मकान बनाया गया है यह दो मंजिल का मकान है।

आप यह मकान उन लोगों के लिए भी बेहतर नक्शा साबित हो सकता है जो नीचे दुकान और ऊपर मकान बनाना चाहते हैं इस नक्शे में आपको 2D और 3D दोनों ही ड्राइंग देखने को मिल जाएगी वह ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर दोनों के नक्शे यहां पर उपलब्ध हैं।

तिरछा प्लॉट आगे दुकान पीछे मकान दो मंजिल

यह एक तिरछे प्लॉट का डिजाइन है जिसमें आगे की तरफ में दुकान और पीछे की तरफ में मकान बनाया गया है। इस तरह से प्लॉट की लंबाई चौड़ाई की बात करें तो प्लॉट की लंबाई 33 फुट 6 इंच है और प्लाट की चौड़ाई 25 फीट है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इस नक्शे के हिसाब से आप में रोड पर शानदार मकान बना सकते हैं, 2D ड्राइंग में आपके यहां पर सभी कमरों की लंबाई चौड़ाई दुकान की लंबाई चौड़ाई व कितने कमरे, लेटरिंग बाथरूम दिए गए हैं। यह सभी देखने को मिलता है।

ग्राउंड फ्लोर पर आपके सामने की तरफ में दो दुकान देखने को मिल जाती हैं जिसमें दुकान की लंबाई 11 फुट 7 इंची और चौड़ाई 9 फीट है वह दूसरी दुकान की लंबाई 7 फुट और चौड़ाई 6 फीट है। पीछे की तरफ में दो कमरे बनाए गए हैं व दुकान के पीछे किचन और लैट्रिन बाथरूम बनाए गए हैं।

पीछे के दोनों कमरों के साइज की बात करें तो कमरों की लंबाई चौड़ाई 11 फुट x 11 फुट 9 इंच दी गई है।

Aage Dukan Piche Makan Ka Naksha

पहली मंजिल में आपको तीन बेडरूम देखने को मिलेंगे इसमें दो बेडरूम पीछे की तरफ में बनाए गए हैं और एक बेडरूम सामने की तरफ में दिया गया है और आपको छत पर एक बड़ा सा बरामदा भी देखने को मिलता है व साथ में बालकनी भी दी गई है।

फर्स्ट फ्लोर पर आपको किचन के साथ में पूजा घर देखने को मिल जाता है और सभी लैट्रिन बाथरूम, कमरे ग्राउंड फ्लोर की तरह ही बनाए गए हैं। परंतु छत के ऊपर एक और कैमरा शामिल किया गया है बीच में आपको एक बड़ा सा हाल देखने को मिल जाता है जिसे आप डायनिंग एरिया भी बना सकते हैं।

Aage Dukan Piche Makan Ka Naksha Overview

Aage Dukan Piche Makan Ka NakshaDetails
Plot area33′-6″ x 25′-0″
LocationOn Road
G.f Bedroom2 Bedroom
No. Shop2 (Front side)
Size of Shop111-7″ x 9′-“0
Toilet7′-0″ x 5′-0″
Kitchen4′-11″ x 9′-0″
Hall G.f11′-0″ x 13′-6″
F.F Bedroom3 Bedroom
Toilet7′-0″ x 5′-0″
Kitchen4′-11″ x 7′-6″
Pooja Room4′-11″ x 4′-6″
Baranda11-9″ x 12′-5″

आगे दुकान पीछे मकान का नक्शा

यह इस नशे का 3D प्लान है यदि आप इस प्रकार का नक्शा बनाना चाहते हैं जिसमें आगे दुकान हो और पीछे मकान व साथ में छठ के ऊपर भी रहने के लिए जगह हो तो आप इस प्रकार का नक्शा बना सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

यहां पर हमने पीछे की तरफ में तो कमरे दिए हैं यदि आप चाहते हैं कि पीछे दुकान के लिए स्टोर रूम हो तो आप उन दोनों कमरों को हटाकर उसे स्टोर रूम भी बना सकते हैं।

मकान का नक्शा आप इसलिए बनाते हैं ताकि आपका मकान दिखाने में खूबसूरत हो इसलिए आप इस तरीके का डिजाइन बना सकते हैं जो की दिखने में बाकी आकर्षण लगे।

दुकान बनाने का नक्शा

यह दुकान बनाने का 3D नक्शा है इसके हिसाब से भी आप अपना मकान बना सकते हैं परंतु आपको इसमें लंबाई चौड़ाई का पता नहीं चलेगा इसलिए आप 2D ड्राइंग देख सकते हैं जिसमें सभी कमरों की लंबाई चौड़ाई दी गई है

आपको बता दे की सभी कमरों की दीवारें 9 इंची की बनाई गई है यदि आप चाहे तो अंदर की सभी दीवारें चार इंची की भी बना सकते हैं जिससे आपका प्लॉट की जगह बचेगी और कमरों का साइज बड़ा हो जाएगा।

मकान बनाते समय किन बातों का ध्यान रखें

  • मकान बनाते समय सबसे पहले मजबूत नींव की आधारशिला रखें
  • डॉलर खड़े करने से पहले आपको सभी दीवार के नीचे प्रिंट भी लगानी चाहिए जिससे हमको काम आदि आने से मकान में कोई भी प्रभाव नहीं पड़ेगा
  • कंक्रीट बनाते समय पदार्थ के मिश्रण का ध्यान अवश्य रखें m20 ग्रेड या m25 ग्रेड का कंक्रीट ही इस्तेमाल करें
  • Column के लिए हमेशा 16 mm का सरिया प्रयोग करें और छत के लिए 10 या 12 mm का सरिया प्रयोग करें
  • छत की ढलाई करने से पहले चेक कर लें कि सभी इलेक्ट्रिकल और प्लंबिंग पाइप सही तरीके से लगे हैं या नहीं
  • छत की सेटिंग करने के लिए हमेशा नई पिलाई का प्रयोग करें ताकि आपको प्लास्टर करवाने की जरूरत ना पड़े आप सीधे पेट या पुट्टी करवा पाएंगे
  • यदि आप कम बजट में मकान बनाना चाहते हैं तो आप लाल bricks की जगह fly ash brick का प्रयोग कर सकते हैं

niche dukan uper makan naksha photo

Niche Dukan Upar Makan Ka Naksha जो भी व्यक्ति अपने अपने घर में अपना व्यापार करना चाहता है तो उसे अवश्य ही एक दुकान की जरूरत पड़ेगी। इस जरूरत को देखते…

1500 फीट में कितना सरिया लगता है

1500 फीट में कितना सरिया लगता है यदि आप अपना मकान बना रहे हैं तो आप इस बात को लेकर सच में होंगे की 1500 स्क्वायर फीट में कितना सरिया लगता है 

इस प्रकार के मकान के नक्शे या फिर दुकान के नक्शे बनाने के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते हैं यह हमारा  7398460368  व्हाट्सएप नंबर है आप अपनी इच्छा अनुसार डिजाइन बनवा सकते हैं आपको बता दे की naksha बनवाने के लिए 50% पेमेंट आपको पहले करनी पड़ेगी

Our YouTube Channel

Also read,

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top