छोटे घर का डिजाइन फोटो अगर आप भी (Chota Ghar ka Design Photo) छोटे से घर में अच्छा सा नक्शा बनवाना चाहते हो और आप छोटे प्लाट के लिए मकान के नशे की तलाश में हो तो आप सही जगह पर आए हैं आज आपके यहां पर छोटे से प्लॉट में तीन मंजिला मकान का डिजाइन देखने को मिलेगा
इस छोटे से प्लॉट में हमने बेहतरीन तरीके से कमरों को निकाला है इसमें आपको पार्किंग और एक रूम किचन लेटरिंग बाथरूम आदि देखने को मिलेंगे इस छोटे से मकान में आपको जगह की बिल्कुल भी कमी नहीं लगेगी इस डिजाइन में इस तरीके से सभी कमरों को डिजाइन किया गया है जिससे आपको अपने प्लॉट में जगह की कमी महसूस ना हो
अक्सर लोग प्लॉट खरीद लेते हैं और छोटा प्लॉट होने के कारण उनके दिमाग में यह नहीं समझ में आता है कि उन्हें किस तरीके से मकान को बनाना चाहिए यदि प्लॉट की चौड़ाई 12 फीट है तो यह सोचने में बहुत परेशानी आती है कि करों को किस हिसाब से बनाया जाए और उसका मैन गेट कैसे निकाला जाए परंतु आज हमने आपके लिए ऐसा डिजाइन बनाया है जिसमें आपको मैन गेट के साथ पार्किंग और लेटरिंग, बाथरूम, किचन आदि सभी देखने को मिलेंगे
गांव छोटे घर का डिजाइन फोटो 2d नक्शा
इस प्लॉट का साइज यहां पर 12 फुट बाय 36 फीट है यानी कि इसकी चौड़ाई 12 फीट है और प्लाट की लंबाई 36 फीट है इस प्लॉट में हमने तीन मंजिला मकान का डिजाइन बनाया हुआ है यदि आपके पास भी इसी तरीके का प्लान है तो आप इस ड्राइंग के हिसाब से अपना मकान बना सकते हैं
2D डिजाइन में आपको दिखाया गया है कि किस प्रकार से कमरे लैट्रिंग बाथरुम किचन आदि सभी की लंबाई चौड़ाई दी गई है सामने में आपको पार्किंग का एरिया मिल जाता है और यहीं पर आपको stair देखने को मिल जाएगा, पार्किंग वाले एरिया से जैसे ही आप अंदर आएंगे तो आपको किचन देखने को मिलेगा किचन के बाद आपको बेडरूम देखने को मिल जाएगा बेडरूम के पीछे में हमने लैट्रिन बाथरूम बनाए हुए हैं
मकान में लगने वाले सभी खिड़की दरवाजों की लंबाई चौड़ाई यहां पर ड्राइंग में दी हुई है आप यहां से देखकर अपने खिड़की दरवाजे आदि का साइज दे सकते हैं, मकान के अंदर की सभी दीवारे 4 इंची की है और बाहर की दीवारें आप 9 इंच और 4 इंच दोनों अपने हिसाब से रख सकते हैं
यदि आपके मकान के तीनों तरफ में मकान बने हुए हैं तो आप 4 इंची की दीवार दे सकते हैं अन्यथा आपको 9 इंची की दीवार का ही प्रयोग करना चाहिए
गांव छोटे घर का डिजाइन फोटो | Size |
plot area | 12×36 |
Room | Bedroom (12′-7″ x 11′-5″) |
Parking/hall | 10′-11″ x11′-5″ |
L&B | 6′-7″ X 4′-8″ |
Open space | 4′-4″ X4′-8″ |
Chota sa 3 manjil ghar ka design photos
यह मकान का 3D प्लान है इसमें आप देख सकते हैं तीन मंजिल मकान किस प्रकार से बनाया गया है इस छोटे से प्लॉट में, छोटे से प्लॉट में मकान बनने के बाद कुछ इस प्रकार से दिखाई देगा जैसा कि आप नीचे फोटो में देख सकते हैं
मकान काफी सुंदर लग रहा है सामने में इसका रेलिंग का डिजाइन दिया गया है सभी रेलिंग स्टेनलेस स्टील से बनाई गई है रेलिंग के साथ में आपको छोटा सा पिलर देखने को मिलता है जिससे रेलिंग को सपोर्ट मिलता है और मकान का डिजाइन भी खूबसूरत लग रहा है
Makan Ke Samne Ki Design Chota Ghar ka Design Photo
आप चाहे तो मकान को एक मंजिल ही बना सकते हैं एक मंजिल मकान बनाने के बाद आपका कुछ इस प्रकार से दिखाई देगा जैसा कि नीचे फोटो में दिखाया गया है,
सामने की तरफ में आप छज्जे का डिजाइन देख सकते हैं छज्जे को किस प्रकार से निकल गया है छज्जे के नीचे आपको भी दिखाई दे रहा होगा इस भी को कैंटीलेवर या मछली भी कहा जाता है इस भीम का प्रयोग हमेशा छज्जे निकालने के लिए किया जाता है
मकान के सामने में गमले रखे गए हैं इस प्रकार से घर के आगे पेड़ पौधे लगाने से आपका मकान और भी ज्यादा सुंदर लगेगा एक छोटे से घर को और भी ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए आपको टाइल पत्थर मार्बल पेड़ पौधे आदि लगाने चाहिए जिससे आपका मकान और भी सुंदर लगता है
Simple Ghar Ka Design Photo
इस छोटे से सिंपल घर के डिजाइन में आपके बीच में एक किचन देखने को मिलता है उसके पीछे आपको एक बेडरूम देखने को मिल जाता है और लास्ट में यहां पर लैट्रिंग बाथरुम दिए गए हैं और साइड में एक ओपन स्पेस दिया गया है जिसे आप इस्तेमाल ऊपर जाल लगाने में कर सकते हैं
और फ्रंट में आपको जिन और पार्किंग वाला एरिया देखने को मिल जाएगा इस जगह में आप अपनी साइकिल मोटरसाइकिल आदि खड़ी कर सकते हैं यह काफी स्पेस है आप यहां पर चेयर आदि भी डाल सकते हैं
यदि आप फ्रंट से मकान के अंदर आते हैं तो आपको पार्किंग एरिया देखने को मिलता है इस एरिया को आप हाल के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं यदि इस HALL की लंबाई चौड़ाई की बात करें तो इसकी लंबाई चौड़ाई 10 फुट 11 इंच बाय 11 फुट 5 इंच रखी गई है
किचन का एरिया यहां पर 6 फुट 11 फुट 5 इंच रखा गया है, बेडरूम का साइज यहां पर 11 फुट 5 इंच बाय 12 फुट 7 इंच लिया गया है लैट्रिन बाथरूम का साइज यहां पर 6 फुट 7 इंच बाय 4 फुट 4 इंची लिया गया है ओपन स्पेस (OPEN SPACE) के लिए जगह 4 फुट 4 इंच बाय 4 फुट 8 इंच छोड़ी गई है
अगर आपको (2 BHK House Plan in Village) ये सभी ड्राइंग की pdf चाहिए तो आप हमे whatsapp कर सकते है यदि आप हमसे अपनी मनपसंद मकान का नक्शा बनवाना चाहते है तो भी आप हमें (7398460368) whatsapp message कर है
आप किसी भी प्रकार का डिजाइन बनवाना चाहते हैं आप हमें संपर्क कर सकते हैं हम आपके लिए आपके हिसाब से कोई भी 2D या 3D प्लान बना देंगे यह सर्विस हमारी paid है इसके लिए आपको चार्ज देना होगा आप हमें कांटेक्ट करने के लिए हमारी ईमेल आईडी या हमारे व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज कर सकते हैं और अपनी सारी जानकारी भेज सकते हैं जो जो आपको एक मकान के अंदर चाहिए।
Our YouTube Channel – Visit
Download pdf
Also see design
Pingback: दो भाइयों के लिए मकान का नक्शा | सुंदर घर का नक्शा - Small House Plane
Pingback: Small house design low budget in India - Small House Plane
Pingback: डबल मंजिल मकान का एलिवेशन | 2 Floor House Design - Small House Plane
Aklesh yadav ka makan ka
Nksha