Do Bhaiyon Ke Liye Ghar ka Naksha

दो भाइयों के लिए घर का नक्शा: Do Bhaiyon Ke Liye Ghar ka Naksha

Do Bhaiyon Ke Liye Ghar ka Naksha: आज हम आपके लिए लेकर आये है दो भाइयों के लिए घर का नक्श, यह नक्शा 50 X 36 ft की लम्बाई में बनाया गया है यदि आपके मकान का भी क्षेत्रफल इतना ही है तो यह डिज़ाइन आपके लिए बेहत खूबसूरत और आपकी जरूरत के हिसाब से आपके लिए फिट बैठ सकता है।

हमने इस घर को इस तरह डिजाइन किया है कि इसमें दो परिवार या दो भाई एक साथ आसानी से रह सकें। भविष्य में दोनों के बीच कोई मतभेद नहीं होगा क्योंकि हमने यह घर दो मंजिल बनाया है और दोनों मंजिल पर हमारे पास 6-6 कमरे हैं।

अगर आप भी इस तरह से घर डिजाइन करेंगे तो यह घर देखने में बेहद खूबसूरत लगेगा और इसमें आपको काफी सारे कमरे देखने को मिलेंगे। यहां सभी कमरों को जरूरत के हिसाब से डिजाइन किया गया है ताकि परिवार, मेहमान, माता-पिता सभी इसका आनंद उठा सकें। के लिए अलग कमरे उपलब्ध कराये जा सकते हैं।

Do Bhaiyon Ke Liye Ghar ka Naksha 6 Room

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

यह 50 फुट बाय 36 फीट मकान का 2D नक्शा है जिसमें हमने दो भाइयों के लिए 6 कमरे बनाए हैं यानी कि अगर एक भाई ग्राउंड फ्लोर पर रहना चाहता है तो उसके हिस्से में कुल छे कमरे आएंगे और दूसरा भाई पहली मंजिल पर कहना चाहता है तो उसके पास बीच के कमरे रहेंगे

यदि दोनों भाई ग्राउंड फ्लोर ऑफ फर्स्ट फ्लोर भी लेना चाहते हैं तो दोनों ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर वाले तीनों कमरा दे सकते हैं यानी कि दोनों के हिस्सों में 6 कमरे आ जाएंगे मकान का डिजाइन बिल्कुल एक जैसा रखा गया है ताकि आने वाले समय में दोनों में कोई भी मतभेद ना हो।

Do Bhaiyon Ke Liye Ghar ka NakshaDetail
Plot Area50x36ft
Room6 Room Each floor
Kitchen11′-2″ x 11′-1″
L&B6′-10″ x 6′-5″
Hall9′-3″ wide
Porch9′-1″ x 28′-1″
Gallary9′-3″ wide

Double Floor House Design in Village

दो मंजिल मकान के इस 3D डिजाइन को आप देख सकते हैं जो कि गांव के हिसाब से ही डिजाइन किया गया है इस प्रकार का डिजाइन आपके पूरे गांव में देखने को नहीं मिलेगा।

यदि आपके गांव में 50 फुट बाय 3036 फीट मकान के लिए जमीन पड़ी है तो आप इस डिजाइन के हिसाब से अपना मकान बना सकते हैं जो की देखने में भी बहुत खूबसूरत है और उसके अंदर 6 कमरे ग्राउंड फ्लोर और 6 कमरे 1st फ्लोर पर बनाए गए हैं जो की एक परिवार के लिए काफी है।

Do Bhaiyon Ke Liye Ghar ka Naksha

2 Floor House Design in Village Simple

दो मंजिल मकान के इस डिजाइन का आप साइड और टॉप एलिवेशन देख सकते हैं जो की बेहद खूबसूरत बनाया गया है मकान की खूबसूरती उसकी खिड़की दरवाजे और ग्रिल के डिजाइन से अधिक अधिक बढ़ती है इसीलिए हमने इसमें मॉडर्न डिजाइन की खिड़कियां दरवाजे और स्टेनलेस स्टील की ग्रिल लगाई है जो कि आप छत के ऊपर और छज्जे में देख सकते हैं।

ग्राउंड फ्लोर पर आप पोर्च का डिजाइन देख सकते हैं और फर्स्ट फ्लोर पर इस पोर्च के डिजाइन को आगे बढ़कर छज्जे के रूप में बना दिया गया है जिससे पहली मंजिल कोअधिक स्पेस और खूबसूरती देखने को मिल जाती है।

Do Bhaiyon Ke Liye Ghar ka Naksha

Ghar ka Naksha 6 Room Photo

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

आप इस मकान के 3D डिजाइन को देख सकते हैं जिसमें सभी कमरों को बनाकर दिखाया गया है जैसा कि आप देख सकते हैं जैसे ही मकान के अंदर प्रवेश करते हैं सामने में आपको सीढ़ियां देखने को मिल जाती है और दाएं और बाएं तरफ में तीन बैडरूम किचन और लैट्रिन बाथरूम देखने को मिल जाते हैं।

फ्री 3D डिजाइन बनाने का में मकसद यही होता है कि यदि आपका मकान बनाकर खड़ा हो जाएगा तो उसके बाद आपका मकान कैसा दिखेगा और बनने के बाद मकान के अंदर कितनी जगह बचेगी जो कि आपके लिए सही है या नहीं यदि कम जगह होती है तो आप कमरों की लंबाई चौड़ाई को काम भी कर सकते परंतु मकान बनने के बाद आप ऐसा नहीं कर पाएंगे।

Do Bhaiyon Ke Liye Ghar ka Naksha

Two Floor House Design in Village

दो मंजिल मकान के इस डिजाइन में आप छत के ऊपर का डिजाइन भी देख सकते हैं काफी ज्यादा स्पेस छठ के ऊपर देखें तो मिल जाता है आप छत के ऊपर सोलर पैनल भी लगवा सकते हैं जिसे आपके घर की पूरी बिजली का खर्चा बच जायेगा।

छठ के ऊपर मोंटी का डिजाइन दिया गया है इस मोबाइल की छत पर आप आने की टंकी रख सकते हैं जिससे पूरे घर में पानी का प्रभाव अच्छा बना रहेगा।

Do Bhaiyon Ke Liye Ghar ka design

2 Manjil Makan ka Design | दो मंजिल मकान के आगे की डिजाइन

आप इस 3D डिजाइन को देख सकते हैं जिसमें मकान का फ्रंट एलिवेशन काफी खूबसूरती से बनाया गया है। यदि आप भी फ्रंट डिजाइन इसी ड्राइंग की तरह रखना चाहते हैं तो आप इस ड्राइंग को डाउनलोड भी कर सकते हैं फ्रंट एलिवेशन डिजाइन को खूबसूरत बनाने के लिए पहली मंजिल और छत के ऊपर की ग्रिल डिजाइन को बिल्कुल एक जैसा रखा गया है जिससे मकान काफी सुंदर और यूनिक दिखे।

मकान के फर्श को में रोड से 2 फीट ऊंचा उठाकर बनाया गया है सभी पर्स एरिया पर ग्रेनाइट पत्थर का प्रयोग किया गया है और आप मकान के पेट का कलर देख सकते हैं यहां पर पेंट करने के लिए तीन रंगों का कॉन्बिनेशन बनाया गया है जिससे मकान और भी खूबसूरत दिखता है आप अपनी इच्छा अनुसार कोई भी रंग करवा सकते हैं।

Do bhaiyo ke liye ghar ka naksha pdf

यदि आप मकान की PDF डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं जिसमें आप आसानी से मकान की सभी डाइमेंशन यानी की लंबाई चौड़ाई देख सकते हैं ।

Also Read,

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top