1000 स्क्वायर फीट में कितनी ईंटें लगती है

1000 स्क्वायर फीट में कितनी ईंटें लगती है Formula

यदि आप भी मकान बनवा रहे है और चिनाई का काम चल रहा है तो आपके मन में ये सवाल जरूर यया होगा कि “1000 स्क्वायर फीट में कितनी ईंटें लगती है ” आज इस पोस्ट में हम आपको सीखा देंगे कि दीवार में लगने वाली ईटों की गणना कैसे करें। आप सभी प्रकार की दीवार में ईटों को निकालना सिख जायेंगे चाहे वो दीवार 9 इंची की हो या फिर 4 इंची की सभी की गणना करना आसान और सिंपल फार्मूला है। आप यह भी पता कर पाएंगे कि कितना सीमेंट बालू लगेगा।

1000 स्क्वायर फीट में कितना ईट लगेगा, 100 स्क्वायर फीट में कितना ईट लगेगा, एक बोरी सीमेंट में कितना ईट लगेगा, एक कमरे में कितनी ईटें लगेंगी, 100 स्क्वायर फीट दीवार सीमेंट बालू व ईंटें लगेगी आज हम आपको इन सभी सवालों के जवाब आपको सीखने वाले है ताकि आप भी इन सभी की कैलकुलेशन करके एक मोटा माटी अंदाजा लगा सके।

1000 स्क्वायर फीट में कितनी ईंटें लगती है

यदि आप भी जानना चाहते हैं कि 1000 स्क्वायर फीट में कितना ईंटें लगेगी तो आज हम आपको यह फार्मूला देने वाले हैं कि कैसे आप यह सब कैलकुलेशन कर पाएंगे1000 स्क्वायर फीटएक लंबी दीवार भी होती है हो सकती है या फिर एक कमरे की सभी दीवारों को मिलकर भी 1000 स्क्वायर फिट हो सकता हैतो चलिए मान लेते हैं हमारे पास1000 स्क्वायर फीट की दीवार है औरउस दीवार की मोटाई 4 इंच की है अब हमें इस दीवार में निकालना है कि कितनी ईटें लगेंगे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

दीवार का क्षेत्रफल = 1000 स्क्वायर फीट

दीवार की मोटाई = 4 इंची

आपको एक सिंपल फार्मूला बताते हैं जिसके माध्यम से आप 1 मिनट में पता कर पाएंगे कि दीवार में कितनी ईटें लगती हैं।

एक स्क्वायर फीट में कुल 4.5 ईंटें लगती हैं

1000 स्क्वायर फीट में कितनी ईंटें लगेगी = 1000 x 4.5 = 4500 ईंटें

यह हमने आपको सिंपल तरीके से बताया है जिसे आप वीडियो का अंदाजा आराम से निकाल सकते हैं इस अंदाज़ से आपकी 50 से 60 ईंटों का ही फर्क आपको देखने को मिलेगाचलिए हम आपको बताते हैं accurate निकालने का तरीका क्या है आपके ईटें में कभी भी कमी नहीं आएगी।

1000 स्क्वायर फीट में कितनी ईंटें लगती है

हमारे पास एक दीवार है जिसमे चिनाई हो चुकी है जैसे कि आप फोटो में देख सकते है, मन लीजिये ये दीवार 1000 स्क्वायर फिट की है और आप जानना चाहते है इसमें कितनी ईटें लगी ? परन्तु आप सकते हो इस दीवार में बालू सीमेंट का मसाला भी लगाया हुआ है

परन्तु इसमें हमने सिर्फ जानना है की ईटें कितनी लगी है तो इसके लिए आपको कुल दीवार के क्षेत्रफल में से बालू सीमेंट मसाले के क्षेत्रफल को घटाना है आपके पास ईटों का क्षेत्रफल आ जायेगा। जिससे आप आसानी से पता कर पाएंगे की 1000 स्क्वायर फीट में कितना ईट लगेगा,

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

चिनाई होने के बाद दीवार का क्षेत्रफल = 1000 स्क्वायर फिट

ईंट का आकार = 190mm x 90mm x 90mm

ईट का क्षेत्रफल ( inch or feet) = 0.181 sq.ft.

मसाले के साथ एक ईट का क्षेत्रफल = 0.214 sq.ft. (हमने यहाँ पर चिनाई के लिए 10 mm मोटा मसाला लिया है)

1000 स्क्वायर फीट में कितना ईट लगेगा = 1000/0.214 = 4672 ईट

इस तरिके से आपकी दीवार में जितनी भी साबुत ईट अद्धे पौने जिस प्रकार की भी ईट लगेगी सभी इस फार्मूले से निकल जायेगा इसमें आपको एक्यूरेट ईटों का पता चला जायेगा।

10 बाई 10 की दीवार में कितनी लगेगी

आपके पास 10 बाई 10 की दीवार है जिसमे आपको पता लगाना है कि कितनी ईटें लगेंगी सबसे पहले आपको पता करना है कि उस दीवार का क्षेत्रफल कितना होगा उसके बाद ही आप पता कर पाएंगे की 10 बाई 10 की दीवार में कितनी लगेगी ?

चलिए शुरू करते है

दीवार की लंबाई = 10 ft
दीवार की ऊंचाई = 10 ft
दीवार का क्षेत्रफल = 10 x 10 = 100sq.ft

जैसा कि हमने आपको बताया था आप दो तरीको से सकते है कितनी ईटें लगेंगी पहला तरीका जिसमे ईटों का अंदाजा मिल जायेगा और दूसरे तरिके से आपको एक्यूरेट ईटों का पता चल जायेगा हम यहाँ पर दूसरे तरीके से ईंटों की गणना करेंगे।

दीवार का क्षेत्रफल = 100 स्क्वायर फीट

दीवार की मोटाई = 4 इंची

चिनाई होने के बाद दीवार का क्षेत्रफल = 100 स्क्वायर फिट

ईंट का आकार = 190mm x 90mm x 90mm

ईट का क्षेत्रफल ( inch or feet) = 0.181 sq.ft.

मसाले के साथ एक ईट का क्षेत्रफल = 0.214 sq.ft.

10 बाई 10 की दीवार में कितनी लगेगी = 100/0.214 = 467 ईंटें

1 बोरी सीमेंट में कितनी ईंटें लगती है

यदि दीवार 4 इंच 1की है तो 1बोरी सीमेंट में 250 ईंटें लग जाती है और अगर 9 इंची की दीवार है तो एक बोरी सीमेंट में 500 ईटें लग जाती है 4 इंची दीवार के लिए 1:4 और 9 इंची दीवार के लिए 1:6 का मसाला बनाया जाता है जहाँ पर 1 का मतलब है एक टोकरी सीमेंट और 4 का मतलब है 4 टोकरी बालू।

एक कमरे में कितनी ईंटें लगती है

यदि आपके कमरे की सभी दीवारें 10 बाई 10 है तो एक कमरे को बनाने के लिए चार दीवारे लगती है और चारों दीवारों का क्षेत्रफल 400 स्क्वायर फुट होता है।

जैसा कि हम 100 स्क्वायर फीट में 467 ईंटें लगतीहै तो 400 स्क्वायर फिट में कुल 1868 ईटें लगेंगी।

एक कमरे में कुल 1868 ईंटें लगती है

अगर आपको ये सभी ड्राइंग की pdf चाहिए तो आप हमे whatsapp कर सकते है यदि आप हमसे अपनी मनपसंद मकान का नक्शा बनवाना चाहते है तो भी आप हमें (7398460368) whatsapp message कर है

आप किसी भी प्रकार का डिजाइन बनवाना चाहते हैं आप हमें संपर्क कर सकते हैं हम आपके लिए आपके हिसाब से कोई भी 2D या 3D प्लान बना देंगे यह सर्विस हमारी paid है इसके लिए आपको चार्ज देना होगा आप हमें कांटेक्ट करने के लिए हमारी ईमेल आईडी या हमारे व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज कर सकते हैं और अपनी सारी जानकारी भेज सकते हैं जो जो आपको एक मकान के अंदर चाहिए।

Our YouTube channel

मकानों के डिज़ाइन देखें

Scroll to Top