500 sq ft house plans Indian style

500 sq ft house plans Indian style

500 sq ft house plans Indian style: आज के समय में मिडिल क्लास है या lower class सभी एक छोटा सा मकान बनाना चाहते और कड़ी मेहनत करके एक 500 sqft ka plot भी खरीद लेते है। परन्तु बात आती है कि उसे कैसे बनाया जाये कि मकान अच्छा भी लगे और जगह भी खराब न हो तो आज हम आपके लिए 500 sqft मकान का नक्शा लेके आये है जिसमे आपको 2d और 3d दोनों ही डिज़ाइन देखने को मिलेंगे।

मकान हर कोई बना लेता है, परन्तु सभी अच्छा मकान नहीं बना पाते जिससे मकान का सामने का डिज़ाइन (front design) सुन्दर और देखने के लायक हो। इसलिए लोग अपने मकान के लिए नक्शा बनवाते है परन्तु हम आपके लिए फ्री में मकान के नक्शे उपलब्ध करवाते है।

smallhouseplane.com पर आपको सभी प्रकार के डिज़ाइन देखने को मिल जायेंगे। जिन्हे आप डाउनलोड भी कर सकते है और अपना मकान बनवाना शुरू भी कर सकते है।

500 स्क्वायर फीट मकान का नक्शा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

500 स्क्वायर फीट मकान के इस नशे में आपको दो बेडरूम, लैट्रिंग, बाथरुम, किचन, जीना और सामने की तरफ में बरामदा देखने को मिल जाता है जैसा कि आप स्टोरी ड्राइंग में देख सकते हैं टुडे ग्रोइंग में सभी कैमरे की लंबाई चौड़ाई दी गई है और जितने भी जगह है उन सभी में मार्क किया गया है कहां पर आप किचन बन सकते हैं किस तरह से जीना निकल गया है और बरामदा के लिए कितनी लंबाई चौड़ाई रखी गई है।

500 sq ft house plans Indian styleDetail
Plot size24 x 24
Room 2 Bedroom (11 ft x 11 ft)
KitchenSpace Available
L&BBelow Stair
Baranda6-‘4″ Wide
HallNo Available
StaircaseYes
500 sq ft house plans Indian style

500 sq ft house design for middle class

500 स्क्वायर फीट के इस हाउस डिजाइन का आप 3D डिजाइन देख सकते हैं जो की स्पेशल मिडिल क्लास फैमिली के लिए डिजाइन किया गया है यदि आपका बजट 4 से 7 लख रुपए का है तो आप इस मकान को बड़ी ही आसानी से बना सकते हैं आज के महंगाई के समय में एक मकान को बनाने में लगभग 5 से 6 लाख का खर्च आता है यदि आप इस मकान को बनाना चाहते हैं तो आप इस बजट में आसानी से मकान को बना सकते हैं।

घर के फ्रंट डिजाइन को भी काफी आकर्षक बनाया गया है। डिज़ाइन को सामने से देखें तो घर का फ्रंट एलिवेशन बेहद आकर्षक लगता है। इस छोटे से घर को खूबसूरत बनाने के लिए सामने की ओर गोलाकार प्रवेश द्वार बनाया गया था। और सभी आधुनिक खिड़की और दरवाज़ों का उपयोग किया गया है।

500 sq ft house plans Indian style

500 sq ft house plans 2 bedroom

500 स्क्वायर फीट के इस मकान का आप 3D एलिवेशन डिजाइन देख सकते हैं यानी कि मकान बनने के बाद कैसा दिखाई देगा और सभी कैमरे बनने के बाद मकान के अंदर कितनी जगह है बचेगी वह आप इस 3D डिजाइन की मदद से अंदाजा लगा सकते हैं।

3D डिजाइन में आप देख सकते हैं तो बेडरूम एक साथ दिए गए हैं और बेडरूम के सामने में आपको सीढ़ियां देखने को मिल जाती हैं जिसके नीचे आप लैट्रिन बाथरूम भी बना सकते हैं और सामने की खाली जगह में किचन बनाया जाएगा जैसा कि आप 2D ड्राइंग में देख सकते हैं।

बाहर की तरफ सामने में हमने एक छोटा सा बरांडा दिया है जहां पर आप कुर्सी टेबल आदि डालकर शाम के समय में बाहर बैठ सकते हैं, इस तरह का डिजाइन गांव और शहर दोनों में ही काफी प्रचलित है गांव में अक्सर बाहर की तरफ में लोग चबूतरा बनाते हैं परंतु अब समय बदल चुका है चबूतरे की जगह पर बाहर बरामदा किया जाता है जहां पर आप कुर्सी टेबल आदि लगाकर बातचीत करने के लिए बैठ सकते हैं।

24 by 25 ka ghar ka naksha

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

यहां पर मकान का आप 3D में फ्रंट एलिवेशन डिजाइन दे सकते हैं जिससे मकान दिखाने में काफी खूबसूरत लगता है। बाहर की तरफ में आप देख सकते हैं किस तरह से डिजाइन को बनाया गया है।

डिजाइन को आकर्षक और घर को सुंदर बनाने के लिए बाहर की तरफ में चौकोर आकार में बड़ी सी खिड़की दी गई है और प्रवेश द्वार में गोलाई आकार का डिजाइन दिया गया है व कमरे के अंदर जाने के लिए गोलाई आकार में गेट दिया गया है और उसके साइड में भी चौकोर आकार की खिड़की दी गई है जिससे मकान की theme एक जैसी लगे।

500 sq ft house plans Indian style

आप इस डिजाइन को देख सकते हैं पूरा मकान बनने के बाद पेंट आदि हो जाने के बाद आपका मकान कुछ इस प्रकार से दिखाई देगा यदि आप भी चाहते हैं कि अपना छोटा सा घर काफी खूबसूरत बने तो आप इस डिजाइन को डाउनलोड करके अपना मकान बना सकते हैं।

इस मकान की लंबाई चौड़ाई 24 फुट बाय 24 फीट है यानी कि मकान का कुल एरिया 576 स्क्वायर फीट है यदि आपका प्लॉट इसे थोड़ा काम या इसके बराबर है तो आप इस मकान को बना सकते हैं।

मकान के फ्रंट एलिवेशन डिजाइन में हमने छज्जे में स्टेनलेस स्टील की ग्रिल लगाई है और बीच में ईटों के पिलर बनाए हैं जिससे मकान का सामने का डिजाइन काफी खूबसूरत लगता है।

और आपको बता दे की मकान के फर्श पर हमने ग्रेनाइट पत्थर का प्रयोग किया है आप अपने अनुसार सीमेंट का फर्ज या फिर टाइल आदि भी लगवा सकते हैं।

500 sq ft house plans Indian style

Our YouTube channel

Also Read,

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top