क्या आप भी (Single Floor House Design in Village ) गांव के लिए एक मंजिला मकान बनाने की सोच रहे हैं और मकान के लिए एक अच्छे नशे की तलाश है तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं, 30 बाई 36 के प्लॉट एरिया में सिंगल फ्लोर मकान का नक्शा। इस मकान के नक्शे में आपको बैडरूम किचन हॉल पार्किंग बरामदा लैट्रिंग बाथरुम सभी सुविधा देखने को मिलेंगे। हमने इस नक्शे को इस हिसाब से बनाया है कि आपके यहां पर जगह की बिल्कुल भी कमी नहीं पड़ेगी।
आज के इस सिंगल फ्लोर हाउस डिजाइन में आपको इस मकान की 2D 3D फ्रंट एलिवेशन साइड एलिवेशन सभी प्रकार की ड्राइंग देखने को मिलेंगे। अगर आप चाहे तो इन सभी ड्राइंग को डाउनलोड भी कर सकते हैं और यदि आप इस प्रकार की ड्राइंग बनवाना चाहते हैं तो आप हमसे संपर्क भी कर सकते हैं।
Single Floor House Design in Village 2D Plan
30 by 36 स्क्वायर फीट मकान का ही है 2D नक्शा है जिसे आप देख सकते हैं यहां पर मकान के सभी कमरों की संपूर्ण जानकारी दी हुई है यदि आप इस 2D ड्राइंग की मदद से अपना मकान बनाने की शुरुआत करते हैं तो आपको कोई भी परेशानी नहीं आएगी यहां पर सभी कमरों की लंबाई चौड़ाई दी गई है।
मकान के सामने में आपको पार्किंग बरामदा और सीढ़ियां देखने को मिल जाता है। आप मकान के में दरवाजे से जैसे ही अंदर आते हैं तो सामने में आपको किचन देखने को मिलेगा और आपकी लेफ्ट हैंड साइड पर किचन, बाथरूम दिया गया है और दोनों तरफ में आपको एक-एक बेडरूम देखने को मिलेगा । एक बेडरूम में हमने Attach लैट्रिन, बाथरूम दिया हुआ है जैसा कि आप 2D ड्राइंग में देख सकते हैं।
Single Floor Home Front Design
एक मंजिला मकान का यह 3D फ्रंट एलिवेशन है। फ्रंट एलिवेशन को काफी आकर्षक बनाया गया है और मॉडर्न लुक दिया गया है। इस मकान को आकर्षक और लग्जरी डिजाइन देने के लिए इसमें वुडन वर्क का प्रयोग किया गया है। इसमें हमने फ्लोटेड पैनल और पीवीसी शीट का प्रयोग किया हुआ है।आप चाहे तो इस प्रकार के वुडन वर्क अपने मकान के फ्रंट एलिवेशन के लिए करवा सकते हैं।
किसी भी मकान के फ्रंट एलिवेशन को बेहतर बनाने के लिए उसका कलर कॉन्बिनेशन भी अच्छा होना चाहिए। इसके कलर कॉन्बिनेशन के लिए हमने तीन रंगों का प्रयोग किया हुआ है जैसा कि आप 3D प्लान में देख पा रहे होंगे।
Village Single Floor Home Front Design 3d
यदि आप भी गांव में इस प्रकार का 3D एलिवेशन बनवेट हैं तो पूरे गांव में आपका मकान सबसे आकर्षक होने वाला है यह मकान का 3D टॉप व्यू प्लान है आप मकान के ऊपर छत का डिजाइन देख सकते हैं किस प्रकार से दिया गया है।
मकान के फ्रंट और टॉप को खूबसूरत बनाने के लिए सामने मोंटी के डिजाइन को खूबसूरत बनाने के लिए सामने में इसमें खिड़की और तिरछी लाइन का डिजाइन दिया गया है।
यदि आप एक सुंदर मकान बनाना चाहते हैं तो आपको अपने मकान में एक छोटा सा कार्ड या फिर मकान के बाहर पेड़ पौधे जरूर लगाने चाहिए। वास्तु के अनुसार मकान में पेड़ पौधे लगाना शुभ माना जाता है प्राचीन काल से ही भारतीय संस्कृति में तुलसी की पूजा की जाती है और तुलसी के पौधे को घर में लगाना भी शुभ माना जाता है।
Village house low budget | Single Floor House Design in Village
गांव के इस एक मंजिला मकान का ही है लेआउट प्लान है जिसकी मदद से आप समझ पाएंगे कि आपका मकान बनने के बाद किस प्रकार से दिखने वाला है। जैसा कि आप इस 3D प्लान में देख सकते हैं पीछे की तरफ में दो बेडरूम दिए गए हैं और उनके बीच में एक रसोई बनाई हुई है
बीच में आपको छोटी सी गैलरी देखने को मिल जाती है और एक बड़ा बाथरूम दिया गया है, मैन रोड से आप जैसे ही मकान के अंदर प्रवेश करते हैं तो आपको बरामदा और पार्किंग का स्पेस देखने को मिलेगा।
बाहर मकान के फ्रंट एलिवेशन को सुंदर बनाने के लिए 5 फुट की बाउंड्री वॉल दी हुई है और बाउंड्री वॉल पर प्लास्टर से डिजाइन बनाया गया है जिससे मकान का फ्रंट एलिवेशन काफी आकर्षक लगता है। बाउंड्री वॉल के बाहर आपको छोटा सा गार्डन स्पेस देखने को मिलेगा जहां पर आप अपने गमले आदि रख सकते हैं और वहां पर पौधे लगा सकते हैं।
20 by 45 ka Naksha Double story क्या आप भी अपना 20 by 45 फुट का दो मंजिल का मकान बनाने की सोच रहे हैं…
Top 10 Village Normal House Front Elevation Designs एक सुंदर मकान बनाने के लिए सिर्फ आर्किटेक्चर ही नहीं उसमें लगने वाले सभी खिड़की दरवाजे पेंट प्लास्टर सभी का डिजाइन मायने रखता है…
Low Cost Village House Design in India 2023 यदि आप गांव में रहते हैं तो यह नक्शा हमने गांव के हिसाब से ही बनाया हुआ है जो आप कम खर्चे में आसानी से…
अगर आपको 16 x 40 house plans ड्राइंग की pdf चाहिए तो आप हमे whatsapp कर सकते है यदि आप हमसे अपनी मनपसंद मकान का नक्शा बनवाना चाहते है तो भी आप हमें (7398460368) whatsapp message कर है
आप किसी भी प्रकार का डिजाइन बनवाना चाहते हैं आप हमें संपर्क कर सकते हैं हम आपके लिए आपके हिसाब से कोई भी 2D या 3D प्लान बना देंगे यह सर्विस हमारी paid है इसके लिए आपको चार्ज देना होगा आप हमें कांटेक्ट करने के लिए हमारी ईमेल आईडी या हमारे व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज कर सकते हैं और अपनी सारी जानकारी भेज सकते हैं जो जो आपको एक मकान के अंदर चाहिए।
Our YouTube channel
Also see design
Pingback: Small House Design Low Budget 5 to 10 Lakh - Small House Plane