3 Room House Design in Village

3 Room House Design in Village

3 Room House Design in Village: 3-बेडरूम घर नक्शे को देखना मददगार हो सकता है, चाहे आप एक नए घर बनाने की सोच रहे हो या बस अपने वर्तमान घर में फर्नीचर को फिर से व्यवस्थित करने के बारे में सोच रहे हो । सुंदर मोर्डर्न 3-बेडरूम वाले घर की योजना ढूंढना आसान नहीं है, लेकिन हमने कुछ डिज़ाइन प्रस्तुत किये है जिनसे आईडिया लिया जा सकता है।

3-कमरे वाले घर के डिज़ाइन के लिए 2d और 3d दोनों डिज़ाइन उपलब्ध है, आप इन्हे इनके फोटो में देख सकते है।

3 रूम वाले इस मकान को खाशकर गॉव के लोगो के हिसाब से डिज़ाइन किया है, गॉव में ज्यादातर इस तरह के डिज़ाइन आपको मिलेंगे। यदि आप भी अपने गॉव में एक शानदार मकान बनवाना चाहते है तो आप इस डिज़ाइन से कुछ आईडिया ले सकते है या आप चाहे तो इस ड्राइंग को डाउनलोड भी कर सकते है।

Simple 3 Bedroom House Plans

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

तीन बेडरूम वाले इस मकान का 2D नक्शा आप नीचे देख सकते हैं, जिसमें तीन कमरे बनाए गए हैं व किचन, लैट्रिन-बाथरूम सीढ़ियां और सामने की तरफ में आंगन देखने को मिल जाता है व बाहर की तरफ में आपको पोर्च का डिजाइन दिया गया है।

इन सभी की लंबाई चौड़ाई आपको इस 2D नक्शे में दिखाई दे रही होगी।

आपको बता दें कि इस मकान की सभी बाहर की दीवारें 9 इंची की बनाई गई है और अंदर की सभी दीवारें कर इंच की बनाई गई है ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि अंदर से मकान की जगह को हम बचा सके आप चाहे तो 9 इंच की सभी दीवारें बनवा सकते हैं।

3 Room House Design in Village

3 Room House Design in Village Low Budget

3 Room के इस हाउस डिजाइन का आप फ्रंट एलिवेशन डिजाइन देख सकते हैं किस प्रकार से मकान आपका बनने के बाद दिखने वाला है। इस मकान को लो बजट में डिजाइन किया गया है यानी कि इसमें जो भी बिल्डिंग मटेरियल प्रयोग किया गया है वह उच्चतम क्वालिटी के साथ-साथ कम प्राइस का भी है यानी कि लाल ईटों की जगह पर फ्लाई अश की ईंटें प्रयोग की गई है। जिस मकान बनाने का खर्च काफी हद तक काम हो जाता है।

इसी तरीके से और भी बिल्डिंग मटेरियल का प्रयोग किया गया है जिसे मकान बनाने के रेट में कमी आती है यदि आप ही एक लो बजट में मकान बनाना चाहते हैं तो आपको उन सभी पदार्थ का प्रयोग करना चाहिए जो कि उच्चतम क्वालिटी के साथ-साथ कम प्राइस में आते हैं।

3 Room House Design in Village
3 Room House Design in Village

Simple 3 Room House Design in Village Low Budget

तीन रूम वाले हाउस डिजाइन का आप 3D में पार्टीशन प्लान देख सकते हैं मकान के सभी कमरे लेट्रिन बाथरूम आदि बनने के बाद आपका घर कैसा दिखाई देगा वह इस 3D प्लान में साफ-साफ देखा जा सकता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

जैसा कि आपने देखा तीन बेडरूम वाला ही है मकान का डिजाइन 30 फुट बाय 30 फीट प्लॉट के एरिया में बनाया गया है जिसमें आपको तीन बेडरूम के साथ किचन लैट्रिन बाथरूम हाल सिद्धियां और बाहर की तरफ में पोर्च का डिजाइन देखने को मिलता है।

यह सभी आप 3D में इस डिजाइन के फोटो में देख सकते हैं।

3 Bedroom House Plans with Photos 2 Manjil

तीन बेडरूम वाले इस मकान को हमने दो मंजिला भी डिजाइन करके दिखाया हुआ है यदि आप इस मकान को दो मंजिल भी अपनाना चाहते हैं तो मकान का डिजाइन आप यहां देख सकते हैं किस प्रकार आपका मकान दिखाने वाला है।

फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर दोनों का डिजाइन सेम रखा गया है आप चाहे तो इसे बदल भी सकते हैं परंतु फ्रंट एलिवेशन डिजाइन को बड़ी ही मेहनत से डिजाइन किया गया है ताकि मकान बाहर से दिखने में काफी शानदार और आकर्षक लगे।

आप इस मकान के बाहर का फ्रंट एलिवेशन डिजाइन देख सकते हैं जो की दिखने में काफी आकर्षक है पोर्च के डिजाइन की वजह से यह मकान और भी आकर्षक लग रहा है और सामने की तरफ में हमने ग्रिल और parapet wall लगाई है जिसे डिजाइन में और भी खूबसूरती बन जाती है।

3 Room House Design in Village

Low Budget Modern 3 Bedroom House Design

दो मंजिला तीन बेडरूम वाले इस मकान को बनाने के लिए आप आने इस डिजाइन का प्रयोग कर सकते हैं, थे अगर आप सिंपल डिजाइन को मॉडर्न डिजाइन भी बनाना चाहते हैं तो आप बाहर के डिजाइन में लकड़ी के पैनल का प्रयोग भी कर सकते हैं।

3 Room House Design in Village
1300 Sq ft House Plans 3 Bedroom Indian Style | 1300 sq ft House Plans

FAQ

What is the minimum size for a 3 bedroom house?

अगर आप तीन बेडरूम बनाना चाहते हो और आपके पास जगह की कमी है तो आप काम से कम 10 फुट बाय 10 फुट का एक कमरा बना सकते हैं यदि आपके पास 100 गज की जमीन है तो आप 10 फुट बाय 10 फुट के तीन कमरे आसानी से बना सकते हैं।

How small can a 3 bedroom house be?

तीन बेडरूम वाले घर में आप एक कमरा 8 फीट X 9 फीट छोटा रख सकते हैं।

What is the size of a 3 bedroom house plan?

तीन बेडरूम वाले मकान का प्लॉट साइज कम से कम 900 स्क्वायर फीट यानी की 30 फुट बाय 30 फुट होना चाहिए।

3 बेडरूम के घर के लिए न्यूनतम आकार क्या है?

900 sqft or 10 Gaj or yard

Also Read,

2 thoughts on “3 Room House Design in Village”

  1. Pingback: 20x20 house plans under pradhan mantri awas home design - Small House Plane

  2. Pingback: Chota Ghar Ka Design - छोटा घर का डिज़ाइन गांव के लिए - Small House Plane

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top