65 गज के क्षेत्रफल में बनाया गया है Small Home Design in Village आपको बहुत ही पसंद आएगा वैसे तो गांव में बनने वाले मकान की बात करते ही हमारे दिमाग में सिर्फ एक ही छवि आती है, खपरैल या फिर झोपड़ी वाला मकान का डिजाइन परंतु अब वह समय नहीं रहा है। गांव में भी अच्छे डिजाइन वाले घर बनाए जा रहे हैं। अगर आप भी अपना गांव में मकान बनाने की सोच रहे हैं तो आप आज के नए जमाने के मकान के डिजाइन देखकर अपना भी मकान बना सकते हैं।
आज आपके सामने हम 20 * 30 फुट का ऐसा मकान का डिजाइन लेकर आए हैं। जिन्हें आप जिसे आप अपने गांव में बनवा सकते हैं यह मकान बनाने में आपका खर्चा भी काम आएगा और यह Small House Plan देखने में भी बहुत सुंदर लगेगा। अगर आप इस मकान की पूरी जानकारी लेना चाहते हैं। तो आप इसके डिजाइन को देखने के अलावा इस पूरे आर्टिकल को पढ़ सकते हैं क्योंकि इसमें इस मकान के बारे में सभी जानकारी लिखी हुई है।
20 * 30 Village Small House Plan
Small House Plan for Village का यह 2D नक्शा है जिसे आप यहां पर देख सकते हैं 20 x 30 का यह मकान जिसमें दो बेडरूम किचन लैट्रिंग बाथरुम बरामदा और इस सीढ़ियां बड़े ही अच्छे ढंग से बनाई गई हैं इस मकान में आपको किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं आएगी।
यदि आप एक सिंगल फैमिली हैं तो आप इस मकान के डिजाइन के अनुसार अपना मकान बना सकते हैं यदि आप दो भाई वाले मकान का डिजाइन चाहते हैं तो आप इस मकान के ऊपर एक मंजिल और बना सकते हैं।
हम आपको बताना चाहेंगे कि इस मकान में सभी बाहर की दीवारें 9 इंच की बनाई गई हैं और अंदर की सभी दीवारें 4 इंची की बनाई है। अगर आप भी अपने घर में कम जगह में एक अच्छा सा मकान बनाना चाहते हैं तो आप भी इस प्रकार से दीवारों की मोटाई रख सकते हैं। यदि आपके मकान के तीनों तरफ में मकान बने हुए हैं तो आप बाहर की दीवारों को भी 4 इंची की रख सकते हैं।
Village House Low Budget Single Floor House Design
Small Home Design in Village | Detail |
Plot Area | 20 x 30 |
Room | 2 Bedroom |
Bedroom 1 | 11′-” x 9′-5″ |
Bedroom 2 | 17′-8″ x 9′-6″ |
Kitchen | 5′-6″ x 5′-6″ |
L&B | 5′-6″ X 3′-6″ |
Stair | 5′-5″ x 9′-6″ |
Baranda | 9′-5″ x 11′-9″ |
Front Design of Small Home Design in Village
यह इस छोटे से गांव के मकान का फ्रंट एलिवेशन डिजाइन है मकान का यह डिजाइन इस प्रकार से रखा गया है जैसे कि यह कॉर्नर का मकान हो यदि आपका मकान रोड के कोने पर है तो आप इस प्रकार का डिजाइन रख सकते हैं।
मकान के फ्रंट एलिवेशन की बात करें तो नीचे आपको दोनों तरफ में खुला गेट मिल जाता है और सीडीओ की ममता की बात करें तो मंटी का डिजाइन में प्लास्टर और कांच का डिजाइन बनाया गया है जिससे मकान का एलिवेशन खूबसूरत लगता है।
और मकान के छत पर आप देख सकते हैं सामने में और साइड में रेलिंग का डिजाइन दिया गया है रेलिंग के डिजाइन के बीच-बीच में आपको पिलर खड़े दिखाई देंगे जो ईंटों से बनाए गए हैं इन पिलर के ऊपर प्लास्टर से पट्टी (Skarting) का डिजाइन बनाया गया है इस प्रकार का डिजाइन देने से मकान का फ्रंट एलिवेशन काफी खूबसूरत लगता है।
मकान के बाहर में आप देख सकते हैं छोटा सा हमने स्पेस दिया है जहां पर आप गमले छोटे पेड़ पौधे लगा सकते हैं जिससे मकान की शोभा और बढ़ जाती है, मकान को में रोड से 2 फुट उठाकर बनाया गया है, मकान के अंदर की बात करें तो पूरे फ्लोर पर यहां पर ग्रेनाइट पत्थर लगाया गया है।
Small Indian Village House Design
नीचे दिए गए Small Indian Village House Design फोटो में आप देख सकते हैं मकान का टॉप एलिवेशन किस प्रकार से रहने वाला है, मकान बनने के बाद आपकी छत कुछ इस प्रकार से दिखाई देगी मकान की छत पर आपको दो साइड में बाउंड्री वॉल देखने को मिलेगी और सामने में आपको रेलिंग का डिजाइन देखने को मिलेगा।
यदि आपको यह मकान का डिजाइन पसंद आता है तो आप इसकी सभी ड्राइंग डाउनलोड कर सकते हैं इस प्रकार के और village house design आपको यहां देखने को मिल जाएंगे यदि आप इस मकान के डिजाइन में कुछ फेर बदल करवाना चाहते हैं या कुछ नया plan बनवाना चाहते हैं तो आप हमें संपर्क भी कर सकते हैं।
10 Lakh House Plan in Village
आप इस मकान का पार्टीशन प्लान 3D में देख सकते हैं मकान के सभी कैमरे बनने के बाद आपका मकान कैसा दिखेगा यह छोटा सा गांव में बनने वाला मकान का डिजाइन है जिसमें पीछे की तरफ में एक separate बेडरूम बनाया गया है और दूसरे बेडरूम के लिए जगह open छोड़ी गई है।
इस खाली जगह में आप बेड और सोफे आदि रख सकते हैं इस एरिया को आप बेडरूम के साथ-साथ लिविंग रूम बनकर रह सकते हैं एक छोटे से घर को आपको इस प्रकार manage करना होता है कि आपको सभी प्रकार की सुविधा इसमें मिल पाए।
यदि आप इस मकान की बजट की बात करें तो यह मकान आपका 9 से 10 Lakh रुपए में आसानी से बन जाएगा, यह एक low budget small village house design है इस डिजाइन से idea लेकर आप भी अपना मकान कुछ इस प्रकार से बना सकते हैं, इस मकान को बनाने के लिए हमने इसमें उच्च मटेरियल के पदार्थ का प्रयोग किया है,
Low Cost Village House Design in India 2023 जो भी लोग कम बजट में या कम खर्चे में अपना घर बनाना चाहते हैं तो आप तो वह इस नक्शे के अनुसार अपना घर बना सकते हैं…
अगर आपको Modern house design small ड्राइंग की pdf चाहिए तो आप हमे whatsapp कर सकते है यदि आप हमसे अपनी मनपसंद मकान का नक्शा बनवाना चाहते है तो भी आप हमें (7398460368) whatsapp message कर है
आप किसी भी प्रकार का डिजाइन बनवाना चाहते हैं आप हमें संपर्क कर सकते हैं हम आपके लिए आपके हिसाब से कोई भी 2D या 3D प्लान बना देंगे यह सर्विस हमारी paid है 50 % शुल्क पहले और 50 % शुल्क बाद में देना होगा इसके लिए आपको चार्ज देना होगा आप हमें कांटेक्ट करने के लिए हमारी ईमेल आईडी या हमारे व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज कर सकते हैं और अपनी सारी जानकारी भेज सकते हैं जो जो आपको एक मकान के अंदर चाहिए।
Our YouTube channel
Also read
Pingback: छत के लिए डॉ फिक्सिट वॉटरप्रूफिंग का उपयोग कैसे करें - Small House Plane
Pingback: Niche Dukan Upar Makan Ka Naksha - Small House Plane