Makan Ka Front Elevation एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। यह आपके घर की खूबसूरती और डिजाइन प्रक्रिया को दर्शाता है। मकान का फ्रंट एलिवेशन आपके मकान की वास्तु स्थापना, आपका बजट और आपकी पसंद के आधार पर डिजाइन किया जाना चाहिए।
बहुत से लोग सोचते हैं कि एक सुंदर फ्रंट एलिवेशन बनाने के लिए मकान का बड़ा होना जरूरी है और उसमें काफी ज्यादा पैसे खर्च करना भी जरूरी है। परंतु आज हम आपके इस भ्रम को तोड़ देंगे। हम आपको एक छोटे और नॉरमल हाउस में फ्रंट एलिवेशन डिजाइन दिखाएंगे जिन्हें देखकर आप चौंक जाएंगे।
नीचे हमने बहुत सारे छोटे और बड़े मकान के Front Elevation डिजाइन बनाए हुए हैं। जिन्हें आप यहां से डाउनलोड करके अपना मकान बनवा सकते हैं और इन सभी फ्रंट एलिवेशन में आपका बहुत ही कम खर्च आएगा और ना ही इसमें ज्यादा महंगे बिल्डिंग मटेरियल की जरूरत पड़ेगी।
घर का फ्रंट एलिवेशन बनाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
- मकान का front elevation डिजाइन मकान की बनावट और आकार के अनुसार होना चाहिए। उदाहरण के लिए, अगर मकान छोटा है, तो फ्रंट एलिवेशन डिजाइन सरल और कम से कम होना चाहिए।
- मकान के आस पास का वातावरण भी फ्रंट एलिवेशन डिजाइन को प्रभावित कर सकता है। उदाहरण के लिए, यदि मकान एक हरे-भरे इलाके में है, या फिर रोड पर है तो एलिवेशन डिजाइन उसी हिसाब से होना चाहिए ।
- मकान बनाते समय अपने बजट का विशेष ध्यान रखेंऔर उसे प्रकार का डिजाइन बनाएं जो दिखने में सुंदर हो और कम खर्च वाला हो।
- अगर मकान का डिजाइन मॉडर्न है तो उसका फ्रंट एलिवेशन डिजाइन भी मॉडर्न ही होना चाहिए।
- यदि मकान का डिजाइन गांव के हिसाब से बनाया गया है तो उसका फ्रंट एलिवेशन डिजाइन भी गांव के हिसाब से बना होना चाहिए।
- यदि हो सके, तो मकान मेंऐसी लाइटों का प्रयोग करना चाहिए जिससे रात में मकानआकर्षक लगे।
9 बेस्ट नॉर्मल हाउस फ्रंट एलिवेशन डिजाइन | 9 Best Normal House Front Elevation Design
अगर आप गांव या शहर में रहते हैं तो आपको हर तरह के घर के फ्रंट एलिवेशन डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। इन सभी घरों का फ्रंट एलिवेशन बनाने में आपको बहुत कम खर्च आएगा। यहां हमने सामान्य भवन सामग्री का उपयोग किया है।
जिससे आपका घर बनाने और एलिवेशन बनाने की लागत कम होगी। नीचे दिए गए सभी एलिवेशन डिजाइन को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं और अपने घर का फ्रंट डिजाइन बना सकते हैं।
सिंपल और मॉडर्न हाउस डिजाइन फ्रंट एलिवेशन
आपको शायद इसका एहसास न हो, लेकिन आपके घर का बाहरी हिस्सा इस बात में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है कि आपके पड़ोसी और सड़क पर चलने वाले राहगीर आपके बारे में कैसा महसूस करते हैं।
यही कारण है कि बहुत से लोग अपने घरों के बाहरी हिस्से को तथा संभव आकर्षक और अनोखा बनाने की कोशिश में बहुत समय और प्रयास खर्च करते हैं।
घर के सामने के हिस्से को ऊंचा करना एक सामान्य तरीका है जो घर के मूल्य और आकर्षण को बढ़ा सकता है। एक मानक फ्रंट एलिवेशन डिज़ाइन बनाने के लिए क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति और मौसम को ध्यान में रखना चाहिए। मानक घर के डिज़ाइन यथासंभव अधिक धूप लाने के लिए बनाए जाते हैं।
सिंगल फ्लोर नॉर्मल हाउस फ्रंट एलिवेशन डिजाइन
यदि आप अपने मकान को सिंपल रखना चाहते हैं परंतु उसका बाहर का डिजाइन कुछ ऐसा हो कि देखने वालों की आंखें टिकी की टिकी रह जाए। तो आप कुछ इस प्रकार का डिजाइन रख सकते हैं। यह फ्रंट एलिवेशन डिजाइन हमने बहुत ही साधारण मटेरियल से बनाया है।
आपको कई ऐसे कलर देखने को मिलेंगे जो आपको बाजार में आसानी से मिल जाएंगे। मकान को सुन्दर बनाने पेंट और कलर कॉम्बिनेशन की महत्पूर्ण भूमिका है। यदि आप इस प्रकार का डिजाइन बनाना चाहते हैं, तो आप इस नक्शे को डाउनलोड कर सकते हैं या फिर अलग से डिजाइन भी हमसे बनवा सकते हैं
दो मंजिला मकान का सिंपल फ्रंट एलिवेशन
इस दो मंजिल मकान के फ्रंट एलिवेशन को सुंदर बनाने के लिए इसमें रेलिंग दी गई है और यह रेलिंग स्टेनलेस स्टील की है और इसके बालकनी का डिजाइन मॉडर्न रखा गया है। फ्रंट एलिवेशन को और भी आकर्षक बनाने के लिए इसमें स्टाइलिश गेट का प्रयोग किया गया है।
पहली मंजिल के ऊपर आपको कुछ ग्रिल का डिजाइन देखने को मिलेगा। जिससे आपके घर की सिक्योरिटी बनी रहती है और मकान भी सुंदर दिखता है। सभी खिड़कियां और दरवाजों के ऊपर गोलाई में डिजाइन बनाया गया है जिस मकान का फ्रंट एलिवेशन सुंदर बनता है।
डुप्लेक्स मॉडर्न हाउस फ्रंट एलिवेशन डिजाइन Duplex House Front Elevation
यदि आप अपने मकान को डुप्लेक्स हाउस की तरह बनाना चाहते हैं जिससे Front Elevation को आकर्षक बनाया जा सके तो आप लकड़ी के मटेरियल का प्रयोग कर सकते हैं। जैसे की WPC Panel और PVC Panel इन दोनों में से आपको भी पैनल लगवा सकते हैं।
जिससे मकान का फ्रंट एलिवेशन काफी सुंदर बन जाता है और पेंट करने के लिए आप वाटरप्रूफ प्लास्टिक पेंट का प्रयोग कर सकते हैं। मकान का फ्रंट एलिवेशन कलर फुल लाइट की वजह से और भी आकर्षक दिखता है। फ्रंट एलिवेशन को और भी निखारने के लिए आप घर के बाहर गार्डन एरिया बना सकते हैं या फिर पेड़ पौधे लगा सकते हैं।
छोटे मकान का सुंदर फ्रंट एलिवेशन डिजाइन
यदि आप एक छोटे घर में फ्रंट एलिवेशन को सुंदर बनाना चाहते हैं और आपका खर्च भी काम हो तो आप प्लास्टर और चिनाई के डिजाइन को इस तरीके से बनाएं जिससे आपका मकान आकर्षक दिखे।
मकान में उन सभी चीजों का इस्तेमाल करें जो एक मकान में देनी जरूरी है और मकान को सुंदर बनाने का कार्य करती है। जैसे कि छत और बालकनी के लिए रेलिंग, कांच की खिड़कियां,
वह बाहर की तरफ में पेड़ पौधे देने की कोशिश करें तथा प्लास्टर के डिजाइन को ऐसा बनाएं, जिससे मकान का बाहरी डिजाइन देखने में अच्छा लगे जैसा कि नीचे फोटो में दिखाया गया है।
दो भाइयों के लिए सुंदर घर का फ्रंट एलिवेशन डिजाइन
यदि आप ऐसा मकान बना रहे हैं जो दो भाइयों के लिए बनाया गया है और ऐसी संभावना हो कि बाद में अलग होना पड़े तो दोनों के मकान इस तरीके से दिखने चाहिए कि ये एक परिवार का घर है।
बजट के हिसाब से मकान का फ्रंट एलिवेशन डिजाइन
यदि आप कम बजट में एक सुंदर मकान का Front Elevation बनाना चाहते हैं तो आप कुछ ऐसे बिल्डिंग मटेरियल का प्रयोग कीजिए, जिसमें आपका मकान सुंदर भी बने और आपका खर्च भी काम आएआप नीचे दिए गए मकान की तरह फ्रंट एलिवेशन रख सकते हैं इसमें हमने सिर्फ प्लास्टर, पेंट, लोहे की रेलिंग और खिड़कियों को कुछ ऐसे डिजाइन क्या है जिससे मकानसुंदर और आकर्षक लगे।
गांव के लिए मकान का फ्रंट एलिवेशन डिजाइन
अल्ट्रा मॉडर्न हाउस फ्रंट एलिवेशन डिज़ाइन
Our YouTube channel – Watch
Also read,