आज आपके लिए लेकर आये हैं 2000 वर्ग फुट में बना शानदार मकान का नक्शा। इस मकान का साइज 40 by 50 house plan है। मकान की सभी जानकारी आज आपको इस आर्टिकल के जरिये मिलने वाली है। मकान का फ्रंट एलिवेशन, साइड एलिवेशन टॉप एलिवेशन सभी 3d ड्राइंग आपको यहां देखने को मिलेगी। इस 40 by 50 house plan में आपको कितने कमरे मिलेंगे और क्या क्या सुविधाएं दी गयी है, सभी सम्पूर्ण जानकारी नीचे दी गयी है।
यदि आप भी गांव में रहते हैं और किसी आर्किटेक्चर के द्वारा अपना मकान का नक्शा नहीं बनवा सकते तो आज आपके यहां पर बहुत सारे गांव के हिसाब के मकान के नक्शे देखने को मिलेंगे। छोटे से लेकर बड़े सभी प्रकार के मकान के नक्शे यहां पर आपको देखने को मिल जाएंगे। एक मंजिल, दो मंजिल या ग्राउंड फ्लोर का डिजाइन 50 गज से लेकर 2000 गज तक सभी मकान के नक्शे यहां पर उपलब्ध हैं।
40*50 house plan with car parking
40 by 50 मकान का है 2D नक्शा है जिसमें आपको कार पार्किंग देखने को मिलती है। मकान की सभी डिटेल ड्राइंग में दी गई है सभी कमरों की लंबाई-चौड़ाई चित्र में दिखाया गया है। 2d मकान के नक्शे में आपको 4 बैडरूम देखने को मिलेंगे। दो बैडरूम को आगे बनाया गया है और 2 बैडरूम को पीछे की तरफ में बनाया गया है। मकान के बीच में आंगन रसोई टॉयलेट और सीढ़ियाँ बनाई गयी है। बाहर की तरफ में एक बड़ा लैट्रिन बाथरूम दिया गया है जिसे कोई भी व्यक्ति आसानी से प्रयोग कर सकता है।
2000 स्क्वायर फीट के इस मकान में आपको पार्किंग के साथ गार्डन एरिया भी देखने को मिलता है। उसे मकान को बेहद खूबसूरत और लग्जरी बनाया गया है इसमें लगने वाले सभी बिल्डिंग मटेरियल अच्छी क्वालिटी के हैं।
40*50 House First floor plan
यह मकान का फर्स्ट फ्लोर का नक्शा है फर्स्ट फ्लोर पर सभी कैमरे ग्राउंड फ्लोर की तरह ही बनाए गए हैं कर पार्किंग की जगह पर बड़ी से बालकनी बनाई गई है। जिसका प्रयोग आप किसी भी कार्य के लिए कर सकते हैं। यदि आप इस प्रकार के मकान के डिजाइन को सेक्टर एरिया में भी बनाना चाहते हैं तो यह बहुत ही अच्छा आईडिया रहेगा।
फर्स्ट फ्लोर के बालकनी का एरिया काफी लंबा चौड़ा है इस एरिया में आप गार्डनिंग भी कर सकते हैं और यहां पर आप बैठने के लिए सोफा टेबल या झूला भी लगा सकते हैं। अच्छा शहरों में इस प्रकार के मकान के डिजाइन देखने को मिलते हैं और बालकनी के एरिया में गार्डन देखने को मिलता है।
40 by 50 house plan north facing duplex house
40 by 50 house plan का यह 3D एलिवेशन प्लान है जिसमें आपको ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर देखने को मिलता है। फर्स्ट फ्लोर की छत का एलिवेशन यहां पर नहीं दिया गया है। यदि आप अपने मकान को सिर्फ एक मंजिल ही बनना चाहते हैं तो आप इस मकान के नक्शे के हिसाब से बना सकते हैं। 3D में मकान का नक्शा देखने में बेहद खूबसूरत लगता है जब भी आप अपने मकान का नक्शा बनवाए तो उसका 3D एलिवेशन जरूर तैयार करवा ले।
40*50 house front design
2000 स्क्वायर फीट का मकान का फ्रंट एलिवेशन है, इसके फ्रंट एलिवेशन को खूबसूरत बनाने के लिए सामने में इसका गार्डन एरिया, पार्किंग स्पेस, मकान की खिड़कियां और रेलिंग का डिज़ाइन है।
इस मकान की छत पर आपको बड़ा सा खाली स्पेस देखने को मिलेगा। जिसका इस्तेमाल आप सौर पैनल लगवाने के लिए कर सकते हैं। जो बिल्कुल केफायती रहेगा इतनी बड़ी छत पर अगर आप सोलर पैनल लगते हैं तो आपके घर में प्रयोग होने वाली बिजली पूरी तरीके से आप मुफ्त में उपयोग कर पाएंगे।
40×50 house plan 3d
यह मकान का 3D प्लान है जिसमें आप देख सकते हैं किस प्रकार से कमरों को बनाया गया है इस प्लान की मदद से आपको यह समझने में आसानी होगी कि सभी कैमरे बनने के बाद कैसे दिखेंगे यह सभी कमरों का टॉप व्यू प्लान है
इस प्लॉट की लंबाई 50 फुट और इसकी चौड़ाई 40 फीट है, जिसमें आपको बड़ा सा पार्किंग एरिया देखने को मिलता है और आगे पीछे में दो-दो बेडरूम बनाए गए हैं बीच में आपको लैट्रिंग बाथरुम जीना और किचन दिया गया है जैसा कि आप इस 3D ड्राइंग में देख पाएंगे।
40*50 house plan east facing 4bhk
40*50 house plan 4 bedroom pdf
2000 स्क्वायर फीट मकान के नक्शे की pdf ड्राइंग डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप यहां से कर सकते हैं यदि आप चाहते हैं कि और भी मकान के नक्शे के डिजाइन आपको मिले तो आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को भी ज्वाइन कर सकते हैं
19 x 45 house plan North Facing Single Floor लगभग 100 गज के क्षेत्र में बनाया गया है, इस मकान की लंबाई और चौड़ाई 19 और 46 है।
अगर आपको Modern house design small ड्राइंग की pdf चाहिए तो आप हमे whatsapp कर सकते है यदि आप हमसे अपनी मनपसंद मकान का नक्शा बनवाना चाहते है तो भी आप हमें (7398460368) whatsapp message कर सकते है।
आप किसी भी प्रकार का डिजाइन बनवाना चाहते हैं आप हमें संपर्क कर सकते हैं हम आपके लिए आपके हिसाब से कोई भी 2D या 3D प्लान बना देंगे यह सर्विस हमारी paid है 50 % शुल्क पहले और 50 % शुल्क बाद में देना होगा इसके लिए आपको चार्ज देना होगा आप हमें कांटेक्ट करने के लिए हमारी ईमेल आईडी या हमारे व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज कर सकते हैं और अपनी सारी जानकारी भेज सकते हैं जो जो आपको एक मकान के अंदर चाहिए।
Our YouTube channel
Also see design
- डबल मंजिल मकान का एलिवेशन | 2 Floor House Design
- दो मंजिला मकान की डिजाइन | 2 Manjil Makan ka Naksha 30×32
- 2 Manjil Makan Ka Design दो मंजिला मकान की डिजाइन
- 28 by 36 house plans 2bhk | 28*36 house design
- Best 2nd floor house design with balcony | 2nd floor house design front
CategoriesHouse Plans, Single Story House
Pingback: लोहा खिड़की ग्रिल डिजाइन फोटो | Iron Khidki Design 2023 - Small House Plane
Pingback: Small Kitchen Decorating Ideas On Budget - Small House Plane
Pingback: Gaon Ke Liye 2 Manjil ka Ghar ka Naksha | दो मंजिल के घर का डिज़ाइन - Small House Plane
Pingback: 40x40 house plan 4 bedroom: दो भाइयों के लिए एक बेहतरीन हाउस डिजाइन - Small House Plane