यदि आप भी दो मंजिला मकान की डिजाइन की तलाश कर रहे है, तो आप बिलकुल सही वेबसाइट पर आये है आपको यह पर 2 Manjil Makan ka Naksha और उसके सभी कमरे, टॉयलेट, रसोई आदि सभी की जानकारी देखने को मिलेगी और तो और आपको यह प्लान पसंद नहीं आता तो यहां आपको और भी बहुत डिज़ाइन देखने को मिलेंगे। कमरों की लम्बाई चौड़ाई के साथ साथ पुरे प्लाट का साइज भी यहां दिया गया है। आपको यह पर मकान का लेआउट प्लान भी मिलेगा जिसकी मदद से आप अपने माकन की नींव भी रख सकते है और माकन का काम जल्द से जल्द शुरू कर सकते है।
2 Manjil Makan ka Naksha – दो मंजिल मकान बनाना एक मंजिल के मुकाबले सस्ता पड़ता है और आपको एक सही मार्ग दर्शन और अच्छा घर का नक्शा मिल जाये तो मकान बनाना और भी आसान हो जाता है। आज हम आपके लिए 30×32 दो मंजिल घर का नक्शा लेकर आये है जो आपको बेहद पसंद आएगा।
इस प्रकार के मकान के डिजाइन अगर आप बनवाना चाहते हैं तो आप हमसे डायरेक्ट संपर्क कर सकते हैं आप हमें व्हाट्सएप के जरिए कांटेक्ट कर सकते हैं व्हाट्सएप नंबर नीचे दिया गया है आप हमारे यूट्यूब चैनल पर जाकर भी और भी बेहतरीन दो मंजिला मकान की डिजाइन देख सकते हैं।
यह दो मंजिला मकान का 2D प्लान है जिसकी मदद से आप अपने घर नीव डलवानी शुरू कर सकते हैं इस नशे में मकान में लगने वाली सभी दीवारों की लंबाई चौड़ाई दी गई है। मकान की नींव व्यक्ति समय आपको दीवार की मोटाई से 1-2 Ft को ज्यादा चौड़ी खुदाई करनी है यदि आप नीचे बीम और कॉलम डालना चाहते हैं, तो आपको अलग से और खुदाई करनी होगी उसके बाद आप चिनाई का काम शुरू कर सकते हैं।
दो मंजिला मकान की डिजाइन | 2 Manjil Makan ka Naksha Detail |
Plot size | 30×32 |
Room | 3 Bedroom |
Kitchen | 10′-2″ x 5′-11″ |
L&B | 5′-11 x 6′-7″ |
Hall | Available |
Porch | 10 x 12 |
Stair | Available |
2 Manjil Makan ka Naksha 30×32
मंजिला मकान का है फ्रंट और टॉप एलिवेशन है, यहां से आप मकान का फ्रंट और ऊपर का व्यू देख सकते हैं देखने में बहुत ही खूबसूरत लग रहा है। मकान के फ्रंट में आपको रेलिंग का डिजाइन देखने को मिलता है। जिससे मकान का फ्रंट लुक काफी आकर्षक लगता है और Railing के सामने छज्जा दिया हुआ है। जिसकी वजह से मकान और भी आकर्षक दृश्य प्रदान करता है। यदि आप अलग डिजाइन की रेलिंग लगवाना चाहते हैं तो आप मार्केट से और मॉडर्न जमाने की या और भी महंगी डिजाइन की रेलिंग लगवा सकते हैं।
Ghar ka Naksha 2 Manjil
यह मकान का 3D पार्टीशन प्लान है जिसमें आपको सभी कमरों की बनावट दिखाई देगी। मकान के सभी कैमरे बनने के बाद ही घर की खूबसूरती दिखाई देती है जैसा कि आपको इस 3D प्लान में प्रतीत हो रहा होगा। मकान में तीन बेडरूम दिए गए हैं एक किचन और लैट्रिन बाथरूम बनाया गया है लैट्रिन बाथरूम को जीने के नीचे बनाया गया है।
\जिससे मकान में जगह को अच्छी तरह से इस्तेमाल किया जा सके। सामने की तरफ में बड़ा सा पोर्च का डिजाइन दिया गया है जहां पर आप अपनी गाड़ी आदि खड़ी कर सकते हैं या फिर यहां पर आप दोपहर के समय में बैठक बना सकते हैं।
मकान के बाहर के फर्श पर ग्रेनाइट का प्रयोग किया गया है आप चाहे तो मार्बल भी लगा सकते हैं और अंदर की तरफ में तिल लगाई गई हैं जो देखने में काफी सुंदर है आप सेरेमिक टाइल या फिर पॉर्सिलेन टाइल्स भी लगवा सकते हैं।
डबल मंजिल मकान का एलिवेशन
डबल मंजिल का मकान आपको अलग से रहने का एक और फ्लोर तो देता ही है और बनने के बाद मकान काफी खूबसूरत भी लगता है। मकान के फ्रंट एलिवेशन को और भी खूबसूरत बनाने के लिए आपके मकान में अच्छी और उच्च क्वालिटी की खिड़कियां लगवानी चाहिए।
यदि आपका अच्छा बजट है तो आप मॉडर्न रेलिंग और घर के सामने में वुडन वर्क भी करवा सकते हैं। वुडन वर्क काम से सामने की तरफ में बहुत अच्छे अच्छे डिजाइन बनाए जाते हैं। आप अपने मकान को और भी सुंदर बनाना चाहते हैं तो आपको पीवीसी पैनल या फिर फ्लोटेड पैनल का प्रयोग करना चाहिए।
दो मंजिला मकान की डिजाइन
गांव के हिसाब से बनाया गया यह दो मंजिला मकान का डिजाइन आपके पूरे गांव में देखने को नहीं मिलेगा। इस मकान को बनाने के लिए आपको लगभग 30 से 35 लख रुपए खर्च करना होगा यदि आप चाहते हैं कि आपके मकान बनाने में कम खर्च आए और कम बजट में आपका मकान बन जाए तो आपके मकान बनाने के लिए ऐसे मटेरियल का प्रयोग करना चाहिए जो टिकाऊ और सस्ते हो । जैसे कि आप लाल ईट की बजाय Fly Ash ईट या फिर ब्लॉक use कर सकते हैं इनका रेट लाल ईंट से कम होता है और यह अच्छी गुणवत्ता की होती हैं। प्लास्टर करने में पर भी इनमें कम प्लास्टर की खपत होती है।
दो मंजिला मकान की डिजाइन Photo
दो मंजिला मकान का नक्शा 20 by 40 house plan 3bhk 2 Story
2 Manjil makan ka naksha 24×36 sq.ft. कम बजट में बनाया गया गांव के लिए बेहतरीन मकान
दो मंजिल मकान का एलिवेशन 33 x 40 देखें गांव के लिए बेहतरीन मकान का नक्शा
अगर आपको Modern house design small ड्राइंग की pdf चाहिए तो आप हमे whatsapp कर सकते है यदि आप हमसे अपनी मनपसंद मकान का नक्शा बनवाना चाहते है तो भी आप हमें (7398460368) whatsapp message कर है
आप किसी भी प्रकार का डिजाइन बनवाना चाहते हैं आप हमें संपर्क कर सकते हैं हम आपके लिए आपके हिसाब से कोई भी 2D या 3D प्लान बना देंगे यह सर्विस हमारी paid है 50 % शुल्क पहले और 50 % शुल्क बाद में देना होगा इसके लिए आपको चार्ज देना होगा आप हमें कांटेक्ट करने के लिए हमारी ईमेल आईडी या हमारे व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज कर सकते हैं और अपनी सारी जानकारी भेज सकते हैं जो जो आपको एक मकान के अंदर चाहिए।
Our YouTube channel
Also read
Pingback: 19 x 45 house plan North Facing Single Floor - Small House Plane