डॉ फिक्सिट वॉटरप्रूफिंग: यदि आपकी छत भी लीक हो रही है और उसे पानी टपकना शुरू हो गया है और आप उसकी वॉटरप्रूफ करना चाहते हैं तो डॉक्टर फिक्षित वॉटरप्रूफिंग केमिकल इसके लिए बिल्कुल सही है। आप छत की वॉटरप्रूफ करने के लिए डॉक्टर फिक्सिट 301 URP और LW+ दोनों में से किसी का भी उपयोग कर सकते हैं दोनों ही छत की वॉटरप्रूफ करने के लिए बेहतर है वैसे तो डॉक्टर फिक्सिट के आपको बहुत सारे वॉटरप्रूफिंग केमिकल देखने को मिल जाएंगे परंतु अगर आपकी छत पुरानी है तो आप 301 URP का प्रयोग बची जब कर सकते हैं।
आज के इस लेख में हम जानेंगे कि डॉक्टर फिक्सिट 301 अर्प को आप कैसे प्रयोग कर सकते हैं और इसको कैसे आपको अपनी छत पर लगाना है जिसे आपकी छत की लीकेज बंद हो जाए और छत से कभी भी पानी न टपके यह सब जानने के लिए आपको इस लेख को अंत तक पढ़ना होगा और समझना होगा कि कैसे आपको वॉटरप्रूफिंग केमिकल को प्रयोग करना है और केमिकल को प्रयोग करने से पहले क्या-क्या चरण है जो आपको करने होंगे।
डॉ फिक्सिट वॉटरप्रूफिंग छत पर कैसे लगाया जाता है?
डॉ फिक्सिट वॉटरप्रूफिंग लगाने के लिए सबसे पहले आपको अपनी छत को अच्छे तरीके से साफ करना होगा और अगर आपकी छत पर कोई भी ऐसा क्रैक दिखाई देता है जो की बाल के आकार का है या इसे बड़ा है तो आपको इसे तोड़कर उसमें वॉटरप्रूफ केमिकल और सीमेंट मिलकर उसको रिपेयर करना होगा उसके बाद आपको पूरी छत की सफाई करनी होगी पूरी छत की सफाई और रिपेयर करने के बाद अगले दिन से आप वॉटरप्रूफिंग केमिकल का प्रयोग कर सकते हैं।
वॉटरप्रूफिंग के लिए डॉ फिक्सिट का उपयोग कैसे करते हैं?
यदि आप अपनी छत पर वॉटरप्रूफ करना चाहते हैं और उसके लिए अपने डॉक्टर फिक्सिट का केमिकल खरीदा है तो हम आपको बताते हैं कि किस तरीके से आपको डॉक्टर फिक्सिट का उपयोग करना चाहिए यहां पर हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताएंगे कैसे आपको अपनी छत को डॉक्टर फिक्सिट केमिकल से वाटरप्रूफ करना है।
छत की सफाई
- सबसे पहले अपने पूरे छत की अच्छी तरीके से सफाई कर ले।
- यदि छत पर आपको कोई भी छोटा क्रैक दिखता है या फिर लूज मटेरियल पड़ा हुआ है तो आपको उसे उखाड़ कर दोबारा रिपेयर करना होगा।
- रिपेयर करने के लिए आपको डॉ फिक्सिट वॉटरप्रूफिंग 301 URP को सीमेंट और सेंड के मोर्टार में मिलाकर उसे रिपेयर करना चाहिए।
- ध्यान रहे की छत के चारों ओर दीवारों पर एक फीट ऊंचाई तक वॉटरप्रूफ करने के लिए छत को ठीक तरीके से साफ किया जाए।
- पूरी छत को अच्छी तरह साफ करने के बाद उसे साफ पानी से दो दिन और अगले दिन से उसे पर वॉटरप्रूफ का काम शुरू करें।
वॉटरप्रूफिंग केमिकल कैसे लगाएं
- पूरी छत अच्छी तरह साफ होने के बाद डॉक्टर फिक्सिट 301 URP 1:2 के अनुपात में सीमेंट डॉ फिक्सिट का घोल बनाये
- पूरी छत पर इस घोल का एक कोट ब्रश के माध्यम से लगाए और चारो तरफ दीवार पर 1 फुट तक घोल को लगाएं।
- अब छत को सूखने के लिए 24 घंटे के लिए छोड़ दे।
- अब अगले दिन दूसरा कोट लगाएं, दूसरा कैट पहले कोट से विपरीत दिशा में होना चाहिए।
- ध्यान रहे दोनों ही कोट लगते समय आपको फाइबर जाली का प्रयोग करना है।
- पहले फाइबर जाली को घाट पर बिछाये और फिर ब्रश से वाटरप्रूफिंग घोल का कोट लगाएं।
- दूसरा कोट लगाने के बाद छत को सूखने के लिए छोड़ दे।
डॉक्टर फिक्षित वॉटरप्रूफिंग करते समय आवश्यक बातें जो ध्यान में रखनी चाहिए
- डॉ फिक्सिट वॉटरप्रूफिंग के साथ कभी भी पानी को ना मिलाएं
- डॉक्टर फिक्सिट को छत पर लगाने से पहले पूरी छत को अच्छी तरह से साफ कर ले।
- छत के ऊपर जितने भी छोटे या बड़े क्रैक हैं, उन सभी क्रैक को V-shape में बड़ा करके उन्हें वॉटरप्रूफिंग केमिकल और सीमेंट के पेस्ट से रिपेयर जरूर करें।
- छत के चारों ओर दीवार पर 1 फीट ऊंचाई तक वॉटरप्रूफिंग केमिकल जरूर लगाए।
- वॉटरप्रूफ का पहला को लगाने के बाद छत को 24 घंटे सूखने के लिए छोड़ दें। और इस दौरान छत पर कोई भी कार्य न करें।
- दीवार और छत के कोने पर सीमेंट मोटर का गोला जरूर बनाएं
डॉ. फिक्सिट पिडिक्रीट 301 URP का उपयोग करके मिक्स डिज़ाइन
Also read – लेंटर कितने दिन में खुलना चाहिए
FAQ
क्या हम डॉ फिक्सिट वॉटरप्रूफिंग को सीधे लगा सकते हैं?
डॉक्टर फिक्सिट लगाने के लिए आपको सबसे पहले छत को अच्छी तरह साफ करना होगा और उसमें जितने भी क्रैक है उनको रिपेयर करना होगा इसके बाद आप डॉक्टर फिक्सिट और सीमेंट को 1:2 अनुपात में मिलाकर ब्रश के द्वारा छत पर लगा सकते हैं।
क्या डॉ फिक्सिट सच में काम करता है?
जी हां डॉक्टर फिक्सिट सच में काम करता है और अगर आप इसे सही तरीके से प्रयोग करते हैं तो यह कई सालों तक चलता है वॉटरप्रूफ करने के बाद आपको छत पर किसी भी ऐसी नुकीली चीज का प्रयोग नहीं करना चाहिए जिससे छत की वॉटरप्रूफ में कोई भी क्रैक आए।
डॉ फिक्सिट 301 को सीमेंट के साथ कैसे मिलाते हैं?
डॉक्टर फिक्सिट 301 को सीमेंट के साथ 1:2 के अनुपात में मिलाया जाता है यानी की 1 लीटर डॉक्टर फिक्सिट के साथ आपको 2 किलो सीमेंट का प्रयोग करना चाहिए।
डॉ फिक्सिट वॉटरप्रूफिंग को सूखने में कितना समय लगता है?
डॉक्टर फिक्षित वॉटरप्रूफिंग कोर्ट लगाने के बाद आपको छत को कम से कम 24 घंटे के लिए सूखने के लिए छोड़ देना चाहिए।
सीमेंट बालू के मसाले में कितना डॉक्टर फिक्सिट मिला सकते हैं
डॉक्टर फिक्षित वॉटरप्रूफिंग केमिकल सीमेंट और बालू का मसाला का पेस्ट बनाने के लिए 50 किलो सीमेंट 150 बालू और 6 से 7:5 लीटर पानी और 10 लीटर वॉटरप्रूफिंग केमिकल मिलाया जा सकता है।
Pingback: Dr Fixit 301 Pidicrete URP Use In Hindi 2024 - Small House Plane
Pingback: मकान बनाने का ठेका कैसे लिया जाता है - Small House Plane